The 'stones' formed in human kidneys are usually made of?
मानव गुर्दे में बनने वाली 'पथरी' प्रायः किसकी बनी होती है?
1. कैल्सियम ऑक्जलेट की Calcium oxalate
2. सोडियम एसीटेट की Sodium acetate
3. मैग्नीशियम सल्फेट की Magnesium sulphate
4. कैल्शियम की Calcium
कूट Code
केवल 1 Only 1
1 और 4 1 and 4
केवल 3 Only 3
2 और 3 2 and 3
व्याख्या वृक्क में निर्मित 'पथरी' या स्टोन वास्तव में, कैल्शियम ऑक्जलेट के क्रिस्टल होते हैं। वृक्क में जब ऑक्जलेट्स की मात्रा बढ़ जाती है, तो पथरी बनती है। शरीर में पोटैशियम, प्रोटीन, सोडियम और शर्करा की कमी या वृद्धि के कारण भी वृक्क में पथरी की समस्या हो जाती है।
Question 2:
पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक कौन है ?
Who will be India's flag bearer at the Paris Olympics - 2024 opening ceremony?
मैरीकॉम | Mary Kom
बजरंग पुनिया |Bajrang Punia
पी वी सिंधु | PV Sindhu
अचंता शरथ कमल | Achanta Sharath Kamal
33TH पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 - जुलाई से 11 अगस्त 2024 फ्रांस की राजधनी पेरिस में किया जायेगा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की कि पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल होंगे शरत कमल ओलंपिक में भारत के 19वें ध्वजवाहक है।
वही मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम पेरिस ओलिंपिक में भारतीय दल की प्रमुख (शेफ डी मिशन) होंगी
ध्वजवाहक-
एथलीट पुरमा बनर्जी 1920 में आयोजित एंटवर्प ओलिंपिक में भारत की पहली ओलंपिक ध्वजवाहक थीं,
टोक्यो 2020 में बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम और पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय ध्वजवाहक थे,
अचंत शरत कमल
सम्बंधित राज्य तमिलनाडु
खेल - टेबल टेनिस
कामनवेल्थ गेम्स में टीम इवेंट और सिंगल प्रतिस्पर्धा में कुल 13 पदक जीते ( (7 gold, 3 silver, 3 bronze ) )
अवार्ड्स-
2004: अर्जुन पुरस्कार
2019: पद्म श्री
2022: खेल रत्न पुरस्कार ( MAJOR DHYANCHADRAKHEL RATAN AWARD)
Question 3:
Which of the following pairs is correctly matched?
निम्न युग्मों में से सुमेलित युग्म कौन-सा है?
List-I (Bone) - List-II (Presence in the body)
सूची-I (अस्थि) - सूची-II(शरीर में उपस्थिति)
Tibia - leg bone
टिबिया - पैर की अस्थि
Clavicle - bone of ankle
क्लेविकल - टखने की अस्थि
Humerus - bone of hand
ह्यूमरस - हाथ की अस्थि
Ilium - bone of pectoral girdle
इलियम - अंस मेखला की अस्थि
व्याख्या दिए गए युग्मों में से युग्म (a) सुमेलित है। टिबिया एवं फिबुला पैर की अस्थियाँ होती हैं।
इलियम, प्यूबिस एवं इस्चियम कूल्हे या श्रोणि मेखला (Pelvic girdle ) की अस्थियाँ हैं। ह्यूमरस बाँह (भुजा) की अस्थि है, जबकि रेडियस एवं अल्ना हाथ की अस्थियाँ है ।
क्लेविकल (कॉलर बोन) एवं स्कैपुला कंधे या अंस मेखला (Pectoral girdle) की अस्थियाँ हैं, जबकि टार्सल टखने की अस्थियाँ होती हैं।
Question 4:
पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक कौन है ?
Who will be India's flag bearer at the Paris Olympics - 2024 opening ceremony?
पी वी सिंधु | PV Sindhu
मैरीकॉम | Mary Kom
अचंता शरथ कमल | Achanta Sharath Kamal
बजरंग पुनिया |Bajrang Punia
33TH पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 - जुलाई से 11 अगस्त 2024 फ्रांस की राजधनी पेरिस में किया जायेगा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की कि पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल होंगे शरत कमल ओलंपिक में भारत के 19वें ध्वजवाहक है।
वही मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम पेरिस ओलिंपिक में भारतीय दल की प्रमुख (शेफ डी मिशन) होंगी
ध्वजवाहक-
एथलीट पुरमा बनर्जी 1920 में आयोजित एंटवर्प ओलिंपिक में भारत की पहली ओलंपिक ध्वजवाहक थीं,
टोक्यो 2020 में बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम और पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय ध्वजवाहक थे,
अचंत शरत कमल
सम्बंधित राज्य तमिलनाडु
खेल - टेबल टेनिस
कामनवेल्थ गेम्स में टीम इवेंट और सिंगल प्रतिस्पर्धा में कुल 13 पदक जीते ( (7 gold, 3 silver, 3 bronze ) )
अवार्ड्स-
2004: अर्जुन पुरस्कार
2019: पद्म श्री
2022: खेल रत्न पुरस्कार ( MAJOR DHYANCHADRAKHEL RATAN AWARD)
Question 5:
मद्रास संगीत अकादमी ने किस कर्नाटक संगीतकार को संगीत कलानिधि पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है ?
Which Carnatic musician has been awarded the Sangita Kalanidhi Award-2024 by the Madras Music Academy?
एम. बालामुरलीकृष्ण | M. Balamuralikrishna
पापनासम सिवन | Papanasam Sivan
कल्याणी वरदराजन | Kalyani Varadarajan
टी एम कृष्णा | T. M. Krishna +
मद्रास संगीत अकादमी ने 2024 के लिए संगीत कलानिधि पुरस्कार और नृत्य कलानिधि पुरस्कार देने की घोषणा की। संगीत कलानिधि पुरस्कार 2024 टी एम् कृष्णा (कर्नाटक संगीतकार)- 2016 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
नृत्य कलानिधि पुरस्कार - 2024 - नीना प्रसाद (मोहिनीअट्टम) - संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2021
टी एम् कृष्णा
> कर्नाटक संगीतकार
> 2016 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
नीना प्रसाद
> नृत्य मोहिनीअट्टम
> संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2021
कलानिधि पुरस्कार :-
> प्रदानकर्ता- मद्रास संगीत अकादमी'
> कला के क्षेत्र में दिया जाता है
Question 6:
What is the chemical symbol of magnesium?
मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक क्या है?
Mg
Ms
Mn
Ma
Mg परमाणु क्रमांक 12 के साथ मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक है। यह आवर्त सारणी के समूह 2 में एक चमकदार भूरा ठोस है। Mn, मैंगनीज का रासायनिक प्रतीक है जिसका परमाणु क्रमांक 25 है।
Question 7:
Which act was enacted with the objective of preventing illegal trade in wildlife and derived parts in India?
भारत में वन्यजीवों और व्युत्पन्न भागों में अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से कौन सा अधिनियम बनाया गया था?
वन संरक्षण अधिनियम, 1980 Forest Conservation Act, 1980
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 Environment Protection Act, 1986
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 Wildlife Protection Act, 1972
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 पर्यावरण और पारिस्थितिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के जंगली जानवरों, पक्षियों और पौधों की प्रजातियों के संरक्षण का प्रावधान करता है। वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत संविधान के तहत वनों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित कर दिया गया था। जैविक विविधता अधिनियम, 2002 (संरक्षण, टिकाऊ उपयोग, और जैव संसाधनों के उपयोग से न्यायसंगत लाभ साझा करना)।
Question 8:
Which of the following statements is false?
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
1. भारत का देशांतरीय विस्तार 68°7' पूर्वी देशांतर से 87°25 पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। The longitudinal extension of India lies between 68°7' East longitude and 87°25' East longitude.
2. कर्क रेखा भारत के लगभग दस राज्यों से गुजरती है। The Tropic of Cancer passes through about ten states of India.
3. भारत की प्रादेशिक जल सीमा 15 समुद्री मील तक है। The territorial water boundary of India is up to 15 nautical miles.
कूट Code
1 और 2 1 and 2
1 और 3 1 and 3
1, 2 और 3 1, 2 and 3
2 और 3 2 and 3
व्याख्या दिए गए तीनों कथन असत्य हैं, क्योंकि भारत का देशांतरीय विस्तार 68°7' पूर्वी देशांतर से 97°25' पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिजोरम से गुजरती है। भारत की प्रादेशिक जल सीमा उसकी तटीय रेखा से 12 समुद्री मील ( 21.9 किमी) अंदर समुद्र तक है, इस क्षेत्र पर भारत का पूर्ण अधिकार है।
Question 9:
Who has called Article 32 as the 'heart and soul of the Constitution of India'?
अनुच्छेद 32 को 'भारत के संविधान का हृदय और आत्मा' किसने कहा है?
बी. आर. अम्बेडकर B.R. Ambedkar
जवाहरलाल नेहरू Jawaharlal Nehru
सच्चिदानंद सिन्हा Sachchidanand Sinha
एम.वी. पायली M.V. Paily
बी.आर. अंबेडकर ने अनुच्छेद 32 को 'भारत के संविधान का हृदय और आत्मा' कहा है। अनुच्छेद 32 संसद को इन प्रादेश को जारी करने के लिए किसी अन्य अदालत को अधिकृत करने का अधिकार देता है। प्रादेश के प्रकार बंदी प्रत्यक्षीकरण ('आपके पास शरीर हो सकता है'), उत्प्रेषण रिट ('प्रमाणित होना'), प्रतिषेध ('किसी चीज़ को रोकने का अधिनियम'), परमादेश ('हम आदेश'), अधिकार पृच्छा ('आपका अधिकार क्या है)।
Question 10:
What kind of shape do the Himalayan rivers form in the middle and lower parts during their flow?
हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में मध्य एवं निचले भागों में किस प्रकार की आकृति का निर्माण करती हैं?
1. गोखुर झील Oxbow lakes
2. विसर्प नदियाँ Meandering rivers
3. डेल्टा का निर्माण Formation of deltas
4. बाढ़कृत मैदान Flood plains
5. गुंफित वाहिकाएँ Braided channels
कूट Code
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
1, 2, 3 और 5 1, 2, 3 and 5
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
2, 3, 4 और 5 2, 3, 4 and 5
व्याख्या हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह क्रम में मध्य एवं निचले भागों में विकल्प में दी गई सभी स्थलाकृतियों का निर्माण करती हैं। हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में जब मैदानों में प्रवेश करती हैं, तो इसके मध्य व निचले भागों में अपने साथ भारी मात्रा में सिल्ट एवं बालू के अवसादों का संवहन करती हैं और विभिन्न निक्षेपणात्मक स्थलाकृतियाँ; जैसे- समतल घाटियाँ, विसर्प नदियाँ, गोखुर झीलें, बाढ़कृत मैदान, गुंफित वाहिकाएँ और नदी के मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती हैं।