CTET Level -1 (23 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित में से कौन-सा पाठ्यपुस्तक के बारे में सही नहीं है ?

  • यह शैक्षिक गतिविधियों की योजना है।

  • यह पाठ्यक्रम लागू करने का मुख्य क्रियान्वयन उपकरण है।

  • यह साहित्य की विभिन्न विधाएँ प्रस्तुत करता है ।

     

  • यह पाठ्यक्रम के उद्देश्य प्राप्त करने में मदद करती है।

Question 2:

चतुर्थकक्षायाः छात्राः स्वपितृभ्यां प्रपितृभ्यां च सह तेषां बाल्यकालविषये सामाजिक जीवनविषये च चर्चा कर्तुं निर्दिष्टाः । छात्रैः कक्षायां स्ववार्तालापं अधिकृत्य एका मौखिक प्रस्तुतिः कर्तव्या । अनन्तरं ते भित्तिषु स्थापयितुं चर्चाधारितं एकं भित्तिपत्रं (Poster) रचयन्ति । अयं गतिविधिः किं कथ्यते ? 

  • परियोजनाकार्यम् 

  •  सम्भाषणगतिविधिः

  •  लेखनगतिविधिः

  •  मौखिकविकासकार्याणि 

Question 3:

निम्नलिखितेषु अध्यापककस्य प्रमुखं दायित्वं किमस्ति ? 

  • अध्यापनार्थं समुचितसामग्री चयनम् । 

  •  छात्रेभ्यः निर्देशः । 

  • छात्रस्य सम्प्रेषणात्मक - आवश्यकतानां ज्ञानम् । 

  • विभिन्नकक्षाषु छात्राणां समूहनिर्माणम् । 

Question 4:

Which of the following is the least important feature of a mathematics textbook? 

निम्नलिखित में से कौन-सा एक गणित पाठ्यपुस्तक का सबसे कम रूप से महत्वपूर्ण रूपक है? 

  • More practice questions for mastery of standard procedures / मानक क्रियाविधियों की दक्षता के लिए अधिक संख्या में अभ्यास प्रश्न 

  • Highlighting of concepts and sub concepts/ अवधारणाओं और उपअवधारणाओं को उजागर करना 

  • Association of mathematical concepts with daily life/ दैनिक जीवन के साथ गणितीय अवधारणाओं को जोड़ना 

  • Colourful illustrations related to the concept/ अवधारणा से संबंधित रंगबिरंगे चित्र 

Question 5:

मंच पर एक महिला की ओर इशारा करते हुए मनीषा ने कहा, "वह मेरी मां के बेटे के पिता की बहन है।" महिला, मनीषा की कौन है ? 

Pointing to a woman on the stage, Manisha said, "She is the sister of my mother's son's father." Who is the woman, Manisha?

  • मां  mother

  • बुआ  siter of father

  • बहन sister

  • इनमें से कोई नहीं  none of these

Question 6:

भाषायाः सोऽवयवः यः शब्दानां शब्दसमूहानां वा अर्थज्ञानेन सम्बद्धोऽस्ति, कथ्यते 

  • अर्थविज्ञानम्

  • व्याकरणम् 

  • व्यवहारवदः 

  • ध्वनिविज्ञानम् 

Question 7:

'Comprehensive' in Continuous and Comprehensive Evaluation refers to: 

निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन में 'व्यापक' का संबंध है-

  • both scholastic and non-scholastic areas of a student's growth/किसी छात्र की शैक्षिक तथा गैर- शैक्षिक दोनों वृद्धि के क्षेत्रों से 

  • identifying learning difficulties / सीखने की समस्याओं की पहचान 

  • evaluation of co-curricular activities /सह- पाठ्यगामी क्रियाकलापों का मूल्यांकन 

  • regularity in assessment / आकलन में नियमितता

Question 8:

श्रेया नूतनानां शब्दानां श्रुतलेखे पर्याप्तानङ्कान् प्राप्नोति सा एषामर्थमपि जानाति, परं भाषणे लेखने च एतान् शब्दान् प्रयोगे अनर्हा । यतो हि एते शब्दाः तस्याः ……..

  • विषयवस्तुशब्दसंग्रहे सन्ति 

  • उच्चावृत्तियुतः शब्दसंग्रहे सन्ति 

  • उत्पादकशब्दसंग्रहे सन्ति

  • ग्राह्यशब्दसंग्रहे सन्ति 

Question 9:

If x and y are two numbers such that their sum is 110 and difference is 100, then 

यदि x और y दो संख्याएँ इस प्रकार हैं कि इनका योगफल 110 है और इनका अंतर 100 है, तो 

  • x = 100, y = 10 

  • x = 85, y = 15 

  • x = 105, y = 5

  • x = 90, y = 20 

Question 10:

अभिकथन (A) : प्राथमिक स्तर की शिक्षा में 'समूची पाठ्यचर्या में भाषा' दृष्टिकोण महत्त्वपूर्ण है।

कारण (R) : भाषा विभिन्न अर्थ - निर्माण संबंधी संदर्भों से बेहतर तरीके से अर्जित की जाती है, इसलिए हर प्रकार का शिक्षण एक प्रकार से भाषा शिक्षण है।

निम्नलिखित कोड में से सही उत्तर का चयन कीजिए

  • (A) और (R) दोनों सत्य हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

  • (A) असत्य है लेकिन (R) सत्य है ।

  • (A) सत्य है लेकिन (R) असत्य है ।

  • (A) और (R) दोनों सत्य हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.