CTET Level -1 (23 June 2024)

Question 1:

Which of the following do NOT follow the spirit of inclusive education? 

निम्नलिखित में से कौन समावेशी शिक्षा की भावना का पालन नहीं करता है? 

  • Labelling and Segregation / पृथक्कीकरण और नामीकरण 

  • Universal design for Learning / सीखने के लिए सार्वभौमिक डिजाइन 

  • Differentiated instruction/विभेदित निर्देश 

  • Collaborative learning / सहयोगपूर्ण सीखना 

Question 2:

In order to accommodate a student with locomotor disabilites schools should facilitate access and barrier free environment that includes provisions such as: 

शारीरिक गतिक विकलांगता से जूझते छात्रों को समायोजित करने के लिए स्कूलों को पहुंच और बाधा मुक्त वातावरण की सुविधा प्रदान करनी चाहिए जिसमें निम्नलिखित प्रावधन शामिल होः 

(i) Wheel chairs/ पहिया कुर्सी / व्हील चेयर

(ii) Walker / वाकर 

(iii) Ramps with hand-rails/ हैंड-रेल के साथ रैंप 

(iv) Embossed tiles / उभरा हुए टाइल 

(v) Braille systems / ब्रेल प्रणाली 

  • (i), (ii), (iii), (iv), (v) 

  • (ii), (iii), (iv) 

  • (i), (ii), (iii) 

  • (i), (iii), (iv) 

Question 3:

Students struggling with _______often face difficulties in mathematical concepts and computation. 

_______ के साथ संघर्ष करने वाले छात्रों को अक्सर गणितीय अवधारणाओं और गणना में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 

  • Autism / स्वलीनता 

  • Dyslexia / पठन वैकल्य 

  • Dysgraphia / लेखन वैकल्य

  • Dyscalculia / गुणज वैकल्य

Question 4:

Typical identifying characteristics of creative children include: 

रचनात्मक बच्चों की विशिष्ट पहचान विशेषताओं शामिल हैं: 

  • Flexibility, fluency and originality of ideas / विचारों का लचीलापन, प्रवाह और मौलिकता 

  • High intellectual, social and emotional maturity / उच्च बौद्धिक, सामाजिक और भावनात्मक परिपक्वता 

  • Convergent and rigid thinking / अभिसारी सोच और सोच में स्थिरता 

  • Preference for simple tasks and low risk taking / सरल कार्यों और कम जोखिम लेने वाले कार्यों के लिए वरीयता 

Question 5:

Universal Design for Learning to cater to diverse needs to children do not propose multiple ways of – 

बच्चों की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिपादित अधिगम हेतु सार्वभौमिक डिजाइन निम्नलिखित के किसके कई तरीके प्रस्तावित नहीं करते हैं? 

  • Labelling / नामीकरण 

  • Representation/प्रतिनिधित्व

  • Engagement / संलग्नता 

  • Action / गतिविधि 

Question 6:

Lev Vygotsky proposed that language –

लेव व्यागोत्सकी ने प्रतिपादित किया कि भाषा-

  • hinders cognitive development of children. / बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में बाधा डालती है। 

  • plays a central role in cognitiv development./ की संज्ञानात्मक विकास में प्रमुख भूमिका है। 

  • doesn't get influenced by social context./ सामाजिक संदर्भ से प्रभावित नहीं होती । 

  • does not impact learning and development / सीखने एवं विकास को प्रभावित नहीं करती

Question 7:

Assertion (A) - A child cannot learn to hold a pencil and write before she attains some neuromotor maturation. 

कथन (A)- एक बच्चा कुछ तांत्रिक गतिक परिपक्वता प्राप्त करने से पहले पेंसिल पकड़ना और लिखना नहीं सीख सकता है। 

Reason (R) - Learning is dependent upon development. 

तर्क (R) - सीखना विकास पर निर्भर है।

Choose the correct option./सही विकल्प चुनें।

  • ) Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं करता हैं (A) की । 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता हैं (A) की। 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

Question 8:

To cater to diversity in a classroom the teachers should focus on

कक्षा में विविधता के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए किस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए? 

  • equality / समानता 

  • standardization/मानकीकरण 

  • uniformity / समरूपता

  • equity / समता 

Question 9:

Subhiksha always provides opportunities to the children for creating new knowledge through new exploration, experiments, games and various practical activities in her class. She wants to create a _______

सुभिक्षा हमेशा अपनी कक्षा में नए अन्वेषण, प्रयोग, खेल और विभिन्न व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को नया ज्ञान सर्जन करने का अवसर प्रदान करती है। वह किस प्रकार की कक्षा ________ को बढ़ावा देना चाहती है? 

  • Controlled and exam-centered classroom / नियंत्रित और मूल्यांकन केन्द्रित कक्षा 

  • Behavioristic and reward-oriented' classroom/व्यवहारवादी और ईनाम केन्द्रित कक्षा

  • Teacher centered classroom / शिक्षक केंद्रित कक्षा 

  • Progressive and child-centered classroom/प्रगतिशील और बाल केंद्रित कक्षा 

Question 10:

Assertion (A) : Course of a child's physical development is totally determined at the time of birth. 

Reason (R) : Heredity is the only factor responsible for development of children. Choose the correct option: 

कथन (A) : एक बच्चे के शारीरिक विकास की दिशा पूरी तरह से उसके जन्म के समय निश्चित हो जाती है।

तर्क (R) : केवल अनुवंशिकता ही ऐसा एकमात्र कारक है जो बच्चों के विकास के लिए उत्तरदायी है। सही विकल्प चुनें। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है ।

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (A) की (R) सही व्याख्या करता है। 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है। 

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit