Which mountain range is the origin of Krishna river?
कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन सी पर्वत श्रृंखला है?
पूर्वी घाट Eastern Ghats
विंध्य श्रृंखला Vindhya Range
सतपुड़ा श्रृंखला Satpura Range
सह्याद्री श्रृंखला Sahyadri Range
कृष्णा प्रायद्वीप की दूसरी सबसे बड़ी पूर्व की ओर बहने वाली नदी है। यह पश्चिम में महाराष्ट्र में महाबलेश्वर से निकलती है, और पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से मिलती है। प्रमुख बांध- अलमट्टी बांध, श्रीशैलम बांध, नागार्जुन सागर बांध और प्रकाशम बैराज है।
Question 2:
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 की थीम क्या है ?
International Women's Day is observed on March 8, what is the theme of International Women's Day 2024?
Women's Powerful Then Mens
Inspire Inclusion +
Lets Break
Women's And World
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है,
थीम-2024-Inspire Inclusion
थीम-2023-DigitALL: Innovation and technology for gender equality
Question 3:
Which Governor General was impeached in England?
किस गवर्नर जनरल पर इंग्लैंड में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
वेलेजली Wellesley
वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings
क्लाइव Clive
कर्जन Curzon
व्याख्या वॉरेन हेस्टिंग्स अपने कार्यकाल की अवधि के समाप्त हो जाने के पश्चात् 1785 ई. में वापस इंग्लैंड लौट गया, तो ऐडमंड बर्के ने उस पर बंगाल का शासन सही ढंग से न चलाने का आरोप लगाया और इस आरोप के कारण हेस्टिंग्स पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया, जो सात वर्षों तक निरंतर चलता रहा।
Question 4:
मद्रास संगीत अकादमी ने किस कर्नाटक संगीतकार को संगीत कलानिधि पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है ?
Which Carnatic musician has been awarded the Sangita Kalanidhi Award-2024 by the Madras Music Academy?
पापनासम सिवन | Papanasam Sivan
एम. बालामुरलीकृष्ण | M. Balamuralikrishna
टी एम कृष्णा | T. M. Krishna +
कल्याणी वरदराजन | Kalyani Varadarajan
मद्रास संगीत अकादमी ने 2024 के लिए संगीत कलानिधि पुरस्कार और नृत्य कलानिधि पुरस्कार देने की घोषणा की। संगीत कलानिधि पुरस्कार 2024 टी एम् कृष्णा (कर्नाटक संगीतकार)- 2016 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
नृत्य कलानिधि पुरस्कार - 2024 - नीना प्रसाद (मोहिनीअट्टम) - संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2021
टी एम् कृष्णा
> कर्नाटक संगीतकार
> 2016 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
नीना प्रसाद
> नृत्य मोहिनीअट्टम
> संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2021
कलानिधि पुरस्कार :-
> प्रदानकर्ता- मद्रास संगीत अकादमी'
> कला के क्षेत्र में दिया जाता है
Question 5:
In which industrial policy was it proposed that the private and public sectors work together for industrial development in India?
भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों का एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव किस औद्योगिक नीति में रखा गया था?
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1948 Industrial Policy Resolution, 1948
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 Industrial Policy Resolution, 1956
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1977 Industrial Policy Resolution, 1977
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1997 Industrial Policy Resolution, 1997
व्याख्या भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी व सार्वजनिक क्षेत्रों के एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 के अंतर्गत रखा गया था।
द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत इस प्रस्ताव पर अमल भी किया गया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों को तीन वर्गों - सार्वजनिक, निजी एवं सार्वजनिक-निजी संयुक्त क्षेत्रों में विभाजित किया गया था।
Question 6:
Which mountain range is the origin of Krishna river?
कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन सी पर्वत श्रृंखला है?
सह्याद्री श्रृंखला Sahyadri Range
सतपुड़ा श्रृंखला Satpura Range
पूर्वी घाट Eastern Ghats
विंध्य श्रृंखला Vindhya Range
कृष्णा प्रायद्वीप की दूसरी सबसे बड़ी पूर्व की ओर बहने वाली नदी है। यह पश्चिम में महाराष्ट्र में महाबलेश्वर से निकलती है, और पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से मिलती है। प्रमुख बांध- अलमट्टी बांध, श्रीशैलम बांध, नागार्जुन सागर बांध और प्रकाशम बैराज है।
Question 7:
The 'stones' formed in human kidneys are usually made of?
मानव गुर्दे में बनने वाली 'पथरी' प्रायः किसकी बनी होती है?
1. कैल्सियम ऑक्जलेट की Calcium oxalate
2. सोडियम एसीटेट की Sodium acetate
3. मैग्नीशियम सल्फेट की Magnesium sulphate
4. कैल्शियम की Calcium
कूट Code
2 और 3 2 and 3
केवल 1 Only 1
केवल 3 Only 3
1 और 4 1 and 4
व्याख्या वृक्क में निर्मित 'पथरी' या स्टोन वास्तव में, कैल्शियम ऑक्जलेट के क्रिस्टल होते हैं। वृक्क में जब ऑक्जलेट्स की मात्रा बढ़ जाती है, तो पथरी बनती है। शरीर में पोटैशियम, प्रोटीन, सोडियम और शर्करा की कमी या वृद्धि के कारण भी वृक्क में पथरी की समस्या हो जाती है।
Question 8:
Which of the following Indians has not received the 'Nobel Prize'?
निम्न में से किस भारतीय को 'नोबेल पुरस्कार' नहीं मिला है ?
मदर टेरेसा Mother Teresa
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम Dr. APJ Abdul Kalam
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
अमर्त्य सेन Amartya Sen
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न मिला लेकिन उन्हें कभी नोबेल पुरस्कार नहीं मिला।
Question 9:
Which right is the right to vote in general elections?
आम चुनावों में वोट देने का अधिकार कोन-सा अधिकार है ।
संविधानेत्तर अधिकार Extra-constitutional Rights
इनमें से कोई नहीं None of these
मौलिक अधिकारFundamental Rights
वैधानिक अधिकार Statutory Rights
व्याख्या भारत में वोट देने का अधिकार एक विधिक/वैधानिक अधिकार है, न कि मूल अधिकार 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 के द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन करके लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव में मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है।
Question 10:
Which of the following Indians has not received the 'Nobel Prize'?
निम्न में से किस भारतीय को 'नोबेल पुरस्कार' नहीं मिला है ?
अमर्त्य सेन Amartya Sen
मदर टेरेसा Mother Teresa
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम Dr. APJ Abdul Kalam
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न मिला लेकिन उन्हें कभी नोबेल पुरस्कार नहीं मिला।