UP Police Computer Operator (16 June 2024)
Question 1:
Which Novell NetWare Utility Program allows one to recover deleted files from network drives only?
कौन-सा नोवेल नेटवेयर यूटिलिटी प्रोगाम केवल नेटवर्क ड्राइव से हटाई गई फाइलों को पुनर्प्राप्त करने की अनुमति देता है?
Question 2:
Which shortcut key is used to enter the current time and date in a document created using Notepad?
नोटपैड का प्रयोग करके बनाये गए प्रलेख में वर्तमान समय और दिनांक प्रविष्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
Question 3:
Which company manufactured the first microprocessor 4004?
पहला माइक्रोप्रोसेसर 4004 किस कंपनी द्वारा बनाया गया ?
Question 4:
All 50 students of a class are standing in a straight line facing north. Rakesh is standing at 17th position from the right end, while Kamlesh is standing at 22nd position from the left end. How many students are standing between Rakesh and Kamlesh?
किसी कक्षा के सभी 50 छात्र, एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं। राकेश, दाएं सिरे से 17वें स्थान पर खड़ा है, जबकि कमलेश बाएं सिरे से 22 वें स्थान पर खड़ा है। राकेश और कमलेश के बीच कितने छात्र खड़े हैं?
Question 5:
India's most powerful supercomputer 'Pratyush' has been installed at IITM (Indian Institute of Tropical Meteorology) _________.
भारत का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर प्रत्यूष' IITM (भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान) _________ में स्थापित किया गया है।
Question 6:
What is a program or set of electronic instructions called that tells the computer what to do?
प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक निर्देर्शो के सेट को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
Question 7:
From which article of the Indian Constitution has the Supreme Court derived the right to livelihood, right to privacy, right to dignity and right to hearing?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से उच्चतम न्यायालय ने जीविका का अधिकार निजता क अधिकार, सम्मान का अधिकार एवं सुनवाई का अधिकार निकाले हैं?
Question 8:
Which one of the following pairs is not correctly matched?
निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) ब्लीचिंग पाउडर - कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
Bleaching Powder Calcium Oxychloride
(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस - कैल्शियम बाइकार्बोनेट
Plaster of Paris Calcium Bicarbonate
(c) वॉशिंग पाउडर - सोडियम कार्बोनेट
Washing Powder Sodium Carbonate
(d) बेकिंग सोडा - सोडियम बाइकार्बोनेट
Baking Soda Sodium Bicarbonate
Question 9:
Based on memory size and performance, which type of computer is known as a "Big Iron"?
मैमोरी आकार और प्रदर्शन के आधार पर, किस प्रकार के कम्प्यूटर को "बिग आयरन (Big iron)" के रूप में जाना जाता है?
Question 10:
Select the option in which the given letters when placed in the same order from left to right in the blank spaces of the letter series given below will complete the series.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।
_ TU _ RT _ S _ _ W S R T X _