If in the number 265367856, 6 and 5 are replaced by 3 and 9 respectively, then what will be the sum of the 1st and 5th digits (counted from the left) in the new number thus formed?
यदि संख्या 265367856 में, 6 और 5 को क्रमशः 3 और 9 से बदल दिया जाए, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में पहले और 5 वें अंक (बाएं से गिनने पर ) का योग क्या होगा ?
8
17
13
5
संख्या = 265367856
संख्या 6 और 5 को क्रमशः 3 व 9 से बदलने पर प्राप्त संख्या 239337893
अब संख्या का (प्रथम अंक + पाँचवाँ अंक) योग
→ 2 + 3 = 5
Question 2:
A clock is placed on a horizontal table. At 3 pm the minute hand was pointing towards north. At 3:40 pm the minute hand will be pointing towards-
एक क्षैतिज मेज पर एक घड़ी रखी गई है। दोपहर 3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा की ओर थी। दोपहर 3:40 बजे मिनट की सुई कौन सी दिशा की ओर
होगी-
दक्षिण - पूर्व
पश्चिम के 60° दक्षिण
दक्षिण-पश्चिम
दक्षिण के 60° पश्चिम
3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा में है तब घण्टे वाली सुई पूर्व दिशा में होगी।
3:40 बजे मिनट और घंटे वाली सुई के बीच का कोण = 120°
अतः 9 बजे घंटे वाली सुई पश्चिम दिशा में होगी अतः पश्चिम और दक्षिण के बीच 90° का अन्तर होगा । (90° – 30) अत: यह दक्षिण + 60° होगा।
अतः दक्षिण के 60° पश्चिम दिशा में होगी ।
Question 3:
In Microsoft PowerPoint 2016, _________ contains the formatting, positioning, and place holder boxes for all content that appears on a slide.
Microsoft PowerPoint 2016 में, _________ में स्लाइड पर दिखाई देने वाली सभी सामग्रियों के लिए फॉर्मेटिंग, पोजीशनिंग और प्लेस होल्डर बॉक्स निहित होते है।
स्लाइड लेआउट / Slide layout
आउटलाइन व्यू / Outline view
स्लाइड मास्टर / Slide Master
स्लाइड फॉर्मेट / Slide format
माइक्रोसाफ्ट पॉवरप्वाइंट 2016 में स्लाइड मास्टर में स्लाइड पर दिखाई देने वाली सभी सामग्रियों के लिए फॉर्मेटिंग, पोजीशनिंग और प्लेसहोल्डर बॉक्स निहित होते हैं ।
Question 4:
Verification of login name and password on a computer is known as?
कंप्यूटर पर लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन को किस रूप में जाना जाता है?
अभिनिर्धारण / Identification
अभिगम्यता / Accessibility
समक्रमण / Synchronization
प्रमाणीकरण / Authentication
लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन की प्रक्रिया को प्रमाणीकरण के रूप में जाना जाता है। प्रमाणीकरण (authentication) उपयोगकर्ता की पहचान को पहचानने की प्रक्रिया है, प्रदान किए गए क्रेडेंशियल की तुलना किसी स्थानीय ऑपरेटिंग सिस्टम पर या किसी प्रमाणीकरण सर्वर के भीतर अधिकृत उपयोगकर्ता की जानकारी के डेटाबेस में मौजूद डेटा से की जाती है।
Question 5:
When you open an MS Word document, the 'Save Document' option allows you to:
जब आप एक एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट खोलते हैं, तो ' डॉक्यूमेंट सुरक्षित करें' विकल्प आपको निम्न की अनुमति देता है:
यह नियंत्रित करें कि लोग फाइल में किस प्रकार के परिवर्तन कर सकते हैं / Control what types of changes people can make to the file
डॉक्यूमेंट गुणों और फाइल के लेखक का नाम नियंत्रित करें / Control document properties and file author name
उस फोल्डर को नियंत्रित करें जिसमें फाइल सहेजी गई है / Control the folder in which the file is saved
फाइल के संस्करणों को नियंत्रित करें / Control versions of files
आप किसी डॉक्यूमेंट को केवल पढ़ने के लिए चिन्हित कर सकते हैं और फिर भी चयनित भागों में परिवर्तन की अनुमति दे सकते हैं। आप इन अप्रतिबंधित भागों को डॉक्यूमेंट खोलने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध करा सकते हैं या आप विशिष्ट व्यक्तियों को अनुमति दे सकते हैं ताकि केवल वे ही डॉक्यूमेंट के अप्रतिबंधित भागों को बदल सकें।
Question 6:
Which of the following is the main electronic component of the third generation computer?
निम्नलिखित में से कौन तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है?
समेकित परिपथ / Integrated circuit
प्रकाशीय तन्तु / Optical Fiber
इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब / Electronic tube
ट्रान्जिस्टर / Transistor
समेकित परिपथ तीसरी पीढ़ी के संगणक का मुख्य इलेक्ट्रानिक अवयव है। यह एक सूक्ष्म इलेक्ट्रानिक सर्किट है 1958 में इसके आविष्कार के बाद कम्प्यूटरों में यह ट्रांजिस्टर के स्थान पर प्रयुक्त होने लगा। जिसके कारण ही आधुनिक कम्प्यूटरों में लघु-रूपकरण संभव हो सका ।
Question 7:
Which of the following is not a valid way to delete the contents of a cell in Microsoft Excel?
निम्न में से कौन-सा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल की कंटेंट को हटाने का वैध तरीका नहीं है?
सेल का चयन करें और डिलीट 'की' प्रेस करें। / Select the cell and press 'Delete' key.
सेल पर राइट क्लिक करें और remove चुनें / Right click on the cell and select Delete
सेल का चयन करें और बैक स्पेस 'की' प्रेस करें। / Select the cell and press Backspace key.
सेल पर राइट क्लिक करें और कंटेंट चुनें। / Right click on the cell and select Cells.
विकल्प (c) के सिवाय अन्य सभी कथनों के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल कंटेंट को हटाया जा सकता है ।
Question 8:
Verification of login name and password on a computer is known as?
कंप्यूटर पर लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन को किस रूप में जाना जाता है?
अभिगम्यता / Accessibility
अभिनिर्धारण / Identification
समक्रमण / Synchronization
प्रमाणीकरण / Authentication
लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन की प्रक्रिया को प्रमाणीकरण के रूप में जाना जाता है। प्रमाणीकरण (authentication) उपयोगकर्ता की पहचान को पहचानने की प्रक्रिया है, प्रदान किए गए क्रेडेंशियल की तुलना किसी स्थानीय ऑपरेटिंग सिस्टम पर या किसी प्रमाणीकरण सर्वर के भीतर अधिकृत उपयोगकर्ता की जानकारी के डेटाबेस में मौजूद डेटा से की जाती है।
Question 9:
What is the default juice level set in Word?
वर्ड में डिफ़ाल्ट जूस का स्तर कितने पर सेट रहता है-
0%
100%
1%
125%
MS Word में डिफॉल्ट जूम का स्तर 100 प्रतिशत होता है आवश्यकता अनुसार इसे बदला जा सकता है।
Question 10:
What is Window Explorer?
विंडो एक्सप्लोरर क्या है?
एक फाइल मैनेजर / A File Manager
एक ड्राइव्स / A Drive
एक वेब ब्राउजर / A Web Browser
एक पीसी / A PC
विंडोज एक्सप्लोरर एक ग्राफिकल फाइल मैनेजर है जो कम्प्यूटर में स्थित ड्राइव्स फोल्डर्स और फाइल का हिरार्किकल स्ट्रक्चर प्रदर्शित करता है तथा कम्प्यूटर में ड्राइव्स लैटर्स के रूप में मैप की गई नेटवर्क ड्राइव्स को भी प्रदर्शित करता है। इसका प्रयोग करके हम फाइल और फोल्डर्स को कॉपी, मूव, रिनेम और सर्च कर सकते है । इसके द्वारा हम किसी भी फाइल को मिटाने, कॉपी करने, फ्लॉपी फॉर्मेट करने आदि का कार्य भी कर सकते है । यह एक यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के रूप में कार्य करता है ।