UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

The only session of the Indian National Congress, which was addressed by Mahatma Gandhi, was held in-

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन, जिसे महात्मा गांधी द्वारा संबोधित किया गया था, सम्पन्न हुआ था- 

  • अमरावती में / In Amravati

  • कराची में / In Karachi

  • नागपुर में / In Nagpur

  • बेलगाँव में / In Belgaum

Question 2:

While giving advances to commercial banks, the Reserve Bank of India takes from the commercial banks-

वाणिज्य बैंकों को अग्रिम देते समय, भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंक से लेती है- 

  • बैंक दर / Bank rate

  • जमा दर / Deposit rate

  • उधार दर / Lending rate

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

Question 3:

According to the 2011 census, which of the following states has the lowest population density?

सन् 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व न्यूनतम है? 

  • सिक्किम / Sikkim

  • मिजोरम / Mizoram

  • नागालैण्ड / Nagaland

  • अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

Question 4: UP Police Computer Operator (16 June 2024) 1

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 5:

All 50 students of a class are standing in a straight line facing north. Rakesh is standing at 17th position from the right end, while Kamlesh is standing at 22nd position from the left end. How many students are standing between Rakesh and Kamlesh?

किसी कक्षा के सभी 50 छात्र, एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं। राकेश, दाएं सिरे से 17वें स्थान पर खड़ा है, जबकि कमलेश बाएं सिरे से 22 वें स्थान पर खड़ा है। राकेश और कमलेश के बीच कितने छात्र खड़े हैं?

  • 5

  • 11

  • 8

  • 16

Question 6:

Which of the following features is used to create a motion effect between the departure of one slide and the arrival of another slide?

एक स्लाइड के जाने ओर दूसरी स्लाइड के आने के मध्य मोशन इफेक्ट डालने के लिए निम्नलिखित में से किस विशेषता का उपयोग किया जाता है?

  • स्लाइड ट्रांजीशन / Slide transition

  • एनीमेशन स्कीम / Animation scheme

  • एनीमेशन ऑब्जेक्ट्स / Animation objects

  • स्लाइड डिजाइन / Slide design

Question 7:

Who is given the credit for developing the "C" language?

"C" भाषा ("C" language) को विकसित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

  • Dennis Ritchie / डेनिस रिची

  • Yashwant Kanetkar / यशवंत कानेटकर

  • Bill Gates / बिल गेट्स

  • Steve Rogers / स्टीव रोजर्स

Question 8:

If in the number 265367856, 6 and 5 are replaced by 3 and 9 respectively, then what will be the sum of the 1st and 5th digits (counted from the left) in the new number thus formed?

यदि संख्या 265367856 में, 6 और 5 को क्रमशः 3 और 9 से बदल दिया जाए, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में पहले और 5 वें अंक (बाएं से गिनने पर ) का योग क्या होगा ?

  • 8

  • 17

  • 5

  • 13

Question 9:

In MS Word, what is the short key to open the Font dialog box?

एमएस वर्ड में, फांट डॉयलॉग बॉक्स ओपेन करने के लिए शॉर्ट कुंजी क्या है?

  • Alt+Ctrl+D

  • Alt+F

  • Ctrl+F

  • Ctrl+D

Question 10:

Which Novell NetWare Utility Program allows one to recover deleted files from network drives only?

कौन-सा नोवेल नेटवेयर यूटिलिटी प्रोगाम केवल नेटवर्क ड्राइव से हटाई गई फाइलों को पुनर्प्राप्त करने की अनुमति देता है?

  • Salvage / साल्वेज

  • Filter / फिटर

  • Map / मैप

  • Capture / कैप्चर

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.