Which of the following keyboard shortcuts is used to activate a browser tab to the left of the current tab in Chrome browser?
निम्नलिखित में से कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट (shortcut key) का उपयोग क्रोम ब्राउज़र (chrome browser) में करंट (current) टैब के बायीं ओर एक ब्राउज़र टैब (browser tab) को सक्रिय (active) करने के लिए किया जाता है?
Alt + Page down
Ctrl + Page up
Alt + Left arrow
Ctrl + Right arrow
Ctrl + Page up - यह कर्सर (cursor) को पिछले पृष्ठ के शीर्ष पर ले जाता है। Ctrl + Right arrow key- एक शब्द को दाईं (right) ओर ले जाता है। Alt + Left arrow - यह अंतिम कॉलम (column) में चला जाता है। Alt + Page down- इसका उपयोग एक स्क्रीन (screen) को नीचे ले जाने के लिए किया जाता है।
Question 2:
Which of the following was acquired by Facebook in 2014?
निम्नलिखित में से किसे 2014 में फेसबुक द्वारा अधिग्रहित किया गया था?
नोवी / Novi
ओकुलस / Oculus
इंस्टाग्राम / Instagram
बीबीएम / BBM
'ओकुलस' को वर्ष 2014 में फेसबुक द्वारा अधिग्रहित किया गया था। इसकी स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। इसे ओकुलस रिफ्ट प्रोड्क्स के लिए जाना जाता है। वर्तमान में इंस्टाग्राम का भी फेसबुक द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया
Question 3:
Red light is used to signal danger because
खतरे के संकेत के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि
इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है / Its dispersion is least
यह आँखों के लिए आरामदायक है । / It is comfortable for the eyes.
वायु में इसका पूर्ण आन्तरिक परावर्तन हो सकता है। / It can have total internal reflection in air.
इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है। / It has the least chemical effect.
खतरे के संकेत के लिए लाल रंग के प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है तथा लाल रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य अर्थात तरंग की लम्बाई अन्य रंगों की अपेक्षा सबसे अधिक होती है, इस कारण यह दूर से दिखाई पड़ जाता है। तरंगदैर्ध्य तथा प्रकीर्णन में प्रतिलोमानुपाती संबंध होता है।
Question 4:
Who among the following successors of Shivaji was given the title of 'Honest' by Aurangzeb?
शिवाजी के निम्नलिखित उत्तराधिकारियों में से किसे औरंगजेब ने 'ईमानदार' की उपाधि दी थी ?
ताराबाई Tarabai
शाहू / Shahu
उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
राजाराम / Rajaram
व्याख्या : मराठों को नियंत्रण में लाने के औरंगजेब के सारे प्रयत्न विफल रहे। राजाराम की पत्नी ताराबाई ने कोहराम मचाया हुआ था, उसका नेतृत्व और सैनिक संगठन देखकर औरंगजेब ने उसे 'ईमानदार' मराठा नेत्री कहा था।
Question 5:
In computer hardware, the actual –
कम्प्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक -
दोनों मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट / Both main memory and control unit
कन्ट्रोल यूनिट / Control Unit
इनमें से कोई नहीं / None of these
मेन मेमोरी / Main memory
कम्प्यूटर हार्डवेयर में मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट होते है । कम्प्यूटर मशीन का वह भौतिक भाग जिसे हम छू सकते है हार्डवेयर कहलाता है, जैसे- कीबोर्ड, माउस, मानीटर आदि ।
Question 6:
Select the option that has the same relationship with the fifth letter-cluster as the second letter-cluster has with the first letter-cluster, and the fourth letter-cluster has with the third letter-cluster.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवें अक्षर- समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर समूह का पहले अक्षर-समूह से है, और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।
LETTER : RETTEL :: OPTION : NOITPO :: SELECT : ?
ECTLCE
TCELES
TECLEC
CETLEC
Question 7:
In Microsoft PowerPoint 2016, _________ contains the formatting, positioning, and place holder boxes for all content that appears on a slide.
Microsoft PowerPoint 2016 में, _________ में स्लाइड पर दिखाई देने वाली सभी सामग्रियों के लिए फॉर्मेटिंग, पोजीशनिंग और प्लेस होल्डर बॉक्स निहित होते है।
स्लाइड लेआउट / Slide layout
स्लाइड फॉर्मेट / Slide format
स्लाइड मास्टर / Slide Master
आउटलाइन व्यू / Outline view
माइक्रोसाफ्ट पॉवरप्वाइंट 2016 में स्लाइड मास्टर में स्लाइड पर दिखाई देने वाली सभी सामग्रियों के लिए फॉर्मेटिंग, पोजीशनिंग और प्लेसहोल्डर बॉक्स निहित होते हैं ।
Question 8:
From which article of the Indian Constitution has the Supreme Court derived the right to livelihood, right to privacy, right to dignity and right to hearing?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से उच्चतम न्यायालय ने जीविका का अधिकार निजता क अधिकार, सम्मान का अधिकार एवं सुनवाई का अधिकार निकाले हैं?
अनुच्छेद 21 / Article 21
अनुच्छेद 20 / Article 20
अनुच्छेद 19 / Article 19
अनुच्छेद 22 / Article 22
उच्चतम न्यायालय ने मेनका मामले में अपने फैसले को दोबारा स्थापित किया। इसमें अनुच्छेद 21 के भाग के रूप निम्नलिखित अधिकारों की घोषणा की :-
• मानवीय प्रतिष्ठा के साथ जीने का अधिकार ।
• जीवन रक्षा का अधिकार
• निजता का अधिकार
• निःशुल्क कानूनी सहायता का अधिकार
• आश्रय का अधिकार
• स्वास्थ्य का अधिकार आदि है ।
Question 9:
What is the raw throughput of USB 2.0. technology?
USB 2.0 तकनीक का रॉ थ्रूपुट क्या है?
200 Mbps
12 Mbps
400 Mbps
480 Mbps
USB 2.0 की अधिकतम सिग्नलिंग दर 480 Mbps (उच्च गति या उच्च बैंडविड्थ) है ।
Question 10:
For which purpose India's fastest and the first multi-Peta Flops super computer 'Pratyush' used.
भारत के सबसे युवा एवं पहले मल्टी- पेटाफ्लॉप्स (multi-Peta Flops) सुपर कंप्यूटर 'प्रत्यूष' का प्रयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाता है?
Pharmaceutical development / फार्मास्यूटिकल विकास
Scientific data processing / वैज्ञानिक डेटा के प्रसंस्करण
Seismic data analysis / भूकंपीय आंकड़ों के विश्लेषण
Weather forecasting / मौसम के पूर्वानुमान
‘प्रत्यूष' सुपर कम्प्यूटर को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी की तरफ से मौसम की जानकारी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह भारत का दूसरा सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर है । प्रत्यूष को दुनिया के 500 सुपर कम्प्यूटरों में 6वीं रैंक प्राप्त हुई है। वही भारत का सबसे तेज कम्प्यूटर 'परम सिद्धि' है। जिसको 78वीं रैंक प्राप्त हुआ है। जापान के 'फुगाकू' को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।