CPO Mini Mock General Awareness (18 June 2024)

Question 1:

The famous Jhaveri sisters are associated with the ______ classical dance form.

प्रसिद्ध झावेरी बहनें ______ शास्त्रीय नृत्य रूप से जुड़ी हैं।

  • मणिपुरी Manipuri

  • भरतनाट्यम Bharatnatyam

  • कथक Kathak

  • ओडिसी Odissi

Question 2:

What kind of shape do the Himalayan rivers form in the middle and lower parts during their flow?

हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में मध्य एवं निचले भागों में किस प्रकार की आकृति का निर्माण करती हैं? 

1. गोखुर झील Oxbow lakes

2. विसर्प नदियाँ Meandering rivers

3. डेल्टा का निर्माण Formation of deltas

4. बाढ़कृत मैदान Flood plains

5. गुंफित वाहिकाएँ Braided channels

कूट Code

  • 1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5

  • 1, 2, 3 और 5 1, 2, 3 and 5

  • 1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4

  • 2, 3, 4 और 5 2, 3, 4 and 5

Question 3:

Which Governor General was impeached in England?

किस गवर्नर जनरल पर इंग्लैंड में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?

  • क्लाइव Clive

  • वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings

  • कर्जन Curzon

  • वेलेजली Wellesley

Question 4:

Consider the following statements

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

1. भारत की अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्था है। The economy of India is a developing economy.

2. एक विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र विकसित होता है, जबकि उद्योगों के विस्तार में कमी आती है। In a developing economy, the agricultural sector develops, while the expansion of industries decreases.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं? Which of the statements given above is/are incorrect?

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

  • 1 और 2 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 2 Only 2

Question 5:

The Sangeet Natak Akademi was established in the year _______.

संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष _______ में हुई थी।

  • 1951

  • 1950

  • 1952

  • 1953

Question 6:

According to the Indian Constitution, on which of the following posts foreign citizens cannot be appointed, but only Indian citizens can be appointed?

भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में किस पद पर विदेशी नागरिकों को नियुक्त नहीं किया जा सकता, बल्कि केवल भारतीय नागरिकों को ही नियुक्त किया जा सकता है ? 

1. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the Supreme Court

2. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the High Court

3. भारतीय संसद के सदस्य Members of the Indian Parliament

4. राज्य विधानसभाओं के सदस्य Members of State Assemblies

कूट Code

  • ये सभी All of these

  • 3 और 4 3 and 4

  • 1 और 2 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

Question 7:

Which right is the right to vote in general elections?

आम चुनावों में वोट देने का अधिकार कोन-सा अधिकार है ।

  • संविधानेत्तर अधिकार Extra-constitutional Rights

  • वैधानिक अधिकार Statutory Rights

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • मौलिक अधिकारFundamental Rights

Question 8:

In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?

प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है? 

  • राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary

  • गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal

  • राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people 

  • राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president

Question 9:

पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक कौन है ?

Who will be India's flag bearer at the Paris Olympics - 2024 opening ceremony?

  • पी वी सिंधु | PV Sindhu 

  • अचंता शरथ कमल | Achanta Sharath Kamal 

  • मैरीकॉम | Mary Kom 

  • बजरंग पुनिया |Bajrang Punia 

Question 10:

Currency devaluation means

मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है 

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण Valuation of currency with the help of International Monetary Fund

  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में वृद्धि Increase in value as compared to major currencies used in the international market

  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में कमी Decrease in value as compared to major currencies used in the international market 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.