Who has called Article 32 as the 'heart and soul of the Constitution of India'?
अनुच्छेद 32 को 'भारत के संविधान का हृदय और आत्मा' किसने कहा है?
एम.वी. पायली M.V. Paily
बी. आर. अम्बेडकर B.R. Ambedkar
जवाहरलाल नेहरू Jawaharlal Nehru
सच्चिदानंद सिन्हा Sachchidanand Sinha
बी.आर. अंबेडकर ने अनुच्छेद 32 को 'भारत के संविधान का हृदय और आत्मा' कहा है। अनुच्छेद 32 संसद को इन प्रादेश को जारी करने के लिए किसी अन्य अदालत को अधिकृत करने का अधिकार देता है। प्रादेश के प्रकार बंदी प्रत्यक्षीकरण ('आपके पास शरीर हो सकता है'), उत्प्रेषण रिट ('प्रमाणित होना'), प्रतिषेध ('किसी चीज़ को रोकने का अधिनियम'), परमादेश ('हम आदेश'), अधिकार पृच्छा ('आपका अधिकार क्या है)।
Question 2:
The number of silver medals won by India in Tokyo Olympics 2020 is ______.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा जीते गए रजत पदकों की संख्या ______ है।
4
1
3
2
भारत द्वारा जीते गए कुल पदक 7 हैं: स्वर्ण (नीरज चोपड़ा; पुरुषों की भाला फेंक), रजत (मीराबाई चानू; महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन, रवि कुमार दहिया; पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती), कांस्य (लवलीना बोरगोहेन; महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी, पीवी सिंधुः महिला एकल बैडमिंटन, भारतीय हॉकी टीम; पुरुष हॉकी, बजरंग पुनिया; पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती)।
Question 3:
The 'stones' formed in human kidneys are usually made of?
मानव गुर्दे में बनने वाली 'पथरी' प्रायः किसकी बनी होती है?
1. कैल्सियम ऑक्जलेट की Calcium oxalate
2. सोडियम एसीटेट की Sodium acetate
3. मैग्नीशियम सल्फेट की Magnesium sulphate
4. कैल्शियम की Calcium
कूट Code
2 और 3 2 and 3
1 और 4 1 and 4
केवल 1 Only 1
केवल 3 Only 3
व्याख्या वृक्क में निर्मित 'पथरी' या स्टोन वास्तव में, कैल्शियम ऑक्जलेट के क्रिस्टल होते हैं। वृक्क में जब ऑक्जलेट्स की मात्रा बढ़ जाती है, तो पथरी बनती है। शरीर में पोटैशियम, प्रोटीन, सोडियम और शर्करा की कमी या वृद्धि के कारण भी वृक्क में पथरी की समस्या हो जाती है।
Question 4:
The Sangeet Natak Akademi was established in the year _______.
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष _______ में हुई थी।
1950
1953
1952
1951
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 1953 में हुई थी। रवींद्र भवन, दिल्ली जिसमें संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और साहित्य अकादमी है। उपाध्यक्ष (2022) - अरुणा साईराम।
Question 5:
पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक कौन है ?
Who will be India's flag bearer at the Paris Olympics - 2024 opening ceremony?
पी वी सिंधु | PV Sindhu
बजरंग पुनिया |Bajrang Punia
अचंता शरथ कमल | Achanta Sharath Kamal
मैरीकॉम | Mary Kom
33TH पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 - जुलाई से 11 अगस्त 2024 फ्रांस की राजधनी पेरिस में किया जायेगा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की कि पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल होंगे शरत कमल ओलंपिक में भारत के 19वें ध्वजवाहक है।
वही मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम पेरिस ओलिंपिक में भारतीय दल की प्रमुख (शेफ डी मिशन) होंगी
ध्वजवाहक-
एथलीट पुरमा बनर्जी 1920 में आयोजित एंटवर्प ओलिंपिक में भारत की पहली ओलंपिक ध्वजवाहक थीं,
टोक्यो 2020 में बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम और पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय ध्वजवाहक थे,
अचंत शरत कमल
सम्बंधित राज्य तमिलनाडु
खेल - टेबल टेनिस
कामनवेल्थ गेम्स में टीम इवेंट और सिंगल प्रतिस्पर्धा में कुल 13 पदक जीते ( (7 gold, 3 silver, 3 bronze ) )
अवार्ड्स-
2004: अर्जुन पुरस्कार
2019: पद्म श्री
2022: खेल रत्न पुरस्कार ( MAJOR DHYANCHADRAKHEL RATAN AWARD)
Question 6:
Which mountain range is the origin of Krishna river?
कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन सी पर्वत श्रृंखला है?
सतपुड़ा श्रृंखला Satpura Range
विंध्य श्रृंखला Vindhya Range
पूर्वी घाट Eastern Ghats
सह्याद्री श्रृंखला Sahyadri Range
कृष्णा प्रायद्वीप की दूसरी सबसे बड़ी पूर्व की ओर बहने वाली नदी है। यह पश्चिम में महाराष्ट्र में महाबलेश्वर से निकलती है, और पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से मिलती है। प्रमुख बांध- अलमट्टी बांध, श्रीशैलम बांध, नागार्जुन सागर बांध और प्रकाशम बैराज है।
Question 7:
Currency devaluation means
मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण Valuation of currency with the help of International Monetary Fund
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में कमी Decrease in value as compared to major currencies used in the international market
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में वृद्धि Increase in value as compared to major currencies used in the international market
व्याख्या मुद्रा अवमूल्यन (Devaluation of Currency) का अर्थ- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रचलित प्रमुख मुद्राओं की तुलना में किसी देश विशेष की मुद्रा के मूल्य में कमी करना है।
स्थिर विनिमय दर प्रणाली के अंतर्गत जब किसी सरकारी कार्यवाही द्वारा विनिमय दर बढ़ती है, तो इसे अवमूल्यन कहते हैं। देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए यह तरीका अपनाया जाता है। अवमूल्यन करने से निर्यात में जहाँ तेजी से वृद्धि होती हैं, वहीं आयात कम हो जाता है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जाती है। अवमूल्यन जानबूझकर सरकार द्वारा लिया गया एक प्रभावी निर्णय माना जाता है। इसलिए इसे आर्थिक कूटनीति भी कहा जाता है।
Question 8:
Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?
वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal
इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day
'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'
इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session
व्याख्या वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कथन (a) और (b) सत्य हैं। वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का लक्ष्य घोषित किया था। हालाँकि पूर्ण स्वराज को लक्ष्य के रूप में वर्ष 1928 में मोतीलाल नेहरू ने अपनी नेहरू रिपोर्ट में शामिल किया था।
कथन (d) असत्य है, क्योंकि इस अधिवेशन में 31 दिसंबर, 1929 को स्वाधीनता के स्वीकृत नए तिरंगे को फहराया गया तथा 26 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया था।
Question 9:
निम्नलिखित में से किसे एबेल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है ?
Who among the following has been awarded the Abel Prize 2024?
कबूस | Qaboos
करेन उहलेनबेक | Karen Uhlenbeck
मिशेल टैलाग्रैंड | Michel Talagrand
लास्ज़लो लोवाज़ | Laszlo Lovaaz
> नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स के द्वारा एबेल पुरस्कार 2024 से मिशेल टैलाग्रैंड को सम्मानित किया है
> मिशेल टैलाग्रैंड फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (CNRS), पेरिस, फ्रांस के गणित के रिसर्चर है.
> मिशेल टैलाग्रैंड को यह पुरस्कार probability theory and stochastic processes के उनके अनुसंधान के लिए दिया गया है.
पुरस्कार गणित के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है, इस पुरस्कार को गणित का नोबेल कहा जाता है
प्रदानकर्ता नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स
प्रथम बार सम्मानित -2003
प्रथम प्राप्तकर्ता जीन पियर सेर | Jean-Pierre Ser
2023 लुइस कैफरेली | Luis Caffarelli
Question 10:
The Union Territory of Puducherry is spread over three states. Select the correct pair(s) from the pairs given below regarding its various districts and their locations
पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश तीन राज्यों में फैला हुआ है। इसके विभिन्न जिलों और उनकी अवस्थितियों के संबंध में नीचे दिए गए युग्मों में से सही युग्म/युग्मों का चयन कीजिए
1. यनम - आंध्र प्रदेश Yanam - Andhra Pradesh
2. कराईकल - तमिलनाडु Karaikal - Tamil Nadu
3. माहे - केरल Mahe - Kerala
कूट Code
सभी तीन All three
केवल एक Only one
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल दो Only two
व्याख्या उपर्युक्त सभी युग्म सुमेलित हैं । पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश 4 जिलों से मिलकर बना हुआ है, जो तीन राज्यों में फैला है । यनम, आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के समीप स्थित है, कराईकल एवं पुदुचेरी जिला तमिलनाडु में स्थित है तथा माहे केरल में अरब सागर के निकट स्थित है। पुदुचेरी की राजधानी पुदुचेरी (तमिलनाडु) है।