In a certain code language, RAIN is written as 4678 and WET is written as 135, then how will ENTER be written in the same code language?
किसी विशेष कूट भाषा में, RAIN को 4678 लिखा जाता है और WET को 135 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ENTER को कैसे लिखा जाएगा ?
38534
35834
35384
38543
जिस प्रकार,
R → 4 तथा W → 1
A → 6 E → 3
I → 7 T→ 5
N → 8
उपर्युक्त अक्षरों के कोड का प्रयोग करने पर,
E → 3
N → 8
T → 5
E → 3
R → 4
= ENTER = 38534
Question 2:
The working system of jet engine depends on the conservation principle of which one of the following?
जेट इंजन की कार्य प्रणाली निम्न में से किस एक के संरक्षक सिद्धान्त पर निर्भर करती है ?
ऊर्जा / Energy
कोणीय संवेग / Angular momentum
द्रव्यमान / Mass
रेखीय संवेग / Linear momentum
जेट इंजन की कार्य प्रणाली 'रेखीय संवेग संरक्षण सिद्धांत' पर कार्य करता है। संवेग संरक्षण वह सिद्धांत है जिसके अनुसार यदि किसी निकाय पर कोई बाह्य बल कार्य न करे तो निकाय का कुल संवेग नियत रहता है ।
Question 3:
In which city of Uttar Pradesh, the prime accused Pandit Ram Prasad Bismil was hanged in the Kakori conspiracy case?
काकोरी षडयंत्र केस में, प्रधान आरोपी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को उत्तर प्रदेश के किस शहर में फाँसी दी गई थी ?
वाराणसी / Varanasi
कानपुर / Kanpur
लखनऊ / Lucknow
गोरखपुर / Gorakhpur
19 दिसम्बर 1927 को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल में 'काकोरी षड़यंत्र केस के आरोप में फाँसी दी गई थी। 9 अगस्त 1925 को हुए काकोरी षड़यंत्र के आरोप में रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र लाहिड़ी अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को फांसी दी गई थी। राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म 11 जून 1857 को शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने 'काकोरी कांड' का नाम बदलकर 'काकोरी ट्रेन एक्शन कर दिया है।
Question 4:
a
c
b
d
प्रत्येक अगली आकृति में प्रत्येक चिह्न एक-एक स्थान घड़ी की सुई की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस प्रकार का परिवर्तन आगे करने पर प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर विकल्प (d) में दी गई उत्तर आकृति प्राप्त होगी। अतः विकल्प (d) अभीष्ट उत्तर है।
Question 5:
Which one of the following statements is correct about a computer?
कंप्यूटर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
A computer is composed of only software / कंप्यूटर केवल सॉफ्टवेयर से बना होता है ।
An electronic device that stores, retrieves and processes data / यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो डेटा को संग्रहित, पुनः प्राप्त और संसाधित करता है।
A computer can organize all information on its own /
कंप्यूटर स्वयं सारी जानकारी व्यवस्थित कर सकता
A computer is composed of only hardware / कंप्यूटर केवल हार्डवेयर से बना होता है ।
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है जो डेटा को संग्रहित, पुनः प्राप्त और संसाधित करता है ।
Question 6:
Based on memory size and performance, which type of computer is known as a “Big Iron”?
मैमोरी आकार और प्रदर्शन के आधार पर, किस प्रकार के कम्प्यूटर को “बिग आयरन (Big iron)" के रूप में जाना जाता है?
Mini Computer / मिनी कम्प्यूटर
Micro Computer / माइक्रो कम्प्यूटर
Super Computer / सुपर कम्प्यूटर
Mainframe Computer / मेनफ्रेम मेनफ्रेम कम्प्यूटर
मेनफ्रेम कम्प्यूटर महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जैसे जनगणना, उद्योग एवं उपभोक्ता आँकड़े एंटरप्राइज संसाधन योजना और लेनदेन प्रसंस्करण जैसे थोक डेटा प्रोसेसिंग का कार्य करता है। इस प्रकार के कम्प्यूटर को बिग आयरन के रूप में जाना जाता है।
Question 7:
Which of the following is the basic function of computer?
निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का मूल कार्य है ?
स्टोरेज / Storage
इनपुट / Input
इनमें से सभी / None of these
प्रोसेसिंग / Processing
कम्प्यूटर के चार मूल कार्य होते हैं-
(1) इनपुट (2) स्टोरेज
(3) प्रोसेसिंग (4) आउटपुट
Question 8:
To enforce discipline, trucks are weighed at weighbridges and if they are overloaded, they are fined ₹6,000.
अनुशासन लागू करने के लिए, ट्रकों का तुलाचौकी पर वजन किया जाता है और यदि वे अतिभारित होते हैं, तो उन पर ₹6,000 का जुर्माना लगाया जाता है।
Conclusions: / निष्कर्ष:
I. The government wants to enforce safety rules so that they are strictly followed by truck owners.
I. ट्रक मालिकों द्वारा सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, इसलिए सरकार इसे लागू करना चाहती है।
II. The government does not understand the problems of truck owners.
II. सरकार ट्रक मालिकों की परेशानियाँ नहीं समझ रही है।
Only conclusion II is logical.
केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।
Only conclusion I is logical.
केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है।
Both conclusions are logical.
दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत हैं।
No conclusion is logical.
कोई निष्कर्ष तर्कसंगत नहीं है।
कथन के अनुसार केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है।
Question 9:
Dadri, Chunar, Churk and Dala all have factories producing-
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला, सभी में कारखाने हैं जो उत्पादित करते हैं -
कागज / paper
उर्वरक / Fertilizer
सीमेन्ट / Cement
चीनी / Sugar
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी में सीमेन्ट उत्पादन के कारखाने हैं। सम्प्रति उ. प्र. के मिर्जापुर जिले में स्थित कजराहट एवं रोहतास क्षेत्रों में उच्च श्रेणी का चूना पत्थर उपलब्ध है जो सीमेंट निर्माण का मुख्य तत्व है। सोनभद्र जिले में स्थित चुर्क तथा डाला सीमेंट फैक्ट्रियों के लिये चूना पत्थर इन्हीं स्थानों से उपलब्ध होता है ।
Question 10:
In _________ view of Microsoft PowerPoint the user can see only the text of the slides in the presentation.
माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वॉइंट के _________ दृश्य में उपयोगकर्ता प्रस्तुति में केवल स्लाइड्स का टेक्स्ट देख सकता है।
ऑउटलाइन / Outline
स्लाइड शो / Slide show
नार्मल / Normal
स्लाइड सॉर्टर / Slide sorter
जब हम माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वॉइंट पर कोई प्रेजेंटेशन बनाते है तो प्रेजेंटेशन के लिए आउटलाइन या स्टोरी बोर्ड बनाने के लिए आउटलाइन व्यू का उपयोग करते है। यह आपकी स्लाइड्स पर केवल टेक्स्ट प्रदर्शित करता है, न कि चित्र या अन्य ग्राफिकल आइटम।