1. भारत की अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्था है। The economy of India is a developing economy.
2. एक विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र विकसित होता है, जबकि उद्योगों के विस्तार में कमी आती है। In a developing economy, the agricultural sector develops, while the expansion of industries decreases.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं? Which of the statements given above is/are incorrect?
1 और 2 1 and 2
केवल 1 Only 1
केवल 2 Only 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
व्याख्या दिए गए कथनों में से कथन (2) असत्य है, क्योंकि एक विकासशील अर्थव्यवस्था में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र छोटा होता है, परंतु उसका आकार लगातार विस्तृत होता रहता है और कृषि तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था संकुचित होती जाती है। विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था प्राथमिक या द्वितीयक क्षेत्रकों पर आधारित होती है, क्योंकि विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का योगदान कम होता जाता है और द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र का योगदान बढ़ता जाता है। पिछले कुछ समय से भारतीय अर्थव्यवस्था में भी द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र के योगदान में बढ़ोतरी हुई है। अतः भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्था है।
Question 2:
Consider the pairs given below
नीचे दिए गए युग्मों पर विचार कीजिए
Mountain Peak – Location
पर्वत शिखर - अवस्थिति
1. Mount Diavolo - Middle Andaman
1. माउंट डियोवोली - मध्य अंडमान
2. Mount Koyob - South Andaman
2. माउंट कोयोब - दक्षिण अंडमान
3. Mount Thuiller - Great Nicobar
3. माउंट थुईल्लर - ग्रेट निकोबार
How many of the above pairs are incorrect?
उपर्युक्त युग्मों में से कितने युग्म गलत हैं?
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल दो Only two
केवल एक Only one
सभी तीन All three
व्याख्या दिए गए कोई भी युग्म गलत नहीं हैं।
माउंट डियोवोलो, मध्य अंडमान में स्थित पर्वत शिखर है। इसकी ऊँचाई 515 मी है।
माउंट कोयोब, दक्षिण अंडमान में स्थित पर्वत चोटी है। इसकी ऊँचाई 459 मी है। यह माउंट हैरियट राष्ट्रीय उद्यान का एक हिस्सा है।
माउंट थुईल्लर, ग्रेट निकोबार में स्थित पर्वत शिखर है। इसकी ऊँचाई 642 मी है। यह पर्वत शिखर हिंद महासागर तथा अंडमान की सीमा निर्धारित करता है।
Question 3:
Which of the following is not included in the group of Scandinavian countries?
निम्नलिखित में से कौन स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं हैं?
स्वीडन Sweden
फिनलैंड Finland
नॉर्वे Norway
डेनमार्क Denmark
व्याख्या फिनलैंड, स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है। यूरोप के उत्तरी सागर के निकट स्थित देशों - आइसलैंड, नॉर्वे, स्वीडन तथा डेनमार्क को सम्मिलित रूप से 'स्कैंडिनेविया' कहा जाता है।
Question 4:
Which Governor General was impeached in England?
किस गवर्नर जनरल पर इंग्लैंड में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings
क्लाइव Clive
कर्जन Curzon
वेलेजली Wellesley
व्याख्या वॉरेन हेस्टिंग्स अपने कार्यकाल की अवधि के समाप्त हो जाने के पश्चात् 1785 ई. में वापस इंग्लैंड लौट गया, तो ऐडमंड बर्के ने उस पर बंगाल का शासन सही ढंग से न चलाने का आरोप लगाया और इस आरोप के कारण हेस्टिंग्स पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया, जो सात वर्षों तक निरंतर चलता रहा।
Question 5:
प्रो कबड्डी लीग का 10वा सीजन किस टीम ने जीता है?
Which team has won the 10th season of Pro Kabaddi League?
दबंग दिल्ली KC | Dabang Delhi KC
पटना पाइरेट्स | Patna Pirates
पुनेरी पलटन | Puneri Paltan
हरियाणा स्टीलर्स | Haryana Steelers
प्रो कबड्डी लीग- 10 के फाइनल मुकाबले में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से हराकर पहली बार खिताब जीता।
डिफेंडर ऑफ द सीजन - मोहम्मदरेज़ा चियानेह (पुनेरी पलटन)
प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी - पवन सहरावत (तेलुगु टाइटंस)
प्रो कबड्डी लीग
शुरआत - 2013
पहली विजेता - जयपुर पिंक पैंथर्स
सर्वाधिक बार जीता - पटना पाइरेट्स (3 खिताब)
Question 6:
Which statement is not correct regarding Arya Samaj?
आर्य समाज के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
आर्य समाज की स्थापना 1875 ई. में बंबई में की गई थी। Arya Samaj was established in Bombay in 1875 AD.
आर्य समाज बाल विवाह का विरोध तथा विधवा पुनर्विवाह का समर्थन करता है। Arya Samaj opposes child marriage and supports widow remarriage.
आर्य समाज के सदस्य 5 सिद्धांतों का अनुसरण करते थे ।Members of Arya Samaj followed 5 principles.
आर्य समाज की यह मान्यता है कि ईश्वर एक है। Arya Samaj believes that God is one.
व्याख्या आर्य समाज के संबंध में कथन (c) सही नहीं है, क्योंकि आर्य समाज के सदस्य पाँच सिद्धांतों का नहीं, बल्कि 'दस सिद्धांतों' का अनुसरण करते थे। इनमें प्रथम - वेदों का अध्ययन है, जबकि शेष सिद्धांत सद्गुण और नैतिकता से संबंधित हैं। आर्य समाज की स्थापना दयानंद सरस्वती ने की थी और इसका मुख्य उद्देश्य वैदिक धर्म को पुनः शुद्ध रूप में स्थापित करना था। इनका मूल नारा था - "वेदों की ओर लौटो। "
Question 7:
In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?
प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है?
राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president
गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal
राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people
राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary
व्याख्या प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में
कथन (c) इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि राज्य के मुख्य की नियुक्ति वंशानुगत नहीं हाती है, बल्कि भारत के गणराज्य होने का तात्पर्य यह है कि भारत में राज्य का मुखिया (राष्ट्राध्यक्ष ) निर्वाचित राष्ट्रपति होता है, जबकि राजतंत्र अथवा राजशाही में राज्य का प्रमुख वंशानुगत आधार पर नियुक्त होता है । भारत का राष्ट्रपति पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
Question 8:
In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?
प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है?
राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president
गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal
राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary
राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people
व्याख्या प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में
कथन (c) इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि राज्य के मुख्य की नियुक्ति वंशानुगत नहीं हाती है, बल्कि भारत के गणराज्य होने का तात्पर्य यह है कि भारत में राज्य का मुखिया (राष्ट्राध्यक्ष ) निर्वाचित राष्ट्रपति होता है, जबकि राजतंत्र अथवा राजशाही में राज्य का प्रमुख वंशानुगत आधार पर नियुक्त होता है । भारत का राष्ट्रपति पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
Question 9:
Which right is the right to vote in general elections?
आम चुनावों में वोट देने का अधिकार कोन-सा अधिकार है ।
मौलिक अधिकारFundamental Rights
वैधानिक अधिकार Statutory Rights
संविधानेत्तर अधिकार Extra-constitutional Rights
इनमें से कोई नहीं None of these
व्याख्या भारत में वोट देने का अधिकार एक विधिक/वैधानिक अधिकार है, न कि मूल अधिकार 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 के द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन करके लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव में मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है।
Question 10:
Which act was enacted with the objective of preventing illegal trade in wildlife and derived parts in India?
भारत में वन्यजीवों और व्युत्पन्न भागों में अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से कौन सा अधिनियम बनाया गया था?
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 Environment Protection Act, 1986
वन संरक्षण अधिनियम, 1980 Forest Conservation Act, 1980
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 Wildlife Protection Act, 1972
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 पर्यावरण और पारिस्थितिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के जंगली जानवरों, पक्षियों और पौधों की प्रजातियों के संरक्षण का प्रावधान करता है। वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत संविधान के तहत वनों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित कर दिया गया था। जैविक विविधता अधिनियम, 2002 (संरक्षण, टिकाऊ उपयोग, और जैव संसाधनों के उपयोग से न्यायसंगत लाभ साझा करना)।