UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

Which command do you use to rename an already open Microsoft Word document?

पहले से खुले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट का नाम बदलने के लिए किस कमांड का उपयोग करते हैं?

  • रिप्लेस / Replace

  • सेव / Save

  • रीनेम / Rename

  • सेव ऐज / Save As

Question 2:

If in the number 265367856, 6 and 5 are replaced by 3 and 9 respectively, then what will be the sum of the 1st and 5th digits (counted from the left) in the new number thus formed?

यदि संख्या 265367856 में, 6 और 5 को क्रमशः 3 और 9 से बदल दिया जाए, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में पहले और 5 वें अंक (बाएं से गिनने पर ) का योग क्या होगा ?

  • 17

  • 8

  • 5

  • 13

Question 3:

Red light is used to signal danger because

खतरे के संकेत के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि 

  • वायु में इसका पूर्ण आन्तरिक परावर्तन हो सकता है। / It can have total internal reflection in air.

  • इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है। / It has the least chemical effect.

  • इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है / Its dispersion is least  

  • यह आँखों के लिए आरामदायक है । / It is comfortable for the eyes.

Question 4:

Three statements are given followed by three conclusions I, II and III. Consider the statements as true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, and then tell which of the given conclusions logically follow from the given statements.

तीन कथन और उनके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, और बताएं कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का पालन करते हैं?

Statements: / कथनः

कुछ काष्ठ, चारकोल हैं। / Some wood are charcoal.

कुछ पेट्रोल, डीजल हैं। / Some petrol are diesel.

सभी डीजल, जीवाश्म हैं। / All diesel are fossils.

Conclusions: / निष्कर्षः

(i) कुछ पेट्रोल, चारकोल हैं। / Some petrol are charcoal.

(ii) कुछ जीवाश्म, पेट्रोल हैं। / Some fossils are petrol.

(iii) कुछ काष्ठ, डीजल हैं। / Some wood are diesel.

  • Only conclusion I follows

     केवल निष्कर्ष I पालन करता है ।

  • None of the conclusions follows.

    कोई भी निष्कर्ष पालन नहीं करता है ।

  • Only conclusion I and II follow.

    केवल निष्कर्ष I और II पालन करते हैं ।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II पालन करता है ।

Question 5:

The only session of the Indian National Congress, which was addressed by Mahatma Gandhi, was held in-

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन, जिसे महात्मा गांधी द्वारा संबोधित किया गया था, सम्पन्न हुआ था- 

  • कराची में / In Karachi

  • नागपुर में / In Nagpur

  • अमरावती में / In Amravati

  • बेलगाँव में / In Belgaum

Question 6:

P, Q, R, S, T, U, V and W are seated around a circular table facing the centre. P sits third to the right of U. One person sits between P and T. S sits second to the left of Q. Q is neither an immediate neighbour of P nor of U. V is an immediate neighbour of R. V is not an immediate neighbour of U.

P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। P, U के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। P और T के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। S, Q के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। Q, न तो P का और न ही U का निकटतम पड़ोसी है। V, R का निकटतम पड़ोसी है। V, U का निकटतम पड़ोसी नहीं है।

Which of the following pairs represents the immediate neighbours of W?

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म W के निकटतम पड़ोसियों को निरूपित करता है?

  • V, U

  • Q, U

  • S, U

  • S, T

Question 7:

Dadri, Chunar, Churk and Dala all have factories producing-

दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला, सभी में कारखाने हैं जो उत्पादित करते हैं - 

  • सीमेन्ट / Cement

  • चीनी / Sugar

  • उर्वरक / Fertilizer

  • कागज / paper

Question 8:

Who assesses poverty in India?

भारत में गरीबी का आंकलन किसके द्वारा किया जाता हैं? 

  • राष्ट्रीय गरीबी आयोग / National Poverty Commission

  • राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग / National Statistical Commission

  • नीति आयोग का कार्यदल / Working Group of NITI Aayog

  • राष्ट्रीय योजना आयोग / National Planning Commission

     

Question 9:

With whose collaboration India has decided to reactivate the Indian Ocean Observing System (IndOOS) ? 

भारत ने किसके सहयोग से हिंद महासागर अवलोकन प्रणाली (IndOOS) को फिर से सक्रिय करने का फ़ैसला किया है?

  • अमेरिका / America

  • रूस / Russia

  • जापान / Japan

  • चीन / China

Question 10:

Which material is used in the manufacturing of computer chips?

कम्प्यूटर चिप्स के निर्माण में किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है?

  • चांदी / Silver

  • सोना / Gold

  • सेमीकंडक्टर / Semiconductor

  • लोहा / Iron

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.