Which of the following is an example of reflex action?
प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण निम्न में से कौन-सा है?
1. भोजन को देखकर लार का स्रावण Secretion of saliva on seeing food
2. नींद का आना Falling asleep
3. आसन में बैठना Sitting in a posture
4. दौड़ना एवं कूदना Running and jumping
कूट Code
3 और 4 3 and 4
2 और 3 2 and 3
केवल 1 Only 1
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
व्याख्या भोजन को देखकर लार का स्रावण होना प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है।
किसी उद्दीपन ( Stimulus ) के फलस्वरूप शीघ्रतापूर्वक होने वाली स्वचालित (Autonomous) और अनैच्छिक क्रिया को प्रतिवर्ती क्रिया कहते हैं: जैसे- स्वादिष्ट भोजन देखते ही मुँह में लार का आना, काँटा चुभते ही पैर का झटके के साथ ऊपर उठ जाना, तेज प्रकाश में आँख की पुतली का सिकुड़ जाना, छींकना, खाँसना, आदि प्रतिवर्ती क्रियाएँ हैं।
ये क्रियाएँ मेरुरज्जु से नियन्त्रित होती हैं । प्रतिवर्ती क्रिया तीव्रगति से होने वाली स्वचालित अनुक्रिया है । जिसके संचालन में मस्तिष्क भाग नहीं लेता है।
Question 2:
Consider the following statements in the context of Australia and identify the correct statements.
ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा इसमें सही कथनों की पहचान कीजिए
1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार है। The Great Dividing Range extends parallel to the eastern coast of Australia.
2. कोशियुस्को ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है। Kosciusko is the highest peak of Australia.
3. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। The world famous Great Barrier Reef is located in the west of Australia.
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
1 और 2 1 and 2
2 और 3 2 and 3
केवल 2 Only 2
1, 2 और 3 1, 2 and 3
व्याख्या ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में कथन (1) और (2) सही हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार पाया जाता है। उत्तर में इसकी चौड़ाई अधिक लेकिन ऊँचाई कम, परंतु दक्षिण में यह संकरी और ऊँचाई अधिक मिलती है। माउंट कोशियुस्को (2234 मी) ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है।
कथन (3) सही नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे विश्व का प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट के साथ-साथ समुद्र में एक प्रवालभित्ति (मूंगे की चट्टानों की बहुत चौड़ी दीवार जैसी) है, जिसे ग्रेट बैरियर रीफ कहते हैं ।
Question 3:
Who among the following is not a part of the Union Executive?
निम्नलिखित में से कौन संघ की कार्यपालिका का हिस्सा नहीं है?
मंत्रिपरिषद Council of Ministers
भारत के प्रधान मंत्री Prime Minister of India
भारत के राष्ट्रपति President of India
भारत का सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court of India
सर्वोच्च न्यायालय सबसे वरिष्ठ संवैधानिक न्यायालय है, और उसके पास न्यायिक समीक्षा की शक्ति है। इसकी स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुई थी। एच. जे. कानिया सर्वोच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश थे। अनुच्छेद 124: सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान से जुड़ी है।
Question 4:
Which of the following Indians has not received the 'Nobel Prize'?
निम्न में से किस भारतीय को 'नोबेल पुरस्कार' नहीं मिला है ?
मदर टेरेसा Mother Teresa
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम Dr. APJ Abdul Kalam
अमर्त्य सेन Amartya Sen
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न मिला लेकिन उन्हें कभी नोबेल पुरस्कार नहीं मिला।
Question 5:
Tansen, one of the famous musicians of medieval India, was in the court of which of the following Mughal emperors?
मध्यकालीन भारत के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक तानसेन निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट के दरबार में थे?
बाबर Babur
औरंगजेब Aurangzeb
अकबर Akbar
हुमायूं Humayun
रामतनु पांडे (तानसेन, अकबर द्वारा दिया गया नाम) एक प्रसिद्ध संगीतकार थे। वह अकबर के दरबार (अबुल फजल, अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, बीरबल, मुल्ला दो-पियाजा, फैजी, राजा मान सिंह, राजा टोडर मल, फकीर अजियो-दीन) के नौ रत्नों में से एक है। तानसेन के घराने को सेनिया घराने के नाम से जाना जाता है। उनका मकबरा ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में है।
Question 6:
Which of the following Indians has not received the 'Nobel Prize'?
निम्न में से किस भारतीय को 'नोबेल पुरस्कार' नहीं मिला है ?
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम Dr. APJ Abdul Kalam
मदर टेरेसा Mother Teresa
अमर्त्य सेन Amartya Sen
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न मिला लेकिन उन्हें कभी नोबेल पुरस्कार नहीं मिला।
Question 7:
In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?
प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है?
राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president
राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary
राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people
गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal
व्याख्या प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में
कथन (c) इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि राज्य के मुख्य की नियुक्ति वंशानुगत नहीं हाती है, बल्कि भारत के गणराज्य होने का तात्पर्य यह है कि भारत में राज्य का मुखिया (राष्ट्राध्यक्ष ) निर्वाचित राष्ट्रपति होता है, जबकि राजतंत्र अथवा राजशाही में राज्य का प्रमुख वंशानुगत आधार पर नियुक्त होता है । भारत का राष्ट्रपति पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
Question 8:
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 की थीम क्या है ?
International Women's Day is observed on March 8, what is the theme of International Women's Day 2024?
Women's Powerful Then Mens
Inspire Inclusion +
Lets Break
Women's And World
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है,
थीम-2024-Inspire Inclusion
थीम-2023-DigitALL: Innovation and technology for gender equality
Question 9:
In which industrial policy was it proposed that the private and public sectors work together for industrial development in India?
भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों का एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव किस औद्योगिक नीति में रखा गया था?
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 Industrial Policy Resolution, 1956
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1997 Industrial Policy Resolution, 1997
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1948 Industrial Policy Resolution, 1948
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1977 Industrial Policy Resolution, 1977
व्याख्या भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी व सार्वजनिक क्षेत्रों के एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 के अंतर्गत रखा गया था।
द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत इस प्रस्ताव पर अमल भी किया गया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों को तीन वर्गों - सार्वजनिक, निजी एवं सार्वजनिक-निजी संयुक्त क्षेत्रों में विभाजित किया गया था।
Question 10:
निम्नलिखित में से किसे एबेल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है ?
Who among the following has been awarded the Abel Prize 2024?
करेन उहलेनबेक | Karen Uhlenbeck
लास्ज़लो लोवाज़ | Laszlo Lovaaz
कबूस | Qaboos
मिशेल टैलाग्रैंड | Michel Talagrand
> नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स के द्वारा एबेल पुरस्कार 2024 से मिशेल टैलाग्रैंड को सम्मानित किया है
> मिशेल टैलाग्रैंड फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (CNRS), पेरिस, फ्रांस के गणित के रिसर्चर है.
> मिशेल टैलाग्रैंड को यह पुरस्कार probability theory and stochastic processes के उनके अनुसंधान के लिए दिया गया है.
पुरस्कार गणित के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है, इस पुरस्कार को गणित का नोबेल कहा जाता है