मद्रास संगीत अकादमी ने किस कर्नाटक संगीतकार को संगीत कलानिधि पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है ?
Which Carnatic musician has been awarded the Sangita Kalanidhi Award-2024 by the Madras Music Academy?
कल्याणी वरदराजन | Kalyani Varadarajan
एम. बालामुरलीकृष्ण | M. Balamuralikrishna
टी एम कृष्णा | T. M. Krishna +
पापनासम सिवन | Papanasam Sivan
मद्रास संगीत अकादमी ने 2024 के लिए संगीत कलानिधि पुरस्कार और नृत्य कलानिधि पुरस्कार देने की घोषणा की। संगीत कलानिधि पुरस्कार 2024 टी एम् कृष्णा (कर्नाटक संगीतकार)- 2016 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
नृत्य कलानिधि पुरस्कार - 2024 - नीना प्रसाद (मोहिनीअट्टम) - संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2021
टी एम् कृष्णा
> कर्नाटक संगीतकार
> 2016 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
नीना प्रसाद
> नृत्य मोहिनीअट्टम
> संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2021
कलानिधि पुरस्कार :-
> प्रदानकर्ता- मद्रास संगीत अकादमी'
> कला के क्षेत्र में दिया जाता है
Question 2:
Consider the following statements in the context of Australia and identify the correct statements.
ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा इसमें सही कथनों की पहचान कीजिए
1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार है। The Great Dividing Range extends parallel to the eastern coast of Australia.
2. कोशियुस्को ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है। Kosciusko is the highest peak of Australia.
3. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। The world famous Great Barrier Reef is located in the west of Australia.
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
1 और 2 1 and 2
केवल 2 Only 2
2 और 3 2 and 3
1, 2 और 3 1, 2 and 3
व्याख्या ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में कथन (1) और (2) सही हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार पाया जाता है। उत्तर में इसकी चौड़ाई अधिक लेकिन ऊँचाई कम, परंतु दक्षिण में यह संकरी और ऊँचाई अधिक मिलती है। माउंट कोशियुस्को (2234 मी) ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है।
कथन (3) सही नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे विश्व का प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट के साथ-साथ समुद्र में एक प्रवालभित्ति (मूंगे की चट्टानों की बहुत चौड़ी दीवार जैसी) है, जिसे ग्रेट बैरियर रीफ कहते हैं ।
Question 3:
Who among the following is not a part of the Union Executive?
निम्नलिखित में से कौन संघ की कार्यपालिका का हिस्सा नहीं है?
भारत के प्रधान मंत्री Prime Minister of India
मंत्रिपरिषद Council of Ministers
भारत का सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court of India
भारत के राष्ट्रपति President of India
सर्वोच्च न्यायालय सबसे वरिष्ठ संवैधानिक न्यायालय है, और उसके पास न्यायिक समीक्षा की शक्ति है। इसकी स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुई थी। एच. जे. कानिया सर्वोच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश थे। अनुच्छेद 124: सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान से जुड़ी है।
Question 4:
Which of the following is an example of reflex action?
प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण निम्न में से कौन-सा है?
1. भोजन को देखकर लार का स्रावण Secretion of saliva on seeing food
2. नींद का आना Falling asleep
3. आसन में बैठना Sitting in a posture
4. दौड़ना एवं कूदना Running and jumping
कूट Code
केवल 1 Only 1
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
2 और 3 2 and 3
3 और 4 3 and 4
व्याख्या भोजन को देखकर लार का स्रावण होना प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है।
किसी उद्दीपन ( Stimulus ) के फलस्वरूप शीघ्रतापूर्वक होने वाली स्वचालित (Autonomous) और अनैच्छिक क्रिया को प्रतिवर्ती क्रिया कहते हैं: जैसे- स्वादिष्ट भोजन देखते ही मुँह में लार का आना, काँटा चुभते ही पैर का झटके के साथ ऊपर उठ जाना, तेज प्रकाश में आँख की पुतली का सिकुड़ जाना, छींकना, खाँसना, आदि प्रतिवर्ती क्रियाएँ हैं।
ये क्रियाएँ मेरुरज्जु से नियन्त्रित होती हैं । प्रतिवर्ती क्रिया तीव्रगति से होने वाली स्वचालित अनुक्रिया है । जिसके संचालन में मस्तिष्क भाग नहीं लेता है।
Question 5:
In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?
प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है?
राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary
राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people
राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president
गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal
व्याख्या प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में
कथन (c) इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि राज्य के मुख्य की नियुक्ति वंशानुगत नहीं हाती है, बल्कि भारत के गणराज्य होने का तात्पर्य यह है कि भारत में राज्य का मुखिया (राष्ट्राध्यक्ष ) निर्वाचित राष्ट्रपति होता है, जबकि राजतंत्र अथवा राजशाही में राज्य का प्रमुख वंशानुगत आधार पर नियुक्त होता है । भारत का राष्ट्रपति पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
Question 6:
पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक कौन है ?
Who will be India's flag bearer at the Paris Olympics - 2024 opening ceremony?
पी वी सिंधु | PV Sindhu
बजरंग पुनिया |Bajrang Punia
मैरीकॉम | Mary Kom
अचंता शरथ कमल | Achanta Sharath Kamal
33TH पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 - जुलाई से 11 अगस्त 2024 फ्रांस की राजधनी पेरिस में किया जायेगा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की कि पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल होंगे शरत कमल ओलंपिक में भारत के 19वें ध्वजवाहक है।
वही मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम पेरिस ओलिंपिक में भारतीय दल की प्रमुख (शेफ डी मिशन) होंगी
ध्वजवाहक-
एथलीट पुरमा बनर्जी 1920 में आयोजित एंटवर्प ओलिंपिक में भारत की पहली ओलंपिक ध्वजवाहक थीं,
टोक्यो 2020 में बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम और पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय ध्वजवाहक थे,
अचंत शरत कमल
सम्बंधित राज्य तमिलनाडु
खेल - टेबल टेनिस
कामनवेल्थ गेम्स में टीम इवेंट और सिंगल प्रतिस्पर्धा में कुल 13 पदक जीते ( (7 gold, 3 silver, 3 bronze ) )
अवार्ड्स-
2004: अर्जुन पुरस्कार
2019: पद्म श्री
2022: खेल रत्न पुरस्कार ( MAJOR DHYANCHADRAKHEL RATAN AWARD)
Question 7:
निम्नलिखित में से किसे एबेल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है ?
Who among the following has been awarded the Abel Prize 2024?
लास्ज़लो लोवाज़ | Laszlo Lovaaz
मिशेल टैलाग्रैंड | Michel Talagrand
कबूस | Qaboos
करेन उहलेनबेक | Karen Uhlenbeck
> नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स के द्वारा एबेल पुरस्कार 2024 से मिशेल टैलाग्रैंड को सम्मानित किया है
> मिशेल टैलाग्रैंड फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (CNRS), पेरिस, फ्रांस के गणित के रिसर्चर है.
> मिशेल टैलाग्रैंड को यह पुरस्कार probability theory and stochastic processes के उनके अनुसंधान के लिए दिया गया है.
पुरस्कार गणित के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है, इस पुरस्कार को गणित का नोबेल कहा जाता है
प्रदानकर्ता नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स
प्रथम बार सम्मानित -2003
प्रथम प्राप्तकर्ता जीन पियर सेर | Jean-Pierre Ser
2023 लुइस कैफरेली | Luis Caffarelli
Question 8:
Consider the following statements
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारत की अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्था है। The economy of India is a developing economy.
2. एक विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र विकसित होता है, जबकि उद्योगों के विस्तार में कमी आती है। In a developing economy, the agricultural sector develops, while the expansion of industries decreases.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं? Which of the statements given above is/are incorrect?
केवल 2 Only 2
केवल 1 Only 1
1 और 2 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
व्याख्या दिए गए कथनों में से कथन (2) असत्य है, क्योंकि एक विकासशील अर्थव्यवस्था में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र छोटा होता है, परंतु उसका आकार लगातार विस्तृत होता रहता है और कृषि तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था संकुचित होती जाती है। विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था प्राथमिक या द्वितीयक क्षेत्रकों पर आधारित होती है, क्योंकि विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का योगदान कम होता जाता है और द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र का योगदान बढ़ता जाता है। पिछले कुछ समय से भारतीय अर्थव्यवस्था में भी द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र के योगदान में बढ़ोतरी हुई है। अतः भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्था है।
Question 9:
Which of the following statements is false?
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
1. भारत का देशांतरीय विस्तार 68°7' पूर्वी देशांतर से 87°25 पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। The longitudinal extension of India lies between 68°7' East longitude and 87°25' East longitude.
2. कर्क रेखा भारत के लगभग दस राज्यों से गुजरती है। The Tropic of Cancer passes through about ten states of India.
3. भारत की प्रादेशिक जल सीमा 15 समुद्री मील तक है। The territorial water boundary of India is up to 15 nautical miles.
कूट Code
1 और 2 1 and 2
1 और 3 1 and 3
2 और 3 2 and 3
1, 2 और 3 1, 2 and 3
व्याख्या दिए गए तीनों कथन असत्य हैं, क्योंकि भारत का देशांतरीय विस्तार 68°7' पूर्वी देशांतर से 97°25' पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिजोरम से गुजरती है। भारत की प्रादेशिक जल सीमा उसकी तटीय रेखा से 12 समुद्री मील ( 21.9 किमी) अंदर समुद्र तक है, इस क्षेत्र पर भारत का पूर्ण अधिकार है।
Question 10:
Which right is the right to vote in general elections?
आम चुनावों में वोट देने का अधिकार कोन-सा अधिकार है ।
मौलिक अधिकारFundamental Rights
इनमें से कोई नहीं None of these
वैधानिक अधिकार Statutory Rights
संविधानेत्तर अधिकार Extra-constitutional Rights
व्याख्या भारत में वोट देने का अधिकार एक विधिक/वैधानिक अधिकार है, न कि मूल अधिकार 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 के द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन करके लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव में मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है।