Assertion (A): Teachers should provide middle school students with a vocabulary of emotions and encourage students to write their own feeling in journals.
Reason (R): Helping students recognize and express their feelings encourages emotional self-regulation.
Choose the correct option:
कथन (A) : शिक्षकों को माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को अपने संवेगों को व्यक्त करने के लिए शब्दावली देनी चाहिए व उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए कि वे अपनी अनुभुतियों के बारे में अपनी डायरी में लिखें।
तर्क (R) : विद्यार्थियों को संवेग पहचानने और उसे अभिव्यक्त करने में मदद करने से संवेगों को स्व- नियमित करने को बढ़ावा मिलता है।
सही विकल्प चुनें:
Both (A) and (R) are false. / (A) और (R) दोनों गलत है।
Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की।
(A) is true but (R) is false. / (A) नही है लेकिन (R) गलत है।
Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।
शिक्षिकों को माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को अपने संवेगों को व्यक्त करने के लिए शब्दावली देनी चाहिए व उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए कि वे अपनी अनुभूतियों के बारे में अपनी डायरी में लिखें क्योंकि विद्यार्थियों को संवेग पहचानने और उसे व्यक्त करने में मदद करने से संवेगों को स्वनियमित करने को बढ़ावा मिलता है। संवेगात्मक अनुभव किसी मूल प्रवृत्ति या जैविकीय उत्तेजना से जुड़े होते हैं । सामान्यतः संवेग प्रत्यक्षीकरण का उत्पाद होते हैं । अतः विकल्प (a), (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।
मातृभूमेः स्वतन्त्रतायै "सरदार भगत सिंहेन" आत्मनः बलिदानं कृतम् । अर्थात् मातृ भूमि की स्वतन्त्रता के लिए "सरदार भगत सिंह नें जीवन का बलिदान दिया।
(1) पंडित जवाहर लाल नेहरू नें राष्ट्रीय आन्दोलनों में भाग लिये यह थे। ये भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे।
(2) सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के प्रथम गृहमन्त्री थे ।
(3) पं. मदनमोहन मालवीय प्रसिद्ध वकील आन्दोलनकारी तथा काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के संस्थापक थे
Question 3:
___________ is learnt in a formal setting with the help of a teacher.
Mother tongue
Second language
First language
Home language
Language can be defined as a system of communication that consists of a set of structured and conventionalized symbols, sounds, or gestures used by humans to express thoughts, ideas, and emotions. It is a means of conveying meaning and information between individuals or groups.
• A second language is often learned in a formal setting with the help of a teacher.
• This typically happens when a person is trying to learn a language that is not their native language or the dominant language spoken in their community.
• For instance, learning English in a country where it is not the primary language often involves formal instruction.
Hence, second language is learnt in a formal setting with the help of a teacher.
First language, also referred to as mother tongue or home language is typically the language that a person learns from birth or within the critical period, and it's usually learned through natural exposure in the home environment, rather than through formal instruction.
Question 4:
A visitor gave the following description of most of the houses of rural areas of a state : "In this area rainfall is very scarce. Weather is generally hot and the people live in mud houses. The walls of the houses are made thick and are plastered with mud. The roofs are made of thorny bushes. "The State must be
किसी पर्यटक ने किसी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश घरों का नीचे दिए अनुसार विवरण दिया :"इस क्षेत्र में वर्षा बहुत कम होती है। मौसम सामान्यतः गर्म रहता है और लोग मिट्टी के घरों में रहते हैं। घरों की दीवारें मोटी बनाई जाती हैं और इन दीवारों को मिट्टी से लीपा-पोता जाता है। घरों की छतों को कंटीली झाड़ियों से बनाया जाता है ।" यह राज्य होना चाहिए
Jharkhand / झारखण्ड
Gujarat / गुजरात
Rajasthan / राजस्थान
Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
राजस्थान राज्य में वर्षा बहुत कम होती है। राजस्थान में मौसम सामान्यतः गर्म रहता है। और यहाँ के लोग मिट्टी के घरों में रहते हैं तथा घरों की दीवारें मोटी बनायी जाती हैं ताकि गर्मी अन्दर की ओर न प्रवेश कर सके। इन घरों की छतों को कंटीली झाडियों से बनाया जाता है और इसमें नीम, कीकर आदि की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है। जिसमें लम्बे समय तक कीड़ें न लगे तथा इन घरों की दीवारों में मिट्टी के साथ भूसे का लेप बनाकर लगाया जाता है जिससे इनके दीवारों की मजबूती बनी रहें।
Question 5:
The most appropriate strategy for teaching water availability and its reuse or recycling in EVS can be
पर्यावरण अध्ययन में पानी की उपलब्धता और इसके पुनः उपयोग या पुर्नचक्रण सिखाने के लिए सबसे उपयुक्त रणनीति हो सकती है
Experiment /प्रयोग
Projects and discussion / परियोजनाएँ एवं चर्चा
Interview / साक्षात्कार
Discussion / चर्चा
पर्यावरण अध्ययन में पानी की उपलब्धता और इसके पुनः उपयोग या पुर्नचक्रण सिखाने के लिए सबसे उपयुक्त रणनीति परियोजना एवं चर्चा है । परियोजना परियोजना का शाब्दिक अर्थ किसी भी विचार को व्यवस्थित रूप में स्थिर प्रस्तुत करना । अंग्रेजी में इसके लिए 'प्रोजेक्ट' शब्द का प्रयोग होता है। प्रोजेक्ट का अभिप्राय प्रकाशित करना अर्थात परियोजना किसी समस्या के निदान या किसी विषय के तथ्यों को प्रकाशित करने के लिए तैयार की गई एक पूर्ण विचार योजना होती है। चर्चा- रिस्क के अनुसार चर्चा का अर्थ अध्ययन अधीन प्रकरण अथवा समस्या में निहित सभी सम्बन्धों पर पूर्णता से विचार करना । इसमें सम्बन्धों का विश्लेषण किया जाता है उनकी तुलना और मूल्यांकन किया जाता है एवं निष्कर्ष निकाले जाते है ।
Question 6:
which one of the following is non-renewable form of energy?
निम्नलिखित में से कौन-सा अनवीकरणीय ऊर्जा का रूप है?
Geo-thermal energy/ भू-तापीय ऊर्जा
Natural gas /प्राकृतिक गैस
Tidal energy / ज्वारीय ऊर्जा
Solar energy / सौर ऊर्जा energy/f
किसी वस्तु की कार्य करने की क्षमता को उसकी “ऊर्जा” कहते हैं। नवीकरणीय ऊर्जा ऐसी ऊर्जा है जो प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर करती है। इसमें सौर ऊर्जा, भू-तापीय ऊर्जा, पवन, ज्वार, जल और बायोमास के विभिन्न प्रकारों को शामिल किया जाता है। अनवीकरणीय ऊर्जा वे ऊर्जा स्रोत हैं जो प्राचीनकाल से या बहुत अधिक लम्बी अवधि से पृथ्वी पर संचित हैं, वे अनवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत कहलाते हैं । ये ऊर्जा संसाधन सीमित हैं। इसका अर्थ ये है कि ये संसाधन एक बार उपभोग कर लिए जायें तो ये समाप्त हो जायेंगे। प्रमुख प्रकार के अनवीकरणीय ऊर्जा श्रोत निम्न है - कोयला, तेल और प्राकृतिक गैस ।
Question 7:
निर्देश: निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।
धरती की परियों के सपनीले प्यार में
नई चेतना, नई उमंग बोलने लगी।
कुछ ऐसे भोर की बयार गुनगुना उठी,
अलसाए कुहरे की बाँह सिमटने लगी न
नरम-नरम किरणों की नई-नई धूप में
राहों के पेड़ों की छाँह लिपटने लगी।
'पेड़ों की छाँह लिपटने लगी' पंक्ति ___________ की ओर संकेत करती है।
धूप के बढ़ने
धूप के कम होने
पेड़ों के बढ़ने
कुहरे के बढ़ने
पेड़ों की छाँह लिपटने लगी पंक्ति धूप के बढ़ने की ओर संकेत करती है। शेष अन्य कथन असंगत है।
Question 8:
Which one of the following is not based on a Top-down approach?
The learner understands language by concentrating on individual words and phrases.
The learner utilises his previous knowledge to figure out the meaning of language.
The learners start with 4. poems and stories and the come to the alphabet.
The learner predicts what is going to happen next when they read or listen to it.
A top-down approach in language learning involves starting with the big picture or general understanding and then moving to the details. This often involves using context, prior knowledge, or predictions to understand language.
• In top-down approach, learner uses their prior knowledge to understand the new language input.
• They predict what will happen next, based on their understanding of the context or the story so far.
• They begin with holistic pieces of language, like stories or poems, and then move to the smaller parts, like alphabets or individual words.
"The learner understands language by concentrating on individual words and phrases." is a bottom-up approach.
• In this method, the learner starts with the smaller parts, such as sounds, words, and phrases, and builds up to the understanding of the whole text or speech.
• This approach emphasizes the details of the language and the specific linguistic elements before integrating them into a broader context or meaning.
Therefore, 'the learner understands language by concentrating on individual words and phrases' is not based on a top-down approach.
Question 9:
Roma helps Jaspreet solve a crossword puzzle by giving prompts and cues gradually reducing her support as Jaspreet becomes better at it. This is an example of:
रोमा, जसप्रीत को एक क्रासवर्ण पहेली सुलझाने में संकेत व इशारे देकर मदद करती है जब तक जसप्रीत उसे करने में बेहतर न हो जाए। रोमा का धीरे-धीरे कर अपनी मदद कम करना, निम्न में से किसका उदाहरण है?
Scaffoldin पाड़
Cognitive conflict / संज्ञानात्मक द्वंद्व
Observational Learning / अनुकरण अधिगम
Multiple Intelligence / बहु बुद्धि
रोमा, जसप्रीत को एक क्रासवर्ण पहेली सुलझाने में संकेत व इशारे देकर मदद करती है। जब तक जसप्रीत उसे करने में बेहतर न हो जाए। रोमा का धीरे-धीरे कर अपनी मदद कम करना पाड़ का उदाहरण है। स्कैफोल्डिंग एक प्रकार की शिक्षण प्रक्रिया है, जिसमें बच्चों को दिये जाने वाले निर्देश की मात्रा तथा स्वरूप उसके विकास के स्तर के अनुरूप होता है। बच्चों को दिया जाने वाला समर्थन या सहयोग तब वापस ले लिया जाता है, जब बच्चा स्वतंत्र रूप से किसी काम को करने लग जाता है। इस प्रक्रिया में बड़े या शिक्षक की तरफ से उस समय समर्थन वापस लिया जाता है, जब बच्चा उच्च क्षमता आत्मविश्वास के साथ कोई काम करना सीख जाता है।
Question 10:
निर्देश निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही। सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।
गुरु-शिष्य परंपरा में शिष्य के साथ गुरु का नाम पहले आता है। यह अमुक गुरु का शिष्य है- ऐसा कहा जाता है। गुरु अपने एक-एक शब्द से शिष्य में अवतरित होता है। जो शिष्य पूरी तरह से अपने गुरू को समर्पित है, उसके जीवन में एक समय आता है, जब वह गुरू की आराधना और उपासना करते-करते गुरुमय हो जाता है। शिष्य की वृत्ति सद्गुरू में मिल जाती है। उनकी प्रत्येक चेष्टा में, हावभाव में, वाणी में गुरू का ही प्रतिबिंब नजर आता है। इतना ही नहीं, उसकी आकृति भी गुरू जैसी हो जाती है। कई की तो वाणी भी गुरु जैसी ही हो जाती है। वाणी, विचार, वृत्ति, वेशभूषा, सब में जब सद्गुरु अवतरित होते हैं तब यह नहीं पूछना पड़ता कि तुम्हारा गुरु कौन है? तब तो यह शिष्य को देखते ही पता चल जाता है । जब परमात्मा अवतरित होते हैं, तो पहले सुयोग्य माता-पिता की खोज करते हैं, उसी प्रकार सद्गुरू अवतरित होने के लिए होनहार शिष्य ढूँढ़ते हैं। गुरू अपने शिष्य से माँ से भी ज्यादा परंपरा के माध्यम से यह अविनाशी गुरुतत्व हमेशा शिष्य को प्रकाश देता रहता है।
गद्यांश के अनुसार गुरू में अपने शिष्य के प्रति.......... का भाव होता है।
पुरुषत्व
ममत्व
स्त्रीत्व
गुरुत्व
गद्यांश के अनुसार गुरू में अपने शिष्य के प्रति ममत्व का भाव होता है। क्योंकि गुरू अपने शिष्य से माँ से भी जयादा दुलार और प्यार करता है ।