What kind of shape do the Himalayan rivers form in the middle and lower parts during their flow?
हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में मध्य एवं निचले भागों में किस प्रकार की आकृति का निर्माण करती हैं?
1. गोखुर झील Oxbow lakes
2. विसर्प नदियाँ Meandering rivers
3. डेल्टा का निर्माण Formation of deltas
4. बाढ़कृत मैदान Flood plains
5. गुंफित वाहिकाएँ Braided channels
कूट Code
1, 2, 3 और 5 1, 2, 3 and 5
2, 3, 4 और 5 2, 3, 4 and 5
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
व्याख्या हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह क्रम में मध्य एवं निचले भागों में विकल्प में दी गई सभी स्थलाकृतियों का निर्माण करती हैं। हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में जब मैदानों में प्रवेश करती हैं, तो इसके मध्य व निचले भागों में अपने साथ भारी मात्रा में सिल्ट एवं बालू के अवसादों का संवहन करती हैं और विभिन्न निक्षेपणात्मक स्थलाकृतियाँ; जैसे- समतल घाटियाँ, विसर्प नदियाँ, गोखुर झीलें, बाढ़कृत मैदान, गुंफित वाहिकाएँ और नदी के मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती हैं।
Question 2:
Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?
वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day
इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal
'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'
इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session
व्याख्या वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कथन (a) और (b) सत्य हैं। वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का लक्ष्य घोषित किया था। हालाँकि पूर्ण स्वराज को लक्ष्य के रूप में वर्ष 1928 में मोतीलाल नेहरू ने अपनी नेहरू रिपोर्ट में शामिल किया था।
कथन (d) असत्य है, क्योंकि इस अधिवेशन में 31 दिसंबर, 1929 को स्वाधीनता के स्वीकृत नए तिरंगे को फहराया गया तथा 26 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया था।
Question 3:
Who was the ruler of the Delhi Sultanate when In-Batuta came to India?
इन-बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत का शासक कौन था?
मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq
इब्राहिम लोदी Ibrahim Lodi
फिरोज शाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji
मुहम्मद बिन तुगलक इन्न-बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत के शासक थे। मुहम्मद बिन तुगलक तुगलक वंश से 1325 से 1351 तक दिल्ली के सुल्तान थे।
Question 4:
The Union Territory of Puducherry is spread over three states. Select the correct pair(s) from the pairs given below regarding its various districts and their locations
पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश तीन राज्यों में फैला हुआ है। इसके विभिन्न जिलों और उनकी अवस्थितियों के संबंध में नीचे दिए गए युग्मों में से सही युग्म/युग्मों का चयन कीजिए
1. यनम - आंध्र प्रदेश Yanam - Andhra Pradesh
2. कराईकल - तमिलनाडु Karaikal - Tamil Nadu
3. माहे - केरल Mahe - Kerala
कूट Code
केवल दो Only two
सभी तीन All three
केवल एक Only one
इनमें से कोई नहीं None of these
व्याख्या उपर्युक्त सभी युग्म सुमेलित हैं । पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश 4 जिलों से मिलकर बना हुआ है, जो तीन राज्यों में फैला है । यनम, आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के समीप स्थित है, कराईकल एवं पुदुचेरी जिला तमिलनाडु में स्थित है तथा माहे केरल में अरब सागर के निकट स्थित है। पुदुचेरी की राजधानी पुदुचेरी (तमिलनाडु) है।
Question 5:
Guru Gobind Singh was the ______ Sikh Guru.
गुरु गोबिंद सिंह ______ सिख गुरु थे ।
पांचवे Fifth
नौवें Ninth
आठवें Eighth
दसवें Tenth
गुरु गोबिंद सिंह दसवें सिख गुरु थे। गुरु गोबिंद सिंह नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर और माता गुजरी के इकलौते पुत्र थे। उनका जन्म पटना, बिहार में सोढ़ी खत्री परिवार में हुआ था।
Question 6:
Consider the following events and arrange them in chronological order
निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
1. गदर पार्टी की स्थापना Foundation of Ghadar Party
3. बर्लिन में 'इंडियन इंडिपेंडेंस कमेटी' की स्थापना Foundation of 'Indian Independence Committee' in Berlin
4. केंद्रीय असेंबली बम कांड Central Assembly Bomb Case
Select the correct answer from the code given below
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
1, 3, 4, 2
3, 1, 2, 4
1, 3, 2, 4
3, 1, 4, 2
व्याख्या उपर्युक्त दी गई घटनाओं का सही कालक्रम 1, 3, 4, 2 है। गदर पार्टी की स्थापना 15 जुलाई, 1913 को संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुई थी। इस पार्टी के प्रमुख नेता सोहन सिंह भाखना, करतार सिंह सराभा तथा लाला हरदयाल थे।
बर्लिन में 'इंडियन इंडिपेंडेंस कमेटी' की स्थापना वर्ष 1915 में की गई थी। इस संगठन की स्थापना भारतीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। दिल्ली में केंद्रीय असेंबली बम कांड की घटना 8 अप्रैल, 1929 को हुई थी।
भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने पब्लिक सेफ्टी बिल तथा ट्रेड डिस्प्यूट बिल के विरुद्ध बम फेंका था तथा गिरफ्तारी दी।
चिटगाँव शस्त्रागार छापे की घटना 18 अप्रैल, 1930 को महान क्रांतिकारी सूर्य सेन के नेतृत्व में हुई थी।
Question 7:
69th फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 2024 में किस फ़िल्म ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता?
Which film won the Best Film award at the 69th Filmfare Awards 2024?
Dunki
animal
Pathaan
12th Fail'
Best Film (Popular) - '12th Fail'
Best Director- Vidhu Vinod Chopra for 12th Fail",
Best Actor In A Leading Role - Ranbir Kapoor for 'Animal'
Best Actor In A Leading Role (Female) - Alia Bhatt for 'Rocky
Aur Rani Kii Prem Kahaani"
Question 8:
Which mountain range is the origin of Krishna river?
कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन सी पर्वत श्रृंखला है?
विंध्य श्रृंखला Vindhya Range
पूर्वी घाट Eastern Ghats
सह्याद्री श्रृंखला Sahyadri Range
सतपुड़ा श्रृंखला Satpura Range
कृष्णा प्रायद्वीप की दूसरी सबसे बड़ी पूर्व की ओर बहने वाली नदी है। यह पश्चिम में महाराष्ट्र में महाबलेश्वर से निकलती है, और पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से मिलती है। प्रमुख बांध- अलमट्टी बांध, श्रीशैलम बांध, नागार्जुन सागर बांध और प्रकाशम बैराज है।
Question 9:
A judge of the High Court retires at the age of ______.
उच्च न्यायालय का एक न्यायाधीश ______ की आयु में सेवानिवृत्त होता है।
60
65
56
62
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष है, जबकि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए यह 65 वर्ष है। अनुच्छेद 217: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति और पद की शर्तों से संबंधित है। इनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
Question 10:
Which mountain range is the origin of Krishna river?
कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन सी पर्वत श्रृंखला है?
पूर्वी घाट Eastern Ghats
सतपुड़ा श्रृंखला Satpura Range
सह्याद्री श्रृंखला Sahyadri Range
विंध्य श्रृंखला Vindhya Range
कृष्णा प्रायद्वीप की दूसरी सबसे बड़ी पूर्व की ओर बहने वाली नदी है। यह पश्चिम में महाराष्ट्र में महाबलेश्वर से निकलती है, और पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से मिलती है। प्रमुख बांध- अलमट्टी बांध, श्रीशैलम बांध, नागार्जुन सागर बांध और प्रकाशम बैराज है।