According to the Indian Constitution, on which of the following posts foreign citizens cannot be appointed, but only Indian citizens can be appointed?
भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में किस पद पर विदेशी नागरिकों को नियुक्त नहीं किया जा सकता, बल्कि केवल भारतीय नागरिकों को ही नियुक्त किया जा सकता है ?
1. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the Supreme Court
2. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the High Court
3. भारतीय संसद के सदस्य Members of the Indian Parliament
4. राज्य विधानसभाओं के सदस्य Members of State Assemblies
कूट Code
3 और 4 3 and 4
1 और 2 1 and 2
केवल 1 Only 1
ये सभी All of these
व्याख्या भारतीय संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य, न्यायालयों के न्यायाधीश, राज्य विधानसभाओं के सदस्य आदि केवल भारतीय नागरिक ही बन सकते हैं या इन पदों पर नियुक्त हो सकते हैं। स्थायी राजकीय कर्मचारी के पदों पर भी केवल भारतीय नागरिक नियुक्त हो सकते हैं। कोई विदेशी नागरिक इन पदों पर नियुक्त नहीं किए जा सकते।
Question 2:
In which industrial policy was it proposed that the private and public sectors work together for industrial development in India?
भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों का एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव किस औद्योगिक नीति में रखा गया था?
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1948 Industrial Policy Resolution, 1948
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1997 Industrial Policy Resolution, 1997
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 Industrial Policy Resolution, 1956
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1977 Industrial Policy Resolution, 1977
व्याख्या भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी व सार्वजनिक क्षेत्रों के एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 के अंतर्गत रखा गया था।
द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत इस प्रस्ताव पर अमल भी किया गया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों को तीन वर्गों - सार्वजनिक, निजी एवं सार्वजनिक-निजी संयुक्त क्षेत्रों में विभाजित किया गया था।
Question 3:
The famous Jhaveri sisters are associated with the ______ classical dance form.
प्रसिद्ध झावेरी बहनें ______ शास्त्रीय नृत्य रूप से जुड़ी हैं।
कथक Kathak
भरतनाट्यम Bharatnatyam
ओडिसी Odissi
मणिपुरी Manipuri
प्रसिद्ध झावेरी बहनें मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य शैली से जुड़ी हैं। कुछ प्रसिद्ध बहन शास्त्रीय नर्तकियाँ सरस्वती और भास्वती (कथक); अनीता और पृथा (भरतनाट्यम), नलिनी-कमलिनी (कथक); नायर बहनें (भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम) और बियांका-नताशा (भरतनाट्यम)।
Question 4:
The number of silver medals won by India in Tokyo Olympics 2020 is ______.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा जीते गए रजत पदकों की संख्या ______ है।
2
3
4
1
भारत द्वारा जीते गए कुल पदक 7 हैं: स्वर्ण (नीरज चोपड़ा; पुरुषों की भाला फेंक), रजत (मीराबाई चानू; महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन, रवि कुमार दहिया; पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती), कांस्य (लवलीना बोरगोहेन; महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी, पीवी सिंधुः महिला एकल बैडमिंटन, भारतीय हॉकी टीम; पुरुष हॉकी, बजरंग पुनिया; पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती)।
Question 5:
Which of the following pairs is correctly matched?
निम्न युग्मों में से सुमेलित युग्म कौन-सा है?
List-I (Bone) - List-II (Presence in the body)
सूची-I (अस्थि) - सूची-II(शरीर में उपस्थिति)
Humerus - bone of hand
ह्यूमरस - हाथ की अस्थि
Ilium - bone of pectoral girdle
इलियम - अंस मेखला की अस्थि
Tibia - leg bone
टिबिया - पैर की अस्थि
Clavicle - bone of ankle
क्लेविकल - टखने की अस्थि
व्याख्या दिए गए युग्मों में से युग्म (a) सुमेलित है। टिबिया एवं फिबुला पैर की अस्थियाँ होती हैं।
इलियम, प्यूबिस एवं इस्चियम कूल्हे या श्रोणि मेखला (Pelvic girdle ) की अस्थियाँ हैं। ह्यूमरस बाँह (भुजा) की अस्थि है, जबकि रेडियस एवं अल्ना हाथ की अस्थियाँ है ।
क्लेविकल (कॉलर बोन) एवं स्कैपुला कंधे या अंस मेखला (Pectoral girdle) की अस्थियाँ हैं, जबकि टार्सल टखने की अस्थियाँ होती हैं।
Question 6:
Who among the following is not a part of the Union Executive?
निम्नलिखित में से कौन संघ की कार्यपालिका का हिस्सा नहीं है?
भारत के प्रधान मंत्री Prime Minister of India
भारत का सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court of India
मंत्रिपरिषद Council of Ministers
भारत के राष्ट्रपति President of India
सर्वोच्च न्यायालय सबसे वरिष्ठ संवैधानिक न्यायालय है, और उसके पास न्यायिक समीक्षा की शक्ति है। इसकी स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुई थी। एच. जे. कानिया सर्वोच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश थे। अनुच्छेद 124: सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान से जुड़ी है।
Question 7:
A judge of the High Court retires at the age of ______.
उच्च न्यायालय का एक न्यायाधीश ______ की आयु में सेवानिवृत्त होता है।
62
56
65
60
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष है, जबकि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए यह 65 वर्ष है। अनुच्छेद 217: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति और पद की शर्तों से संबंधित है। इनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
Question 8:
Parsec is a unit of_______.
पारसेक_______ की एक इकाई है।
समय Time
त्वरण Acceleration
गति Speed
लंबाई Length
पारसेक लंबाई की एक इकाई है। पारसेक सूर्य से एक खगोलीय पिंड की दूरी है जिसमें एक आर्कसेकंड का लंबन कोण होता है। इसका उपयोग बहुत बड़ी दूरियों को मापने के लिए किया जाता है।
Question 9:
Which law did Gandhiji call 'the handiwork of the devil' and autocratic?
गाँधीजी ने किस कानून को 'शैतान की करतूत' एवं निरंकुशवादी बताया था ?
मार्ले मिंटो सुधार Morley Minto Reforms
रॉलेट एक्ट Rowlatt Act
भारत शासन अधिनियम, 1919 Government of India Act, 1919
भारत शासन अधिनियम, 1935 Government of India Act, 1935
व्याख्या महात्मा गाँधी, मोहम्मद अली जिन्ना और अन्य शीर्ष नेताओं ने रॉलेट एक्ट को 'शैतान की करतूत' और निरंकुशवादी कहा था। इन नेताओं का यह मानना था कि यह कानून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूलभूत अधिकारों पर अंकुश लगाने और पुलिस को और अधिक अधिकार देने के लिए लागू किया गया था। अतः इन नेताओं ने इस कानून को सरकार द्वारा लागू की गई लोगों की बुनियादी स्वतंत्रताओं पर अंकुश लगाने का साधन माना ।
Question 10:
Which of the following pairs is correctly matched?
निम्न युग्मों में से सुमेलित युग्म कौन-सा है?
List-I (Bone) - List-II (Presence in the body)
सूची-I (अस्थि) - सूची-II(शरीर में उपस्थिति)
Humerus - bone of hand
ह्यूमरस - हाथ की अस्थि
Tibia - leg bone
टिबिया - पैर की अस्थि
Clavicle - bone of ankle
क्लेविकल - टखने की अस्थि
Ilium - bone of pectoral girdle
इलियम - अंस मेखला की अस्थि
व्याख्या दिए गए युग्मों में से युग्म (a) सुमेलित है। टिबिया एवं फिबुला पैर की अस्थियाँ होती हैं।
इलियम, प्यूबिस एवं इस्चियम कूल्हे या श्रोणि मेखला (Pelvic girdle ) की अस्थियाँ हैं। ह्यूमरस बाँह (भुजा) की अस्थि है, जबकि रेडियस एवं अल्ना हाथ की अस्थियाँ है ।
क्लेविकल (कॉलर बोन) एवं स्कैपुला कंधे या अंस मेखला (Pectoral girdle) की अस्थियाँ हैं, जबकि टार्सल टखने की अस्थियाँ होती हैं।