Select the option in which the given letters when placed in the same order from left to right in the blank spaces of the letter series given below will complete the series.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।
_ TU _ RT _ S _ _ W S R T X _
RSVRTS
RSVTRR
RSVRTR
RTUSRX
प्रश्नानुसार
R T U S / R T V S / R T W S / R T X S
अतः रिक्त स्थान पर शब्द 'RSVRTS' श्रृंखला को पूर्ण करेगा ।
Question 2:
What is the extension of Prolog source files?
प्रोलॉग स्रोत फाइलों का एक्सटेंशन क्या है?
.lsp
.lg
.pl
.pg
प्रोलॉग स्रोत फाइलों का एक्सटेंशन ". pl" होता है।
Question 3:
Recently Palak Gulia secured the 20th quota of Paris Olympics for India, she is related to which sport ?
हाल ही में पलक गुलिया ने भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक का 20वां कोटा हासिल किया, वह किस खेल से सम्बंधित हैं?
शूटिंग / Shooting
बैडमिंटन / Badminton
टेनिस / Tennis
क्रिकेट / Cricket
शूटिंग
पलक गुलिया ने पिछले साल हुए एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था।
Question 4:
Red light is used to signal danger because
खतरे के संकेत के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि
इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है / Its dispersion is least
वायु में इसका पूर्ण आन्तरिक परावर्तन हो सकता है। / It can have total internal reflection in air.
यह आँखों के लिए आरामदायक है । / It is comfortable for the eyes.
इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है। / It has the least chemical effect.
खतरे के संकेत के लिए लाल रंग के प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है तथा लाल रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य अर्थात तरंग की लम्बाई अन्य रंगों की अपेक्षा सबसे अधिक होती है, इस कारण यह दूर से दिखाई पड़ जाता है। तरंगदैर्ध्य तथा प्रकीर्णन में प्रतिलोमानुपाती संबंध होता है।
Question 5:
For which purpose India's fastest and the first multi-Peta Flops super computer 'Pratyush' used.
भारत के सबसे युवा एवं पहले मल्टी- पेटाफ्लॉप्स (multi-Peta Flops) सुपर कंप्यूटर 'प्रत्यूष' का प्रयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाता है?
Scientific data processing / वैज्ञानिक डेटा के प्रसंस्करण
Seismic data analysis / भूकंपीय आंकड़ों के विश्लेषण
Weather forecasting / मौसम के पूर्वानुमान
Pharmaceutical development / फार्मास्यूटिकल विकास
‘प्रत्यूष' सुपर कम्प्यूटर को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी की तरफ से मौसम की जानकारी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह भारत का दूसरा सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर है । प्रत्यूष को दुनिया के 500 सुपर कम्प्यूटरों में 6वीं रैंक प्राप्त हुई है। वही भारत का सबसे तेज कम्प्यूटर 'परम सिद्धि' है। जिसको 78वीं रैंक प्राप्त हुआ है। जापान के 'फुगाकू' को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
Question 6:
Verification of login name and password on a computer is known as?
कंप्यूटर पर लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन को किस रूप में जाना जाता है?
अभिनिर्धारण / Identification
अभिगम्यता / Accessibility
समक्रमण / Synchronization
प्रमाणीकरण / Authentication
लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन की प्रक्रिया को प्रमाणीकरण के रूप में जाना जाता है। प्रमाणीकरण (authentication) उपयोगकर्ता की पहचान को पहचानने की प्रक्रिया है, प्रदान किए गए क्रेडेंशियल की तुलना किसी स्थानीय ऑपरेटिंग सिस्टम पर या किसी प्रमाणीकरण सर्वर के भीतर अधिकृत उपयोगकर्ता की जानकारी के डेटाबेस में मौजूद डेटा से की जाती है।
Question 7:
Match List-I and List-II and select the correct answer from the codes given below:
सूची - I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे ज दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (देश) सूची-II (राजधानी)
List-I (Countries) List-II (Capital)
A. ऑस्ट्रेलिया 1. डोडोमा
Australia Dodoma
B. ताजिकिस्तान 2. बर्न
Tajikistan Bern
C. तंजानिया 3. दुशान्बे
Tanzania Dushanbe
D. स्विट्जरलैण्ड 4. कैनबरा
Switzerland Canberra
कूट : / code
A B C D
3 4 1 2
1 2 3 4
4 3 1 2
4 2 3 1
व्याख्या : सही सुमेलित युग्म इस प्रकार है
सूची-I (देश) सूची -II (राजधानी)
ऑस्ट्रेलिया कैनबरा
ताजिकिस्तान दुशान्बे
तंजानिया डोडोमा
स्विट्जरलैण्ड बर्न
अतः विकल्प (c) सही सुमेलित है।
Question 8:
brass is an alloy
पीतल एक मिश्र धातु है
ताँबा और जस्ते की / Copper and zinc
ताँबा और टिन की / Copper and tin
ताँबा और एल्यूमीनियम की / Copper and aluminum
ताँबा और मैग्नीशियम की / Copper and Magnesium
व्याख्या - सामान्यतया दो या अधिक धातुओं या एक या अधिक धातु एवं एक अधातु के समांगी मिश्रण को मिश्रधातु कहा जाता है। पीतल मिश्रधातु में ताँबा तथा जस्ते का (Cu 70% Zn-30%) मिश्रण होता है । पीतल का उपयोग तार मशीनों के पुर्जे, बर्तन के रूप में किया जाता है ।
मिश्रधातुओं में निम्नलिखित विशेषताएँ पायी जाती हैं
1. मिश्रधातुएँ अपनी अवयवी धातुओं से प्रायः अधिक संक्षारण रोधी
होती हैं ।
2. इनके गलनांक शुद्ध अवयवी धातुओं की अपेक्षा अधिक संक्षारण
रोधी होती हैं।
3. इनके गलनांक शुद्ध अवयवी धातुओं की तुलना में प्रायः कम होते हैं।
Question 9:
A clock is placed on a horizontal table. At 3 pm the minute hand was pointing towards north. At 3:40 pm the minute hand will be pointing towards-
एक क्षैतिज मेज पर एक घड़ी रखी गई है। दोपहर 3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा की ओर थी। दोपहर 3:40 बजे मिनट की सुई कौन सी दिशा की ओर
होगी-
पश्चिम के 60° दक्षिण
दक्षिण - पूर्व
दक्षिण-पश्चिम
दक्षिण के 60° पश्चिम
3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा में है तब घण्टे वाली सुई पूर्व दिशा में होगी।
3:40 बजे मिनट और घंटे वाली सुई के बीच का कोण = 120°
अतः 9 बजे घंटे वाली सुई पश्चिम दिशा में होगी अतः पश्चिम और दक्षिण के बीच 90° का अन्तर होगा । (90° – 30) अत: यह दक्षिण + 60° होगा।
अतः दक्षिण के 60° पश्चिम दिशा में होगी ।
Question 10:
Ritu points to the photograph of a man and says, "He is the grandfather of the only nephew of the only unmarried brother of my son's wife." How is that man related to Ritu-
रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, "वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा है।" वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार संबंधित है-