Who was the ruler of the Delhi Sultanate when In-Batuta came to India?
इन-बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत का शासक कौन था?
अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji
इब्राहिम लोदी Ibrahim Lodi
मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq
फिरोज शाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
मुहम्मद बिन तुगलक इन्न-बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत के शासक थे। मुहम्मद बिन तुगलक तुगलक वंश से 1325 से 1351 तक दिल्ली के सुल्तान थे।
Question 2:
Consider the following statements
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारत की अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्था है। The economy of India is a developing economy.
2. एक विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र विकसित होता है, जबकि उद्योगों के विस्तार में कमी आती है। In a developing economy, the agricultural sector develops, while the expansion of industries decreases.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं? Which of the statements given above is/are incorrect?
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 1 Only 1
1 और 2 1 and 2
केवल 2 Only 2
व्याख्या दिए गए कथनों में से कथन (2) असत्य है, क्योंकि एक विकासशील अर्थव्यवस्था में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र छोटा होता है, परंतु उसका आकार लगातार विस्तृत होता रहता है और कृषि तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था संकुचित होती जाती है। विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था प्राथमिक या द्वितीयक क्षेत्रकों पर आधारित होती है, क्योंकि विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का योगदान कम होता जाता है और द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र का योगदान बढ़ता जाता है। पिछले कुछ समय से भारतीय अर्थव्यवस्था में भी द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र के योगदान में बढ़ोतरी हुई है। अतः भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्था है।
Question 3:
The Sangeet Natak Akademi was established in the year _______.
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष _______ में हुई थी।
1950
1953
1952
1951
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 1953 में हुई थी। रवींद्र भवन, दिल्ली जिसमें संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और साहित्य अकादमी है। उपाध्यक्ष (2022) - अरुणा साईराम।
Question 4:
Who among the following is not a part of the Union Executive?
निम्नलिखित में से कौन संघ की कार्यपालिका का हिस्सा नहीं है?
भारत का सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court of India
भारत के राष्ट्रपति President of India
मंत्रिपरिषद Council of Ministers
भारत के प्रधान मंत्री Prime Minister of India
सर्वोच्च न्यायालय सबसे वरिष्ठ संवैधानिक न्यायालय है, और उसके पास न्यायिक समीक्षा की शक्ति है। इसकी स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुई थी। एच. जे. कानिया सर्वोच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश थे। अनुच्छेद 124: सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान से जुड़ी है।
Question 5:
Which right is the right to vote in general elections?
आम चुनावों में वोट देने का अधिकार कोन-सा अधिकार है ।
संविधानेत्तर अधिकार Extra-constitutional Rights
मौलिक अधिकारFundamental Rights
इनमें से कोई नहीं None of these
वैधानिक अधिकार Statutory Rights
व्याख्या भारत में वोट देने का अधिकार एक विधिक/वैधानिक अधिकार है, न कि मूल अधिकार 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 के द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन करके लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव में मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है।
Question 6:
69th फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 2024 में किस फ़िल्म ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता?
Which film won the Best Film award at the 69th Filmfare Awards 2024?
Dunki
animal
Pathaan
12th Fail'
Best Film (Popular) - '12th Fail'
Best Director- Vidhu Vinod Chopra for 12th Fail",
Best Actor In A Leading Role - Ranbir Kapoor for 'Animal'
Best Actor In A Leading Role (Female) - Alia Bhatt for 'Rocky
Aur Rani Kii Prem Kahaani"
Question 7:
निम्नलिखित में से किसे एबेल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है ?
Who among the following has been awarded the Abel Prize 2024?
करेन उहलेनबेक | Karen Uhlenbeck
कबूस | Qaboos
मिशेल टैलाग्रैंड | Michel Talagrand
लास्ज़लो लोवाज़ | Laszlo Lovaaz
> नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स के द्वारा एबेल पुरस्कार 2024 से मिशेल टैलाग्रैंड को सम्मानित किया है
> मिशेल टैलाग्रैंड फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (CNRS), पेरिस, फ्रांस के गणित के रिसर्चर है.
> मिशेल टैलाग्रैंड को यह पुरस्कार probability theory and stochastic processes के उनके अनुसंधान के लिए दिया गया है.
पुरस्कार गणित के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है, इस पुरस्कार को गणित का नोबेल कहा जाता है
प्रदानकर्ता नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स
प्रथम बार सम्मानित -2003
प्रथम प्राप्तकर्ता जीन पियर सेर | Jean-Pierre Ser
2023 लुइस कैफरेली | Luis Caffarelli
Question 8:
Which of the following regions are included in Latin America?
निम्नलिखित में से कौन-कौन से क्षेत्र लैटिन अमेरिका में शामिल होते हैं?
1. दक्षिण अमेरिका South America
2. मध्य अमेरिका Central America
3. मैक्सिको Mexico
4. वेस्टइंडीज West Indies
कूट Code
1, 3 और 4 1, 3 and 4
ये सभी All of these
3 और 4 3 and 4
1 और 2 1 and 2
व्याख्या लैटिन अमेरिका के अंतर्गत दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, मैक्सिको, वेस्टइंडीज आदि को शामिल किया जाता है।
इन देशों में लैटिन भाषा का उपयोग अधिक किया जाता है, जिसमें स्पेनिश, फ्रेंच, पुर्तगाली इत्यादि प्रमुख हैं, इसलिए इसे लैटिन अमेरिका कहा जाता है।
Question 9:
Consider the following statements in the context of Australia and identify the correct statements.
ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा इसमें सही कथनों की पहचान कीजिए
1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार है। The Great Dividing Range extends parallel to the eastern coast of Australia.
2. कोशियुस्को ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है। Kosciusko is the highest peak of Australia.
3. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। The world famous Great Barrier Reef is located in the west of Australia.
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 2 Only 2
2 और 3 2 and 3
1 और 2 1 and 2
व्याख्या ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में कथन (1) और (2) सही हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार पाया जाता है। उत्तर में इसकी चौड़ाई अधिक लेकिन ऊँचाई कम, परंतु दक्षिण में यह संकरी और ऊँचाई अधिक मिलती है। माउंट कोशियुस्को (2234 मी) ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है।
कथन (3) सही नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे विश्व का प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट के साथ-साथ समुद्र में एक प्रवालभित्ति (मूंगे की चट्टानों की बहुत चौड़ी दीवार जैसी) है, जिसे ग्रेट बैरियर रीफ कहते हैं ।
Question 10:
पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक कौन है ?
Who will be India's flag bearer at the Paris Olympics - 2024 opening ceremony?
अचंता शरथ कमल | Achanta Sharath Kamal
मैरीकॉम | Mary Kom
पी वी सिंधु | PV Sindhu
बजरंग पुनिया |Bajrang Punia
33TH पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 - जुलाई से 11 अगस्त 2024 फ्रांस की राजधनी पेरिस में किया जायेगा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की कि पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल होंगे शरत कमल ओलंपिक में भारत के 19वें ध्वजवाहक है।
वही मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम पेरिस ओलिंपिक में भारतीय दल की प्रमुख (शेफ डी मिशन) होंगी
ध्वजवाहक-
एथलीट पुरमा बनर्जी 1920 में आयोजित एंटवर्प ओलिंपिक में भारत की पहली ओलंपिक ध्वजवाहक थीं,
टोक्यो 2020 में बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम और पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय ध्वजवाहक थे,
अचंत शरत कमल
सम्बंधित राज्य तमिलनाडु
खेल - टेबल टेनिस
कामनवेल्थ गेम्स में टीम इवेंट और सिंगल प्रतिस्पर्धा में कुल 13 पदक जीते ( (7 gold, 3 silver, 3 bronze ) )
अवार्ड्स-
2004: अर्जुन पुरस्कार
2019: पद्म श्री
2022: खेल रत्न पुरस्कार ( MAJOR DHYANCHADRAKHEL RATAN AWARD)