पारसेक लंबाई की एक इकाई है। पारसेक सूर्य से एक खगोलीय पिंड की दूरी है जिसमें एक आर्कसेकंड का लंबन कोण होता है। इसका उपयोग बहुत बड़ी दूरियों को मापने के लिए किया जाता है।
Question 2:
The number of silver medals won by India in Tokyo Olympics 2020 is ______.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा जीते गए रजत पदकों की संख्या ______ है।
2
3
1
4
भारत द्वारा जीते गए कुल पदक 7 हैं: स्वर्ण (नीरज चोपड़ा; पुरुषों की भाला फेंक), रजत (मीराबाई चानू; महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन, रवि कुमार दहिया; पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती), कांस्य (लवलीना बोरगोहेन; महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी, पीवी सिंधुः महिला एकल बैडमिंटन, भारतीय हॉकी टीम; पुरुष हॉकी, बजरंग पुनिया; पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती)।
Question 3:
The Sangeet Natak Akademi was established in the year _______.
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष _______ में हुई थी।
1950
1952
1953
1951
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 1953 में हुई थी। रवींद्र भवन, दिल्ली जिसमें संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और साहित्य अकादमी है। उपाध्यक्ष (2022) - अरुणा साईराम।
Question 4:
Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?
वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal
इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day
इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session
'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'
व्याख्या वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कथन (a) और (b) सत्य हैं। वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का लक्ष्य घोषित किया था। हालाँकि पूर्ण स्वराज को लक्ष्य के रूप में वर्ष 1928 में मोतीलाल नेहरू ने अपनी नेहरू रिपोर्ट में शामिल किया था।
कथन (d) असत्य है, क्योंकि इस अधिवेशन में 31 दिसंबर, 1929 को स्वाधीनता के स्वीकृत नए तिरंगे को फहराया गया तथा 26 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया था।
Question 5:
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 की थीम क्या है ?
International Women's Day is observed on March 8, what is the theme of International Women's Day 2024?
Inspire Inclusion +
Lets Break
Women's Powerful Then Mens
Women's And World
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है,
थीम-2024-Inspire Inclusion
थीम-2023-DigitALL: Innovation and technology for gender equality
Question 6:
The 'stones' formed in human kidneys are usually made of?
मानव गुर्दे में बनने वाली 'पथरी' प्रायः किसकी बनी होती है?
1. कैल्सियम ऑक्जलेट की Calcium oxalate
2. सोडियम एसीटेट की Sodium acetate
3. मैग्नीशियम सल्फेट की Magnesium sulphate
4. कैल्शियम की Calcium
कूट Code
केवल 1 Only 1
1 और 4 1 and 4
केवल 3 Only 3
2 और 3 2 and 3
व्याख्या वृक्क में निर्मित 'पथरी' या स्टोन वास्तव में, कैल्शियम ऑक्जलेट के क्रिस्टल होते हैं। वृक्क में जब ऑक्जलेट्स की मात्रा बढ़ जाती है, तो पथरी बनती है। शरीर में पोटैशियम, प्रोटीन, सोडियम और शर्करा की कमी या वृद्धि के कारण भी वृक्क में पथरी की समस्या हो जाती है।
Question 7:
Which law did Gandhiji call 'the handiwork of the devil' and autocratic?
गाँधीजी ने किस कानून को 'शैतान की करतूत' एवं निरंकुशवादी बताया था ?
रॉलेट एक्ट Rowlatt Act
भारत शासन अधिनियम, 1919 Government of India Act, 1919
मार्ले मिंटो सुधार Morley Minto Reforms
भारत शासन अधिनियम, 1935 Government of India Act, 1935
व्याख्या महात्मा गाँधी, मोहम्मद अली जिन्ना और अन्य शीर्ष नेताओं ने रॉलेट एक्ट को 'शैतान की करतूत' और निरंकुशवादी कहा था। इन नेताओं का यह मानना था कि यह कानून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूलभूत अधिकारों पर अंकुश लगाने और पुलिस को और अधिक अधिकार देने के लिए लागू किया गया था। अतः इन नेताओं ने इस कानून को सरकार द्वारा लागू की गई लोगों की बुनियादी स्वतंत्रताओं पर अंकुश लगाने का साधन माना ।
Question 8:
Who has recently become the first Telugu actor to win the Best Actor Award at the 'National Film Awards 2023'?
हाल ही में 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलगु एक्टर कौन बने हैं?
इनमें से कोई नहीं None of these
नागर्जुन Nagarjuna
अल्लू अर्जुन Allu Arjun
महेश बाबू Mahesh Babu
• सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' राकेंट्री द नांची हॉजेक्ट ने जीता है
• लॉरियस के एम्बेसडर के रूप में नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया गया
• 'सत्यजीत रे लाइफटाइम फिल्म पुरस्कार' से माइकल इगालस को सम्मानित किया जाएगा
• मणिपुरी भाषा में बाल साहित्य प्रस्कार दिलीप नोंगमेधेम को मिला है
Question 9:
Which act was enacted with the objective of preventing illegal trade in wildlife and derived parts in India?
भारत में वन्यजीवों और व्युत्पन्न भागों में अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से कौन सा अधिनियम बनाया गया था?
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 Wildlife Protection Act, 1972
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 Environment Protection Act, 1986
वन संरक्षण अधिनियम, 1980 Forest Conservation Act, 1980
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 पर्यावरण और पारिस्थितिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के जंगली जानवरों, पक्षियों और पौधों की प्रजातियों के संरक्षण का प्रावधान करता है। वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत संविधान के तहत वनों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित कर दिया गया था। जैविक विविधता अधिनियम, 2002 (संरक्षण, टिकाऊ उपयोग, और जैव संसाधनों के उपयोग से न्यायसंगत लाभ साझा करना)।
Question 10:
Which of the following is an example of reflex action?
प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण निम्न में से कौन-सा है?
1. भोजन को देखकर लार का स्रावण Secretion of saliva on seeing food
2. नींद का आना Falling asleep
3. आसन में बैठना Sitting in a posture
4. दौड़ना एवं कूदना Running and jumping
कूट Code
3 और 4 3 and 4
केवल 1 Only 1
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
2 और 3 2 and 3
व्याख्या भोजन को देखकर लार का स्रावण होना प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है।
किसी उद्दीपन ( Stimulus ) के फलस्वरूप शीघ्रतापूर्वक होने वाली स्वचालित (Autonomous) और अनैच्छिक क्रिया को प्रतिवर्ती क्रिया कहते हैं: जैसे- स्वादिष्ट भोजन देखते ही मुँह में लार का आना, काँटा चुभते ही पैर का झटके के साथ ऊपर उठ जाना, तेज प्रकाश में आँख की पुतली का सिकुड़ जाना, छींकना, खाँसना, आदि प्रतिवर्ती क्रियाएँ हैं।
ये क्रियाएँ मेरुरज्जु से नियन्त्रित होती हैं । प्रतिवर्ती क्रिया तीव्रगति से होने वाली स्वचालित अनुक्रिया है । जिसके संचालन में मस्तिष्क भाग नहीं लेता है।