CTET Level -1 (23 June 2024)
Question 1:
निम्नलिखित में से कौन-सा पाठ्यपुस्तक के बारे में सही नहीं है ?
Question 2:
चतुर्थकक्षायाः छात्राः स्वपितृभ्यां प्रपितृभ्यां च सह तेषां बाल्यकालविषये सामाजिक जीवनविषये च चर्चा कर्तुं निर्दिष्टाः । छात्रैः कक्षायां स्ववार्तालापं अधिकृत्य एका मौखिक प्रस्तुतिः कर्तव्या । अनन्तरं ते भित्तिषु स्थापयितुं चर्चाधारितं एकं भित्तिपत्रं (Poster) रचयन्ति । अयं गतिविधिः किं कथ्यते ?
Question 3:
निम्नलिखितेषु अध्यापककस्य प्रमुखं दायित्वं किमस्ति ?
Question 4:
Which of the following is the least important feature of a mathematics textbook?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक गणित पाठ्यपुस्तक का सबसे कम रूप से महत्वपूर्ण रूपक है?
Question 5:
मंच पर एक महिला की ओर इशारा करते हुए मनीषा ने कहा, "वह मेरी मां के बेटे के पिता की बहन है।" महिला, मनीषा की कौन है ?
Pointing to a woman on the stage, Manisha said, "She is the sister of my mother's son's father." Who is the woman, Manisha?
Question 6:
भाषायाः सोऽवयवः यः शब्दानां शब्दसमूहानां वा अर्थज्ञानेन सम्बद्धोऽस्ति, कथ्यते
Question 7:
'Comprehensive' in Continuous and Comprehensive Evaluation refers to:
निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन में 'व्यापक' का संबंध है-
Question 8:
श्रेया नूतनानां शब्दानां श्रुतलेखे पर्याप्तानङ्कान् प्राप्नोति सा एषामर्थमपि जानाति, परं भाषणे लेखने च एतान् शब्दान् प्रयोगे अनर्हा । यतो हि एते शब्दाः तस्याः ……..
Question 9:
If x and y are two numbers such that their sum is 110 and difference is 100, then
यदि x और y दो संख्याएँ इस प्रकार हैं कि इनका योगफल 110 है और इनका अंतर 100 है, तो
Question 10:
अभिकथन (A) : प्राथमिक स्तर की शिक्षा में 'समूची पाठ्यचर्या में भाषा' दृष्टिकोण महत्त्वपूर्ण है।
कारण (R) : भाषा विभिन्न अर्थ - निर्माण संबंधी संदर्भों से बेहतर तरीके से अर्जित की जाती है, इसलिए हर प्रकार का शिक्षण एक प्रकार से भाषा शिक्षण है।
निम्नलिखित कोड में से सही उत्तर का चयन कीजिए