वर्ड में डिफ़ाल्ट जूस का स्तर कितने पर सेट रहता है-
125%
100%
1%
0%
MS Word में डिफॉल्ट जूम का स्तर 100 प्रतिशत होता है आवश्यकता अनुसार इसे बदला जा सकता है।
Question 2:
Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवीं संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।
6 : 33 :: 11 : 58 :: 18 : ?
93
98
150
105
जिस प्रकार,
6 × 5 + 3 = 33
तथा
11 × 5 + 3 = 58
उसी प्रकार,
18 × 5 + 3 = 93
अतः ? = 93
Question 3:
In a certain language:
'Stairs going up' means QEW ADS ZCX
'How many stairs' means PIO LJK ADS
'He is going' means QEW RYT FHG
Which of the given options means 'up'?
एक विशिष्ट भाषा में:
'Stairs going up'का अर्थ QEW ADS ZCX है
'How many stairs' का अर्थ PIO LJK ADS है
'He is going' का अर्थ QEW RYT FHG है
दिए गए विकल्पों में से किसका अर्थ 'up' है ?
QEW
LJK
ZCX
ADS
Question 4:
Which of the following is not word processing software?
निम्न में से कौन सा वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (word processing software) नहीं है?
MS-Word / एमएस-वर्ड
WordPad / वर्डपैड
Notepad / नोटपैड
MS-Excel / एमएस-एक्सेल
एक वर्ड प्रोसेसर (word processor) एक उपकरण या कंप्यूटर प्रोग्राम है जो अक्सर कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ इनपुट (input), संपादन (editing), स्वरूपण (formatting) और टेक्स्ट (text) के आउटपुट (output) प्रदान करता है। उदाहरण- वर्डपैड (wordpad), माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (microsoft word ), लोटस वर्ड प्रो ( lotus word pro), नोटपैड (notepad), कोरल वर्डपरफेक्ट (Corel WordPerfect) और गूगल डॉक्स (Google Docs) (online and free) ।
Question 5:
Dadri, Chunar, Churk and Dala all have factories producing-
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला, सभी में कारखाने हैं जो उत्पादित करते हैं -
उर्वरक / Fertilizer
चीनी / Sugar
सीमेन्ट / Cement
कागज / paper
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी में सीमेन्ट उत्पादन के कारखाने हैं। सम्प्रति उ. प्र. के मिर्जापुर जिले में स्थित कजराहट एवं रोहतास क्षेत्रों में उच्च श्रेणी का चूना पत्थर उपलब्ध है जो सीमेंट निर्माण का मुख्य तत्व है। सोनभद्र जिले में स्थित चुर्क तथा डाला सीमेंट फैक्ट्रियों के लिये चूना पत्थर इन्हीं स्थानों से उपलब्ध होता है ।
Question 6:
Which of the following is used for paste command in computer keyboard?
कंप्यूटर की-बोर्ड में पेस्ट कमांड के लिए निम्नलिखि में से कौन सा शॉर्टकट उपयोग होता है ?
CTRL + E
CTRL + Z
CTRL + C
CTRL + V
कम्प्यूटर कीबोर्ड में उपयोग किये गये शॉर्टकट निम्नलिखित है।
शॉर्टकट विवरण
Ctrl + N - एक नई फाइल बनाना
Ctrl + 0 - चयनित फाइल को खोलना
Ctrl + S - चयनित फाइल को सुरक्षित करना
Ctrl + S - चयनित टेक्स्ट को कट करने के
Question 7:
Which Novell NetWare Utility Program allows one to recover deleted files from network drives only?
कौन-सा नोवेल नेटवेयर यूटिलिटी प्रोगाम केवल नेटवर्क ड्राइव से हटाई गई फाइलों को पुनर्प्राप्त करने की अनुमति देता है?
Map / मैप
Capture / कैप्चर
Salvage / साल्वेज
Filter / फिटर
साल्वेज युटिलिटी OES फाइल सिस्टम से हटाई गई फाइलों और निर्देशिकाओं को पुनर्प्राप्त करने की अनुमति देता है ।
Question 8:
Which of the following is a part of a central processing unit?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का एक हिस्सा है?
माउस / Mouse
प्रिंटर / Printer
की-बोर्ड / Keyboard
ए. एल. यू. / ALU
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit- CPU) को हार्डवेयर की दृष्टि से तीन मुख्य भागों में बाटा जा सकता है-
(i) कंट्रोल यूनिट
(ii) मेमोरी रजिस्टर
(iii) एरिथमैटिक लॉजिक यूनिट (ALU)
ALU डाटा प्रोसेसिंग का वास्तविक कार्य करता है । यह डाटा पर कंट्रोल यूनिट से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी प्रकार की गणितीय तथा तार्किक कार्यवाहियाँ करता हैं।
Question 9:
In which city of Uttar Pradesh, the prime accused Pandit Ram Prasad Bismil was hanged in the Kakori conspiracy case?
काकोरी षडयंत्र केस में, प्रधान आरोपी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को उत्तर प्रदेश के किस शहर में फाँसी दी गई थी ?
कानपुर / Kanpur
लखनऊ / Lucknow
वाराणसी / Varanasi
गोरखपुर / Gorakhpur
19 दिसम्बर 1927 को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल में 'काकोरी षड़यंत्र केस के आरोप में फाँसी दी गई थी। 9 अगस्त 1925 को हुए काकोरी षड़यंत्र के आरोप में रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र लाहिड़ी अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को फांसी दी गई थी। राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म 11 जून 1857 को शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने 'काकोरी कांड' का नाम बदलकर 'काकोरी ट्रेन एक्शन कर दिया है।
Question 10:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following number series.
उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित संख्या श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।