CTET Level -1 (23 June 2024)

Question 1:

Pochampalli is a district of one of the states of our country. This district is famous for beautiful colorful sarees and a special kind of weave. "Pochampalli" was a part of which state? 

पोचमपल्ली हमारे ही देश के एक राज्य का जिला है यह जिला अपनी सुन्दर चमकीली रंग-बिरंगी साड़ियों और विशेष प्रकार की बुनाई के लिए प्रसिद्ध है। यह जिला किस राज्य का भाग था? 

  • Karnataka / कर्नाटक 

  • Tamil Nadu / तमिलनाडु 

  • Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश

  • Telangana / तेलंगाना 

Question 2:

The average of 16,13,15,11,x,8 and 7 is 12, then the value of x is

16,13,15,11,x,8 और 7 का औसत 12 है, तो x का मान है
 

  • 10

  • 12

  • 14

  • 9

Question 3:

Which of the following statements are true for "Argumentation" in mathematics clam ?/

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन गणितीय कक्षा में 'तर्क-वितर्क' के लिए सही है?

(A) It can be understood as a line of reasoning that intends to show or explain why a mathematical result is true / इसे तर्कों के एक क्रम की तरह समझा जा सकता है जो यह दर्शाता है या समझाता है कि एक गणितीय परिणाम सही क्यों है।

(B) A Mathematical argument might be a formal or informal proof / गणितीय तर्क- वितर्क एक औपचारिक या अनौपचारिक प्रमाण हो सकता है।

(C) It can also be a part of the Heuristic approach in mathematics education is important only for social science/ गणितीय शिक्षा में ह्यूरिस्टिक ( स्वतः शोध ) उपागम का हिस्सा भी हो सकता है

(D) It cannot be used for teaching mathematics as argumentation is important only for social science / गणित

शिक्षण में इसका उपयोग नहीं हो सकता है क्योंकि तर्क-वितर्क केवल सामाजिक - विज्ञान के लिए महत्वपूर्ण है

Choose the correct option / सही विकल्प का चयन कीजिए:

  • (C) and (D)/(C) और (D)

  •  (A), (B) and (C)/(A), (B) और (C)

  • (A), (B) and (D) / (A), (B) और (D)

  • (A) and (D) / (A) और (D)

Question 4:

Statement that-"Boys are intelligent while girls are compliant", is an example of : 

यह कथन कि- "लड़के बुद्धिमान होते हैं जबकि लड़कियां आज्ञाकारी होती है।", किसका उदाहरण है? 

  • Gender stereotype / जेंडर रूढ़िवादिता

  • Gender equity / जेंडर समता 

  • Gender equality / जेंडर समानता 

  • Gender role flexibility / जेंडर भूमिका में लचीलापन 

Question 5:

A teacher asked students to enlist what they are forbidden to do. Nadiya wrote that she cannot plough in a field because if she does so there will be no rains. Teacher asks Nadiya whether she has ploughed in the field to check this. Which science process skills are being addressed by teacher through this discussion?

A. Experimentation 

B. Estimation 

C. Logical reasoning 

D. Prediction 

शिक्षक विद्यार्थियों से उन कार्यों की सूची बनाने को कहते हैं जिन्हें करने से उन्हें मना किया जाता हैं। नादिया लिखती है कि वो खेत में हल नहीं चला सकती क्योंकि अगर वो ऐसा करेगी तो बारिश नहीं होगी। शिक्षक नादिया से पूछते हैं कि क्या उसने यह जाँचने के लिए खेत में हल चला कर देखा हैं। शिक्षक द्वारा इस चर्चा के माध्यम से किन विज्ञान प्रक्रिया कौशलों को संबोधित किया जा रहा है ? 

A. प्रयोग करना 

B. आकलन करना.

C. तार्किक चिंतन 

D. अनुमान लगाना 

  • A and D only / केवल A और D 

  • A and B only /केवल A और B

  • A and C only / केवल A और C

     

  • B and C only / केवल B और C 

Question 6:

एका माता द्वितीयकक्षायाः अध्यापकं कथयति यत् तया निरीक्षितं यत् तस्याः बालकः यदा कदा तादृशं भाषाप्रयोगं करोति यत्तया कस्मादपि प्रौढात् भगिनी भ्रातुः वा कदापि न श्रुतः । एतत्कथं सम्भवति ? अस्य प्रश्नस्य किमत्तरं समीचीनम् अस्ति । 

  • मानवमस्तिष्कं सहजातरूपेण भाषां शिक्षितु योग्यम् अस्ति ।

  •  रचनात्मक उपागमानुसार, बालकाः नवीनाः भाषाः अन्वेष्टं सक्षमा भवन्ति 

  • बालकः तदा भाषां शिक्षति यदा वयं बालकस्य भाषां शक्तिकृतां कुर्मः । 

  • बालकः केवलं स्वप्रौढजनाम् अनुकृत्या शिक्षति । 

Question 7:

निर्देश: निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

धरती की परियों के सपनीले प्यार में

नई चेतना, नई उमंग बोलने लगी।

कुछ ऐसे भोर की बयार गुनगुना उठी,

अलसाए कुहरे की बाँह सिमटने लगी न

नरम-नरम किरणों की नई-नई धूप में

राहों के पेड़ों की छाँह लिपटने लगी।

भोर अपने संग क्या लाई है ?

  • नई उमंग और प्रेम

  • नई चेतना और स्वप्न

  • नई चेतना और नई उमंग

  • नई उमंग और नई उमंग

Question 8:

Consider the following statements- 

1. The flow of energy in the ecosystem is unidirectional. 

2. In the ecosystem, both plants and animals are called producers. 

3. Fungi and bacteria are important components of the detritus food chain. Which of the above statements are true?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह एकदिशीय होता है। 

2. पारिस्थितिक तंत्र में पादप एवं जंतु दोनों को उत्पादक कहा जाता है। 

3. कवक एवं जीवाणु अपरद खाद्य श्रृंखला के महत्त्वपूर्ण घटक हैं। उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य हैं? 

  • 1, 2 और 3 1,2 and 3

  • केवल 2 और 3  only 2 and 3

  • केवल 1 और 3  only 1 and 3

  • केवल 1 और 2  only 1 and 2 

Question 9:

Statement that-"Boys are intelligent while girls are compliant", is an example of : 

यह कथन कि- "लड़के बुद्धिमान होते हैं जबकि लड़कियां आज्ञाकारी होती है।", किसका उदाहरण है? 

  • Gender equity / जेंडर समता 

  • Gender equality / जेंडर समानता 

  • Gender role flexibility / जेंडर भूमिका में लचीलापन 

  • Gender stereotype / जेंडर रूढ़िवादिता

Question 10:

निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति प्रभावशाली श्रवण के लिए नहीं है ?

  • संरचित (बनाए गए) कथनों का श्रवण

  • समूह में श्रवण

  • अनुमान लगाना

  • पूर्व-श्रवण विश्लेषण

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.