Which of the following is an example of reflex action?
प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण निम्न में से कौन-सा है?
1. भोजन को देखकर लार का स्रावण Secretion of saliva on seeing food
2. नींद का आना Falling asleep
3. आसन में बैठना Sitting in a posture
4. दौड़ना एवं कूदना Running and jumping
कूट Code
केवल 1 Only 1
2 और 3 2 and 3
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
3 और 4 3 and 4
व्याख्या भोजन को देखकर लार का स्रावण होना प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है।
किसी उद्दीपन ( Stimulus ) के फलस्वरूप शीघ्रतापूर्वक होने वाली स्वचालित (Autonomous) और अनैच्छिक क्रिया को प्रतिवर्ती क्रिया कहते हैं: जैसे- स्वादिष्ट भोजन देखते ही मुँह में लार का आना, काँटा चुभते ही पैर का झटके के साथ ऊपर उठ जाना, तेज प्रकाश में आँख की पुतली का सिकुड़ जाना, छींकना, खाँसना, आदि प्रतिवर्ती क्रियाएँ हैं।
ये क्रियाएँ मेरुरज्जु से नियन्त्रित होती हैं । प्रतिवर्ती क्रिया तीव्रगति से होने वाली स्वचालित अनुक्रिया है । जिसके संचालन में मस्तिष्क भाग नहीं लेता है।
Question 2:
In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?
प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है?
राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president
गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal
राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people
राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary
व्याख्या प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में
कथन (c) इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि राज्य के मुख्य की नियुक्ति वंशानुगत नहीं हाती है, बल्कि भारत के गणराज्य होने का तात्पर्य यह है कि भारत में राज्य का मुखिया (राष्ट्राध्यक्ष ) निर्वाचित राष्ट्रपति होता है, जबकि राजतंत्र अथवा राजशाही में राज्य का प्रमुख वंशानुगत आधार पर नियुक्त होता है । भारत का राष्ट्रपति पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
Question 3:
What kind of shape do the Himalayan rivers form in the middle and lower parts during their flow?
हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में मध्य एवं निचले भागों में किस प्रकार की आकृति का निर्माण करती हैं?
1. गोखुर झील Oxbow lakes
2. विसर्प नदियाँ Meandering rivers
3. डेल्टा का निर्माण Formation of deltas
4. बाढ़कृत मैदान Flood plains
5. गुंफित वाहिकाएँ Braided channels
कूट Code
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
2, 3, 4 और 5 2, 3, 4 and 5
1, 2, 3 और 5 1, 2, 3 and 5
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
व्याख्या हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह क्रम में मध्य एवं निचले भागों में विकल्प में दी गई सभी स्थलाकृतियों का निर्माण करती हैं। हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में जब मैदानों में प्रवेश करती हैं, तो इसके मध्य व निचले भागों में अपने साथ भारी मात्रा में सिल्ट एवं बालू के अवसादों का संवहन करती हैं और विभिन्न निक्षेपणात्मक स्थलाकृतियाँ; जैसे- समतल घाटियाँ, विसर्प नदियाँ, गोखुर झीलें, बाढ़कृत मैदान, गुंफित वाहिकाएँ और नदी के मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती हैं।
Question 4:
In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?
प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है?
राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president
राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people
गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal
राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary
व्याख्या प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में
कथन (c) इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि राज्य के मुख्य की नियुक्ति वंशानुगत नहीं हाती है, बल्कि भारत के गणराज्य होने का तात्पर्य यह है कि भारत में राज्य का मुखिया (राष्ट्राध्यक्ष ) निर्वाचित राष्ट्रपति होता है, जबकि राजतंत्र अथवा राजशाही में राज्य का प्रमुख वंशानुगत आधार पर नियुक्त होता है । भारत का राष्ट्रपति पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
Question 5:
Consider the following statements
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारत की अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्था है। The economy of India is a developing economy.
2. एक विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र विकसित होता है, जबकि उद्योगों के विस्तार में कमी आती है। In a developing economy, the agricultural sector develops, while the expansion of industries decreases.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं? Which of the statements given above is/are incorrect?
केवल 2 Only 2
केवल 1 Only 1
1 और 2 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
व्याख्या दिए गए कथनों में से कथन (2) असत्य है, क्योंकि एक विकासशील अर्थव्यवस्था में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र छोटा होता है, परंतु उसका आकार लगातार विस्तृत होता रहता है और कृषि तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था संकुचित होती जाती है। विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था प्राथमिक या द्वितीयक क्षेत्रकों पर आधारित होती है, क्योंकि विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का योगदान कम होता जाता है और द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र का योगदान बढ़ता जाता है। पिछले कुछ समय से भारतीय अर्थव्यवस्था में भी द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र के योगदान में बढ़ोतरी हुई है। अतः भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्था है।
Question 6:
Which of the following Indians has not received the 'Nobel Prize'?
निम्न में से किस भारतीय को 'नोबेल पुरस्कार' नहीं मिला है ?
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम Dr. APJ Abdul Kalam
मदर टेरेसा Mother Teresa
अमर्त्य सेन Amartya Sen
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न मिला लेकिन उन्हें कभी नोबेल पुरस्कार नहीं मिला।
Question 7:
Guru Gobind Singh was the ______ Sikh Guru.
गुरु गोबिंद सिंह ______ सिख गुरु थे ।
आठवें Eighth
पांचवे Fifth
दसवें Tenth
नौवें Ninth
गुरु गोबिंद सिंह दसवें सिख गुरु थे। गुरु गोबिंद सिंह नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर और माता गुजरी के इकलौते पुत्र थे। उनका जन्म पटना, बिहार में सोढ़ी खत्री परिवार में हुआ था।
Question 8:
The Union Territory of Puducherry is spread over three states. Select the correct pair(s) from the pairs given below regarding its various districts and their locations
पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश तीन राज्यों में फैला हुआ है। इसके विभिन्न जिलों और उनकी अवस्थितियों के संबंध में नीचे दिए गए युग्मों में से सही युग्म/युग्मों का चयन कीजिए
1. यनम - आंध्र प्रदेश Yanam - Andhra Pradesh
2. कराईकल - तमिलनाडु Karaikal - Tamil Nadu
3. माहे - केरल Mahe - Kerala
कूट Code
केवल दो Only two
केवल एक Only one
सभी तीन All three
इनमें से कोई नहीं None of these
व्याख्या उपर्युक्त सभी युग्म सुमेलित हैं । पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश 4 जिलों से मिलकर बना हुआ है, जो तीन राज्यों में फैला है । यनम, आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के समीप स्थित है, कराईकल एवं पुदुचेरी जिला तमिलनाडु में स्थित है तथा माहे केरल में अरब सागर के निकट स्थित है। पुदुचेरी की राजधानी पुदुचेरी (तमिलनाडु) है।
Question 9:
Which law did Gandhiji call 'the handiwork of the devil' and autocratic?
गाँधीजी ने किस कानून को 'शैतान की करतूत' एवं निरंकुशवादी बताया था ?
मार्ले मिंटो सुधार Morley Minto Reforms
रॉलेट एक्ट Rowlatt Act
भारत शासन अधिनियम, 1919 Government of India Act, 1919
भारत शासन अधिनियम, 1935 Government of India Act, 1935
व्याख्या महात्मा गाँधी, मोहम्मद अली जिन्ना और अन्य शीर्ष नेताओं ने रॉलेट एक्ट को 'शैतान की करतूत' और निरंकुशवादी कहा था। इन नेताओं का यह मानना था कि यह कानून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूलभूत अधिकारों पर अंकुश लगाने और पुलिस को और अधिक अधिकार देने के लिए लागू किया गया था। अतः इन नेताओं ने इस कानून को सरकार द्वारा लागू की गई लोगों की बुनियादी स्वतंत्रताओं पर अंकुश लगाने का साधन माना ।
Question 10:
The Union Territory of Puducherry is spread over three states. Select the correct pair(s) from the pairs given below regarding its various districts and their locations
पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश तीन राज्यों में फैला हुआ है। इसके विभिन्न जिलों और उनकी अवस्थितियों के संबंध में नीचे दिए गए युग्मों में से सही युग्म/युग्मों का चयन कीजिए
1. यनम - आंध्र प्रदेश Yanam - Andhra Pradesh
2. कराईकल - तमिलनाडु Karaikal - Tamil Nadu
3. माहे - केरल Mahe - Kerala
कूट Code
सभी तीन All three
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल दो Only two
केवल एक Only one
व्याख्या उपर्युक्त सभी युग्म सुमेलित हैं । पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश 4 जिलों से मिलकर बना हुआ है, जो तीन राज्यों में फैला है । यनम, आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के समीप स्थित है, कराईकल एवं पुदुचेरी जिला तमिलनाडु में स्थित है तथा माहे केरल में अरब सागर के निकट स्थित है। पुदुचेरी की राजधानी पुदुचेरी (तमिलनाडु) है।