पारसेक लंबाई की एक इकाई है। पारसेक सूर्य से एक खगोलीय पिंड की दूरी है जिसमें एक आर्कसेकंड का लंबन कोण होता है। इसका उपयोग बहुत बड़ी दूरियों को मापने के लिए किया जाता है।
Question 2:
According to the Indian Constitution, on which of the following posts foreign citizens cannot be appointed, but only Indian citizens can be appointed?
भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में किस पद पर विदेशी नागरिकों को नियुक्त नहीं किया जा सकता, बल्कि केवल भारतीय नागरिकों को ही नियुक्त किया जा सकता है ?
1. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the Supreme Court
2. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the High Court
3. भारतीय संसद के सदस्य Members of the Indian Parliament
4. राज्य विधानसभाओं के सदस्य Members of State Assemblies
कूट Code
ये सभी All of these
केवल 1 Only 1
1 और 2 1 and 2
3 और 4 3 and 4
व्याख्या भारतीय संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य, न्यायालयों के न्यायाधीश, राज्य विधानसभाओं के सदस्य आदि केवल भारतीय नागरिक ही बन सकते हैं या इन पदों पर नियुक्त हो सकते हैं। स्थायी राजकीय कर्मचारी के पदों पर भी केवल भारतीय नागरिक नियुक्त हो सकते हैं। कोई विदेशी नागरिक इन पदों पर नियुक्त नहीं किए जा सकते।
Question 3:
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 की थीम क्या है ?
International Women's Day is observed on March 8, what is the theme of International Women's Day 2024?
Inspire Inclusion +
Women's And World
Women's Powerful Then Mens
Lets Break
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है,
थीम-2024-Inspire Inclusion
थीम-2023-DigitALL: Innovation and technology for gender equality
Question 4:
The famous Jhaveri sisters are associated with the ______ classical dance form.
प्रसिद्ध झावेरी बहनें ______ शास्त्रीय नृत्य रूप से जुड़ी हैं।
भरतनाट्यम Bharatnatyam
कथक Kathak
ओडिसी Odissi
मणिपुरी Manipuri
प्रसिद्ध झावेरी बहनें मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य शैली से जुड़ी हैं। कुछ प्रसिद्ध बहन शास्त्रीय नर्तकियाँ सरस्वती और भास्वती (कथक); अनीता और पृथा (भरतनाट्यम), नलिनी-कमलिनी (कथक); नायर बहनें (भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम) और बियांका-नताशा (भरतनाट्यम)।
Question 5:
Consider the following statements in the context of Australia and identify the correct statements.
ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा इसमें सही कथनों की पहचान कीजिए
1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार है। The Great Dividing Range extends parallel to the eastern coast of Australia.
2. कोशियुस्को ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है। Kosciusko is the highest peak of Australia.
3. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। The world famous Great Barrier Reef is located in the west of Australia.
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
1, 2 और 3 1, 2 and 3
2 और 3 2 and 3
1 और 2 1 and 2
केवल 2 Only 2
व्याख्या ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में कथन (1) और (2) सही हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार पाया जाता है। उत्तर में इसकी चौड़ाई अधिक लेकिन ऊँचाई कम, परंतु दक्षिण में यह संकरी और ऊँचाई अधिक मिलती है। माउंट कोशियुस्को (2234 मी) ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है।
कथन (3) सही नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे विश्व का प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट के साथ-साथ समुद्र में एक प्रवालभित्ति (मूंगे की चट्टानों की बहुत चौड़ी दीवार जैसी) है, जिसे ग्रेट बैरियर रीफ कहते हैं ।
Question 6:
Which right is the right to vote in general elections?
आम चुनावों में वोट देने का अधिकार कोन-सा अधिकार है ।
संविधानेत्तर अधिकार Extra-constitutional Rights
वैधानिक अधिकार Statutory Rights
इनमें से कोई नहीं None of these
मौलिक अधिकारFundamental Rights
व्याख्या भारत में वोट देने का अधिकार एक विधिक/वैधानिक अधिकार है, न कि मूल अधिकार 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 के द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन करके लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव में मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है।
Question 7:
Who among the following was/were associated with the introduction of the Ryotwari settlement in India during the British rule?
निम्नलिखित में से कौन ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में रैयतवाड़ी बंदोबस्त को प्रारंभ किए जाने से संबद्ध था/थे?
1. लॉर्ड कॉर्नवालिस Lord Cornwallis
2. अलेक्जेंडर रीड Alexander Reed
3. टॉमस मुनरो Thomas Munro
कूट Coot
ये सभी All of these
2 और 3 दोनों Both 2 and 3
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
केवल 1 Only 1
व्याख्या रैयतवाड़ी बंदोबस्त को प्रारंभ करने में अलेक्जेंडर रीड तथा टॉमस मुनरो का योगदान रहा है । यह बंदोबस्त 1792 ई. में आरंभ किया गया। यह बंदोबस्त तमिलनाडु के बारामहल क्षेत्र में लागू किया गया। इसके तहत कम्पनी तथा किसानों के बीच सीधा समझौता था। इस व्यवस्था के तहत खेत की उपज का अनुमान कर उसका आधा राजस्व के रूप में जमा करना पड़ता था । इसमें भूमि का मालिकाना हक किसनों के पास था। ब्रिटिश भारत के 51% क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू की गई।
Question 8:
प्रो कबड्डी लीग का 10वा सीजन किस टीम ने जीता है?
Which team has won the 10th season of Pro Kabaddi League?
पुनेरी पलटन | Puneri Paltan
हरियाणा स्टीलर्स | Haryana Steelers
पटना पाइरेट्स | Patna Pirates
दबंग दिल्ली KC | Dabang Delhi KC
प्रो कबड्डी लीग- 10 के फाइनल मुकाबले में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से हराकर पहली बार खिताब जीता।
डिफेंडर ऑफ द सीजन - मोहम्मदरेज़ा चियानेह (पुनेरी पलटन)
प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी - पवन सहरावत (तेलुगु टाइटंस)
प्रो कबड्डी लीग
शुरआत - 2013
पहली विजेता - जयपुर पिंक पैंथर्स
सर्वाधिक बार जीता - पटना पाइरेट्स (3 खिताब)
Question 9:
The first train was inaugurated between which two stations in 1853?
1853 में किन दो स्टेशनों के बीच पहली ट्रेन का उद्घाटन किया गया था ?
मुंबई (तब बॉम्बे) और सूरत Mumbai (then Bombay) and Surat
बैंगलोर और मैसूर Bangalore and Mysore
दिल्ली और चंडीगढ़ Delhi and Chandigarh
मुंबई (तब बॉम्बे) और ठाणे Mumbai (then Bombay) and Thane
1853 में उद्घाटन की गई पहली ट्रेन लगभग 34 km की दूरी पर मुंबई और ठाणे के बीच चलाई गई थी। इसे लॉर्ड डलहौजी ने समर्पित किया था। ट्रेन में 14 गाड़ियां होती हैं और इसे तीन स्टीम लोकोमोटिव इंजनों साहिब, सिंध और सुल्तान द्वारा चलाया जाता था।
Question 10:
The first train was inaugurated between which two stations in 1853?
1853 में किन दो स्टेशनों के बीच पहली ट्रेन का उद्घाटन किया गया था ?
मुंबई (तब बॉम्बे) और सूरत Mumbai (then Bombay) and Surat
बैंगलोर और मैसूर Bangalore and Mysore
दिल्ली और चंडीगढ़ Delhi and Chandigarh
मुंबई (तब बॉम्बे) और ठाणे Mumbai (then Bombay) and Thane
1853 में उद्घाटन की गई पहली ट्रेन लगभग 34 km की दूरी पर मुंबई और ठाणे के बीच चलाई गई थी। इसे लॉर्ड डलहौजी ने समर्पित किया था। ट्रेन में 14 गाड़ियां होती हैं और इसे तीन स्टीम लोकोमोटिव इंजनों साहिब, सिंध और सुल्तान द्वारा चलाया जाता था।