भारत में गरीबी का आंकलन किसके द्वारा किया जाता हैं?
राष्ट्रीय गरीबी आयोग / National Poverty Commission
राष्ट्रीय योजना आयोग / National Planning Commission
नीति आयोग का कार्यदल / Working Group of NITI Aayog
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग / National Statistical Commission
उत्तर- (c)
भारत में गरीबी आंकलन (राष्ट्रीय एवं राज्यवार गरीबी अनुमान) नीति आयोग द्वारा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) द्वारा किए गये उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षणों के आधार पर देश में गरीबी के स्तर का अनुमान लगाता है। वर्ष 2015 में योजना आयोग का स्थान नीति आयोग ने ले लिया।
Question 2:
Which of the following places receives the least rainfall during the south-west monsoon period?
दक्षिण - पश्चिम मानसून काल में निम्नलिखित स्थानों में से सबसे कम वर्षा कहाँ होती है?
कोलकाता / Kolkata
मंगलौर / Mangalore
चेन्नई / Chennai
दिल्ली / Delhi
व्याख्या : दक्षिण-पश्चिमी मानसून काल में चेन्नई सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है। यह महानगर उत्तरी पूर्वी मानसूनी हवाओं से अपनी अधिकांश वर्षा अक्टूबर से दिसम्बर के मध्य लौटते हुए मानसन से प्राप्त करता है।
Question 3:
Which of the following is not a series of supercomputers developed by Indian scientists?
निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परम (PARAM) की श्रृंखला नहीं है?
परम मित्र / Param Mitra
परम 8600 / Param 8600
परम ब्रह्म / Param Brahma
परम 8000 / Param 8000
परम मित्र सुपर कंप्यूटर नही है जबकि परम - 8000, परम ब्रह्म, परम- 8600, परम युवा, परम ईशान, परम पद्मा, एवं परम सिद्धि आदि परम श्रृंखला के सुपर कम्प्यूटर है। परम श्रृंखला के कम्प्यूटर का विकास सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (प्रगत संगणन विकास केंद्र ) द्वारा किया गया है।
Question 4:
Which of the following is not an underline option available in the font tab of the format cell dialog box in MS Excel?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अंडरलाइन (underline) विकल्प नहीं है जो MS Excel में फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स (format cell dialog box) के फॉन्ट टैब (font tab) में उपलब्ध है?
Double / डबल
Single Accounting / सिंगल एकाउंटिंग
Double Accounting / डबल एकाउंटिंग
Triple/ ट्रिपल
एक्सेल का अकाउंटिंग फॉर्मेट Sol.(a) (Accounting format of excel) एकाउंटेंट (accountant) के लिए डिज़ाइन (design) किया गया था, और यह adjacent column में नॉन टचिंग सिंगल (non-touching single) और डबल अंडरलाइन (double underline) करने की अनुमति देता है। स्टैण्डर्ड डबल अंडरलाइन (standard double underline) एक सेल में एक्सेल का अकाउंटिंग फॉर्मेट Sol.(a) (Accounting format of excel) एकाउंटेंट (accountant) के लिए डिज़ाइन (design) किया गया था, और यह adjacent column में नॉन टचिंग सिंगल (non-touching single) और डबल अंडरलाइन (double underline) करने की अनुमति देता है।
Question 5:
Where did President Draupadi Murmu recently inaugurate the annual Tribal-Adi Mahotsav ?
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वार्षिक जनजातीय - आदि महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया?
नई दिल्ली / New Delhi
कोलकाता / Kollata
मुंबई / Mumbai
चेन्नई / Channai
नई दिल्ली
आदि महोत्सव जनजातीय संस्कृति और विरासत का अनूठा संगम है।
एक हजार से अधिक कारीगरों ने इस महोत्सव में हिस्सा लिया ।
भारत की जनजातीय विरासत की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में ट्राइफेड द्वारा आदि महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।
Question 6:
In a certain language:
'Stairs going up' means QEW ADS ZCX
'How many stairs' means PIO LJK ADS
'He is going' means QEW RYT FHG
Which of the given options means 'up'?
एक विशिष्ट भाषा में:
'Stairs going up'का अर्थ QEW ADS ZCX है
'How many stairs' का अर्थ PIO LJK ADS है
'He is going' का अर्थ QEW RYT FHG है
दिए गए विकल्पों में से किसका अर्थ 'up' है ?
ADS
ZCX
LJK
QEW
Question 7:
Eight persons P, Q, R, S, T, U, V and W are going to their respective destinations Delhi, Mumbai, Chennai, Hyderabad, Goa, Panaji, Punjab and UP (not necessarily in the same order). No two persons have the same destination. R is going to Goa. Not to Delhi, Mumbai or Punjab. S and T are going to UP and Panaji respectively. P and Q are not going to Punjab or Mumbai. U is not going to Delhi or Mumbai.
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V तथा W अपने-अपने गंतव्य स्थान दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, पणजी, पंजाब तथा यूपी जा रहे हैं ( जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो)। कोई भी दो व्यक्तियों का गंतव्य स्थान समान नहीं है। R गोवा जा रहा है। दिल्ली, मुंबई या पंजाब नहीं जा रहा है। S तथा T क्रमशः यूपी तथा पणजी जा रहे हैं। P तथा Q पंजाब या मुंबई नहीं जा रहे हैं। U दिल्ली या मुंबई नहीं जा रहा है।
Which of the following combinations is definitely correct?
निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित रूप से सही है?
W - मुंबई
W- दिल्ली
Q- दिल्ली
P - दिल्ली
Question 8:
India's most powerful supercomputer 'Pratyush' has been installed at IITM (Indian Institute of Tropical Meteorology) _________.
भारत का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर प्रत्यूष' IITM (भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान) _________ में स्थापित किया गया है।
पुणे / Pune
हैदराबाद / Hyderabad
कानपुर / Kanpur
रुड़की / Roorkee
भारत का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर 'प्रत्युष' IITM (भारतीय उष्ण कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान) पुणे में संस्थापित किया गया है। प्रत्यूष भारत का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है। इस सुपर कंप्यूटर की हाई परफार्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) क्षमता 6.8 पेटा फ्लॉप्स है, जो मात्र एक सेकेण्ड में कई अरब गणनायें कर सकता है। मिहिर भी एक सुपर कंप्यूटर है जो इसी संस्था द्वारा बनाया गया था ।
Question 9:
Which of the following is not a valid tool/component of Microsoft PowerPoint 2016?
निम्नलिखित में से कौन, माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट 2016 का मान्य टूल / कॉम्पोनेन्ट नहीं है?
फॉर्मेट पेंटर / Format painter
चार्ट / Chart
मेल मर्ज / Mail merge
फोटो एलबम / Photo Album
मेल मर्ज माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वॉइंट का मान्य टूल नहीं मेल मर्ज में एक फार्म लेटर से बड़े पैमाने पर मेलिंग के लिए मेल और लेटर मेलिंग लेबल का संयोजन होता है ।
मेल मर्ज आसान सुविधा है जो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल दोनों से डेटा शामिल करती है और आपको एक बार कई दस्तावेज बनाने की अनुमति देती है ।
Standard Video Graphics / स्टैण्डर्ड वीडियो ग्राफिक्स
Serial Viewable Graphics /सीरियल व्यूएबल ग्राफिक्स
Simple Visual Graphics / सिंपल विसुअल ग्राफिक्स
SVG (Scable Vector Graphics) XML पर आधारित वेक्टर इमेज फार्मेट है जो दो डाइमेन्शनल के लिए होता है और यह एनीमेशन में प्रयोग होता है, इसको w3c (World Wide Web Consortium) ने 1999 में बनाया था।