व्याख्या : विश्व गौरैया दिवस प्रत्येक वर्ष के 20 मार्च को मनाया जाता है जबकि 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस और 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है।
Question 2:
Where did President Draupadi Murmu recently inaugurate the annual Tribal-Adi Mahotsav ?
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वार्षिक जनजातीय - आदि महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया?
नई दिल्ली / New Delhi
कोलकाता / Kollata
चेन्नई / Channai
मुंबई / Mumbai
नई दिल्ली
आदि महोत्सव जनजातीय संस्कृति और विरासत का अनूठा संगम है।
एक हजार से अधिक कारीगरों ने इस महोत्सव में हिस्सा लिया ।
भारत की जनजातीय विरासत की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में ट्राइफेड द्वारा आदि महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।
Question 3:
Which one of the following pairs is not correctly matched?
निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) ब्लीचिंग पाउडर - कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
Bleaching Powder Calcium Oxychloride
(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस - कैल्शियम बाइकार्बोनेट
Plaster of Paris Calcium Bicarbonate
(c) वॉशिंग पाउडर - सोडियम कार्बोनेट
Washing Powder Sodium Carbonate
(d) बेकिंग सोडा - सोडियम बाइकार्बोनेट
Baking Soda Sodium Bicarbonate
d
b
c
a
सही सुमेलन है-
ब्लीचिंग पाउडर - कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
प्लास्टर ऑफ पेरिस - कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
वॉशिंग सोडा - सोडियम कार्बोनेट
बेकिंग सोडा - सोडियम बाइकार्बोनेट
अतः (b) सुमेलित नहीं है ।
Question 4:
b
c
d
a
प्रत्येक अगली आकृति में प्रत्येक चिह्न एक-एक स्थान घड़ी की सुई की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस प्रकार का परिवर्तन आगे करने पर प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर विकल्प (d) में दी गई उत्तर आकृति प्राप्त होगी। अतः विकल्प (d) अभीष्ट उत्तर है।
Question 5:
Recently in news, where is Wayanad Wildlife Sanctuary located?
हाल ही में चर्चा में रहा वायनाड वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित ?
कर्नाटक / Karnataka
तमिलनाडु / Tamil Nadu
केरल / Kerala
आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
केरल
क्यों चर्चा में रहा- हाल ही में आग से लगभग 100 हेक्टेयर जंगल नष्ट हो गया ।
यह नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है।
Question 6:
Which of the following basic operations is/are performed by a computer?
निम्नलिखित में से कौन-सा / से मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है/किये जाते हैं?
Storage and retrieval / संचय और पुनर्प्राप्ति
All of these / इनमें से सभी
Arithmetic operation / अंकगणितीय ऑपरेशन
Logical operation / तार्किक ऑपरेशन
अंकगणितीय ऑपरेशन, तार्किक ऑपरेशन तथा संचय और पुर्नप्राप्ति सभी मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किए जाते है ।
Question 7:
Which one of the following statements is correct about a computer?
कंप्यूटर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
An electronic device that stores, retrieves and processes data / यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो डेटा को संग्रहित, पुनः प्राप्त और संसाधित करता है।
A computer is composed of only software / कंप्यूटर केवल सॉफ्टवेयर से बना होता है ।
A computer can organize all information on its own /
कंप्यूटर स्वयं सारी जानकारी व्यवस्थित कर सकता
A computer is composed of only hardware / कंप्यूटर केवल हार्डवेयर से बना होता है ।
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है जो डेटा को संग्रहित, पुनः प्राप्त और संसाधित करता है ।
Question 8:
While giving advances to commercial banks, the Reserve Bank of India takes from the commercial banks-
वाणिज्य बैंकों को अग्रिम देते समय, भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंक से लेती है-
उधार दर / Lending rate
बैंक दर / Bank rate
इनमें से कोई नहीं / None of these
जमा दर / Deposit rate
व्याख्या : वाणिज्य बैंको को अग्रिम देते समय भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंकों से बैंक दर लेती है ।
बैंक दर वह दर है जिस पर देश का केन्द्रीय बैंक अपने सदस्य बैंकों की बिलों की पुर्नकटौती करता है अथवा प्रथम श्रेणी की प्रतिभूतियों की आड़ में उधार देता है ।
RBI Act, 1934 Section - 49 के अन्तर्गत बैंकदर को परिभाषित किया गया है- बैंक दर वह दर होती है जिस दर पर RBI बैंकों को उधार देती है । व्यापक अर्थों में यह साख की उपलब्धता एवं लागत दोनों को प्रभावित करती है, क्योंकि यह वह आधार निर्मित करती है जिस दर पर ऋणों की उपलब्धतायें निर्भर करती है।
Question 9:
4
5
2
6
Question 10:
From which article of the Indian Constitution has the Supreme Court derived the right to livelihood, right to privacy, right to dignity and right to hearing?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से उच्चतम न्यायालय ने जीविका का अधिकार निजता क अधिकार, सम्मान का अधिकार एवं सुनवाई का अधिकार निकाले हैं?
अनुच्छेद 21 / Article 21
अनुच्छेद 22 / Article 22
अनुच्छेद 19 / Article 19
अनुच्छेद 20 / Article 20
उच्चतम न्यायालय ने मेनका मामले में अपने फैसले को दोबारा स्थापित किया। इसमें अनुच्छेद 21 के भाग के रूप निम्नलिखित अधिकारों की घोषणा की :-