CTET Level -1 (23 June 2024)

Question 1:

Which of the following emotions would be a facilitator in meaningful learning? 

निम्न में से कौन सा संवेग अर्थपूर्ण सीखने की प्रक्रिया को सुसाधित करेगा? 

  • High Anxiety / भारी चिंता 

  • Humiliation /हीनता

  • Curiosity / जिज्ञासा 

  • Tension / तनाव 

Question 2:

General principles of learning suggest that students learn better if a teacher : 

अधिगम के सामान्य सिद्धांत बताते हैं कि विद्यार्थी बेहतर रूप से सीखते हैं यदि शिक्षक : 

  • First discusses the concepts in terms of logic and reason and then grants opportunity to verify the ideas./पहले तर्क और कारण के संदर्भ में अवधारणाओं पर चर्चा करें और फिर विचारों को सत्यापित करने का अवसर दें। 

  • First discusses what is not known to the student and then comes to what the student already knows./पहले उस पर चर्चा करें. जिसके बारे में विद्यार्थी को नहीं पता है और फिर उस पर आएँ जो विद्यार्थी पहले से जानते हैं। 

  • First introduces the concept overall and then moves on to the intricacies of it. पहले अवधारणा का संपूर्ण रूप से परिचय दें और फिर उसकी बारीकियों पर आएँ। 

  • First introduces the concept in its symbolic form and then moves to its physical form. पहले अवधारणा को उसके प्रतीकात्मक रूप में प्रस्तुत करें और फिर उसके भौतिक रूप पर आएँ । 

Question 3:

Contemporary policies of education such as New Education Policy 2020 propose that learning should be: . 

समकालीन शिक्षा की नीतियां जैसे नई शिक्षा नीति 2020 का प्रस्ताव है कि सीखना _______ होना चाहिए। 

  • Textbook centric / पाठ्यपुस्तक केंन्द्रित 

  • Recall based / स्मरण आधारित 

  • Exam oriented / परीक्षा उन्मुख 

  • Experiential / अनुभवात्मक 

Question 4:

Pace of learning is : 

अधिगम की गतिः 

  • dependent on interaction of personal and environmental factors / व्यक्तिगत और वातावरणीय कारकों की पारस्परिक क्रिया पर निर्भर है। 

  • dependent solely on environmental factors/पूरी तरह वातावरणीय कारकों पर निर्भर है। 

  • independent of both personal and environmental factors / व्यक्तिगत और वातारणीय कारकों, दोनों से स्वतंत्र है। 

  • dependent solely on personal factors / पूरी तरह व्यक्तिगत कारकों पर निर्भर है। 

Question 5:

Assertion (A) : Processes of dialogue and discussion enable children to become effective problem solvers. 

Reason (R) : Learning is social in character.

अभिकथन (A) : संवाद व चर्चा की प्रक्रियाएँ बच्चों को बेहतर समस्या समाधानकर्ता बनाने में सहायक हैं।

तर्क (R) : सीखने की प्रवृर्ति सामाजिक है। 

  • Both (A) and (R) are true. but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता हैं । 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत हैं । 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है। 

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

Question 6:

Read the following statements and choose the correct option :/ निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए: 

Assertion (A): Teachers should ask students to identify their own examples and non-examples of the concept for strengthening the concept.

अभिकथन (A) : शिक्षकों को संकल्पना को मज़बूत करने के लिए विद्यार्थियों को अपने स्वयं के संकल्पना के उदाहरणों और गैर-उदाहरणों की पहचान करने के लिए कहना चाहिए। 

Reason (R): Thinking of examples leads to strengthening of the concept while non- examples tend to confuse the students. 

कारण (R) : उदाहरणों के बारे में सोचने से संकल्पना को मज़बूत किया जाता है जबकि गैर- उदाहरण विद्यार्थियों को भ्रमित करते है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct Explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 

  • (A) is true, but (R) is false. (A) सही है, परन्तु (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are false. (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

  • Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A)/(A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

Question 7:

For effective learning, teachers should focus on promoting which skills in their students?

प्रभावशाली अधिगम के लिए शिक्षिकाओं को अपने विद्यार्थियों में किन कौशलों का विकास करना चाहिए?

(i) Critical thinking/ समालोचनात्मक सोच

(ii) Creativity / सृजनात्मकता 

(iii) Problem Solving / समास्य समाधान 

(iv) Learning how to learn / कैसे सीखते हैं यह सीखना 

  • (i), (ii), (iii) and (iv) / (i), (ii), (iii) और (iv) 

  • (i) and (iii) / (i) और (iii) 

  • (ii) and (iii) / (ii) और (iii) 

  • (i), (ii) and (iii) / (i), (ii) और (iii) 

Question 8:

Assertion (A): Teachers should provide middle school students with a vocabulary of emotions and encourage students to write their own feeling in journals. 

Reason (R): Helping students recognize and express their feelings encourages emotional self-regulation. 

Choose the correct option: 

कथन (A) : शिक्षकों को माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को अपने संवेगों को व्यक्त करने के लिए शब्दावली देनी चाहिए व उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए कि वे अपनी अनुभुतियों के बारे में अपनी डायरी में लिखें।

तर्क (R) : विद्यार्थियों को संवेग पहचानने और उसे अभिव्यक्त करने में मदद करने से संवेगों को स्व- नियमित करने को बढ़ावा मिलता है। 

सही विकल्प चुनें: 

  • (A) is true but (R) is false. / (A) नही है लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की । 

  • Both (A) and (R) are false. / (A) और (R) दोनों गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की। 

Question 9:

______ motivate the learners to believe in themselves and work harder. 

________ विद्यार्थियों को खुद पर विश्वास रखने और मेहनत करने के लिए अभिप्रेरित करते है | 

  • View of ability as fixed and incontrollable / यह मान्यता कि क्षमता अटल और अनियन्त्रणीय है 

  • View of ability as incremental and controllable/यह मान्यता की क्षमता वार्धिक और नियन्त्रणीय है 

  • Fear and anxiety / भय और उत्कंठा 

  • Shame and hopelessness / शर्मिंदगी और निराशा

Question 10:

_______ would be a contributing factor for children's academic failure

अकादमिक निम्न में से कौन-सा कारक विफलता के लिए जिम्मेदार है? 

  • Decontextualised curriculum /गैर-प्रासंगिक पाठ्यक्रम 

  • Meaningful learning / सार्थक अधिगम 

  • Collaborative learning/सहयोगात्मक शिक्षा

  • Inclusive classroom / समावेशी कक्षाएं

Scroll to Top
BTSC JE : Form Update Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery