In which industrial policy was it proposed that the private and public sectors work together for industrial development in India?
भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों का एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव किस औद्योगिक नीति में रखा गया था?
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 Industrial Policy Resolution, 1956
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1948 Industrial Policy Resolution, 1948
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1977 Industrial Policy Resolution, 1977
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1997 Industrial Policy Resolution, 1997
व्याख्या भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी व सार्वजनिक क्षेत्रों के एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 के अंतर्गत रखा गया था।
द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत इस प्रस्ताव पर अमल भी किया गया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों को तीन वर्गों - सार्वजनिक, निजी एवं सार्वजनिक-निजी संयुक्त क्षेत्रों में विभाजित किया गया था।
Question 2:
Which of the following Indians has not received the 'Nobel Prize'?
निम्न में से किस भारतीय को 'नोबेल पुरस्कार' नहीं मिला है ?
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम Dr. APJ Abdul Kalam
मदर टेरेसा Mother Teresa
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
अमर्त्य सेन Amartya Sen
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न मिला लेकिन उन्हें कभी नोबेल पुरस्कार नहीं मिला।
Question 3:
The Sangeet Natak Akademi was established in the year _______.
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष _______ में हुई थी।
1953
1951
1952
1950
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 1953 में हुई थी। रवींद्र भवन, दिल्ली जिसमें संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और साहित्य अकादमी है। उपाध्यक्ष (2022) - अरुणा साईराम।
Question 4:
Consider the following statements
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारत की अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्था है। The economy of India is a developing economy.
2. एक विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र विकसित होता है, जबकि उद्योगों के विस्तार में कमी आती है। In a developing economy, the agricultural sector develops, while the expansion of industries decreases.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं? Which of the statements given above is/are incorrect?
1 और 2 1 and 2
केवल 1 Only 1
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 2 Only 2
व्याख्या दिए गए कथनों में से कथन (2) असत्य है, क्योंकि एक विकासशील अर्थव्यवस्था में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र छोटा होता है, परंतु उसका आकार लगातार विस्तृत होता रहता है और कृषि तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था संकुचित होती जाती है। विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था प्राथमिक या द्वितीयक क्षेत्रकों पर आधारित होती है, क्योंकि विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का योगदान कम होता जाता है और द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र का योगदान बढ़ता जाता है। पिछले कुछ समय से भारतीय अर्थव्यवस्था में भी द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र के योगदान में बढ़ोतरी हुई है। अतः भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्था है।
Question 5:
69th फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 2024 में किस फ़िल्म ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता?
Which film won the Best Film award at the 69th Filmfare Awards 2024?
Dunki
Pathaan
animal
12th Fail'
Best Film (Popular) - '12th Fail'
Best Director- Vidhu Vinod Chopra for 12th Fail",
Best Actor In A Leading Role - Ranbir Kapoor for 'Animal'
Best Actor In A Leading Role (Female) - Alia Bhatt for 'Rocky
Aur Rani Kii Prem Kahaani"
Question 6:
The First Five Year Plan was released in the year ______.
प्रथम पंचवर्षीय योजना वर्ष ______ में जारी की गई थी।
1960
1951
1961
1952
पहली पंचवर्षीय योजना (1951- 1956): नेतृत्व - जवाहरलाल नेहरू; हैरोड डोमर मॉडल पर आधारित; मुख्य फोकस कृषि पर था; योजना सफल रही और 3.6% की वृद्धि दर हासिल की (लक्ष्य- 2.1%); देश में पांच आईआईटी (IIT) स्थापित किए गए।
Question 7:
Bahadur Shah Zafar was the symbolic leader in Delhi, but the real control was in the hands of a military committee. The head of this committee was
दिल्ली में प्रतीक के रूप में नेता बहादुरशाह जफर थे, किंतु वास्तविक नियंत्रण एक सैनिक समिति के हाथ में था । इस समिति का प्रमुख था
मौलवी अहमद उल्लाह Maulvi Ahmad Ullah
जनरल बख्त खाँ General Bakht Khan
सिकंदर हयात खाँ Sikandar Hayat Khan
जफर खाँ Zafar Khan
व्याख्या दिल्ली में प्रतीक के रूप में विद्रोह के नेता बहादुरशाह जफर थे, लेकिन वास्तविक नियंत्रण एक सैनिक समिति के हाथों में था, जिसका प्रमुख जनरल बख्त खाँ था। इन्होंने ही बरेली के सैनिकों का नेतृत्व किया था और इन्हें दिल्ली ले आए थे। 1857 के विद्रोह के प्रमुख केंद्र - दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झाँसी तथा आरा (बिहार) थे।
Question 8:
Currency devaluation means
मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में वृद्धि Increase in value as compared to major currencies used in the international market
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में कमी Decrease in value as compared to major currencies used in the international market
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण Valuation of currency with the help of International Monetary Fund
व्याख्या मुद्रा अवमूल्यन (Devaluation of Currency) का अर्थ- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रचलित प्रमुख मुद्राओं की तुलना में किसी देश विशेष की मुद्रा के मूल्य में कमी करना है।
स्थिर विनिमय दर प्रणाली के अंतर्गत जब किसी सरकारी कार्यवाही द्वारा विनिमय दर बढ़ती है, तो इसे अवमूल्यन कहते हैं। देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए यह तरीका अपनाया जाता है। अवमूल्यन करने से निर्यात में जहाँ तेजी से वृद्धि होती हैं, वहीं आयात कम हो जाता है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जाती है। अवमूल्यन जानबूझकर सरकार द्वारा लिया गया एक प्रभावी निर्णय माना जाता है। इसलिए इसे आर्थिक कूटनीति भी कहा जाता है।
Question 9:
In which industrial policy was it proposed that the private and public sectors work together for industrial development in India?
भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों का एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव किस औद्योगिक नीति में रखा गया था?
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 Industrial Policy Resolution, 1956
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1977 Industrial Policy Resolution, 1977
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1948 Industrial Policy Resolution, 1948
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1997 Industrial Policy Resolution, 1997
व्याख्या भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी व सार्वजनिक क्षेत्रों के एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 के अंतर्गत रखा गया था।
द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत इस प्रस्ताव पर अमल भी किया गया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों को तीन वर्गों - सार्वजनिक, निजी एवं सार्वजनिक-निजी संयुक्त क्षेत्रों में विभाजित किया गया था।
Question 10:
What kind of shape do the Himalayan rivers form in the middle and lower parts during their flow?
हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में मध्य एवं निचले भागों में किस प्रकार की आकृति का निर्माण करती हैं?
1. गोखुर झील Oxbow lakes
2. विसर्प नदियाँ Meandering rivers
3. डेल्टा का निर्माण Formation of deltas
4. बाढ़कृत मैदान Flood plains
5. गुंफित वाहिकाएँ Braided channels
कूट Code
2, 3, 4 और 5 2, 3, 4 and 5
1, 2, 3 और 5 1, 2, 3 and 5
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
व्याख्या हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह क्रम में मध्य एवं निचले भागों में विकल्प में दी गई सभी स्थलाकृतियों का निर्माण करती हैं। हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में जब मैदानों में प्रवेश करती हैं, तो इसके मध्य व निचले भागों में अपने साथ भारी मात्रा में सिल्ट एवं बालू के अवसादों का संवहन करती हैं और विभिन्न निक्षेपणात्मक स्थलाकृतियाँ; जैसे- समतल घाटियाँ, विसर्प नदियाँ, गोखुर झीलें, बाढ़कृत मैदान, गुंफित वाहिकाएँ और नदी के मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती हैं।