Which law did Gandhiji call 'the handiwork of the devil' and autocratic?
गाँधीजी ने किस कानून को 'शैतान की करतूत' एवं निरंकुशवादी बताया था ?
मार्ले मिंटो सुधार Morley Minto Reforms
भारत शासन अधिनियम, 1919 Government of India Act, 1919
भारत शासन अधिनियम, 1935 Government of India Act, 1935
रॉलेट एक्ट Rowlatt Act
व्याख्या महात्मा गाँधी, मोहम्मद अली जिन्ना और अन्य शीर्ष नेताओं ने रॉलेट एक्ट को 'शैतान की करतूत' और निरंकुशवादी कहा था। इन नेताओं का यह मानना था कि यह कानून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूलभूत अधिकारों पर अंकुश लगाने और पुलिस को और अधिक अधिकार देने के लिए लागू किया गया था। अतः इन नेताओं ने इस कानून को सरकार द्वारा लागू की गई लोगों की बुनियादी स्वतंत्रताओं पर अंकुश लगाने का साधन माना ।
Question 2:
Consider the following statements in the context of Australia and identify the correct statements.
ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा इसमें सही कथनों की पहचान कीजिए
1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार है। The Great Dividing Range extends parallel to the eastern coast of Australia.
2. कोशियुस्को ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है। Kosciusko is the highest peak of Australia.
3. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। The world famous Great Barrier Reef is located in the west of Australia.
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
1 और 2 1 and 2
केवल 2 Only 2
2 और 3 2 and 3
1, 2 और 3 1, 2 and 3
व्याख्या ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में कथन (1) और (2) सही हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार पाया जाता है। उत्तर में इसकी चौड़ाई अधिक लेकिन ऊँचाई कम, परंतु दक्षिण में यह संकरी और ऊँचाई अधिक मिलती है। माउंट कोशियुस्को (2234 मी) ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है।
कथन (3) सही नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे विश्व का प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट के साथ-साथ समुद्र में एक प्रवालभित्ति (मूंगे की चट्टानों की बहुत चौड़ी दीवार जैसी) है, जिसे ग्रेट बैरियर रीफ कहते हैं ।
Question 3:
Which law did Gandhiji call 'the handiwork of the devil' and autocratic?
गाँधीजी ने किस कानून को 'शैतान की करतूत' एवं निरंकुशवादी बताया था ?
भारत शासन अधिनियम, 1919 Government of India Act, 1919
भारत शासन अधिनियम, 1935 Government of India Act, 1935
रॉलेट एक्ट Rowlatt Act
मार्ले मिंटो सुधार Morley Minto Reforms
व्याख्या महात्मा गाँधी, मोहम्मद अली जिन्ना और अन्य शीर्ष नेताओं ने रॉलेट एक्ट को 'शैतान की करतूत' और निरंकुशवादी कहा था। इन नेताओं का यह मानना था कि यह कानून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूलभूत अधिकारों पर अंकुश लगाने और पुलिस को और अधिक अधिकार देने के लिए लागू किया गया था। अतः इन नेताओं ने इस कानून को सरकार द्वारा लागू की गई लोगों की बुनियादी स्वतंत्रताओं पर अंकुश लगाने का साधन माना ।
Question 4:
69th फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 2024 में किस फ़िल्म ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता?
Which film won the Best Film award at the 69th Filmfare Awards 2024?
Dunki
Pathaan
12th Fail'
animal
Best Film (Popular) - '12th Fail'
Best Director- Vidhu Vinod Chopra for 12th Fail",
Best Actor In A Leading Role - Ranbir Kapoor for 'Animal'
Best Actor In A Leading Role (Female) - Alia Bhatt for 'Rocky
Aur Rani Kii Prem Kahaani"
Question 5:
The famous folk musician Bhupen Hazarika belongs to which of the following states?
प्रसिद्ध लोक संगीतकार भूपेन हजारिका निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित हैं?
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
ओडिशा Odisha
कर्नाटक Karnataka
असम Assam
भूपेन हजारिका असम के रहने वाले हैं। उन्हें व्यापक रूप से जुधा कोंथो के नाम से जाना जाता है। उन्हें 'ब्रह्मपुत्र के बार्ड' के रूप में जाना जाता है। उन्हें 1975 में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1987), पद्म श्री (1977), और पद्म भूषण (2001), दादा साहब फाल्के पुरस्कार (1992), भारत में सिनेमा के लिए सर्वोच्च पुरस्कार और संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (2008) मिला ।
Question 6:
The famous folk musician Bhupen Hazarika belongs to which of the following states?
प्रसिद्ध लोक संगीतकार भूपेन हजारिका निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित हैं?
ओडिशा Odisha
असम Assam
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
कर्नाटक Karnataka
भूपेन हजारिका असम के रहने वाले हैं। उन्हें व्यापक रूप से जुधा कोंथो के नाम से जाना जाता है। उन्हें 'ब्रह्मपुत्र के बार्ड' के रूप में जाना जाता है। उन्हें 1975 में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1987), पद्म श्री (1977), और पद्म भूषण (2001), दादा साहब फाल्के पुरस्कार (1992), भारत में सिनेमा के लिए सर्वोच्च पुरस्कार और संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (2008) मिला ।
Question 7:
In which industrial policy was it proposed that the private and public sectors work together for industrial development in India?
भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों का एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव किस औद्योगिक नीति में रखा गया था?
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1977 Industrial Policy Resolution, 1977
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 Industrial Policy Resolution, 1956
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1997 Industrial Policy Resolution, 1997
औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1948 Industrial Policy Resolution, 1948
व्याख्या भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी व सार्वजनिक क्षेत्रों के एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 के अंतर्गत रखा गया था।
द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत इस प्रस्ताव पर अमल भी किया गया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों को तीन वर्गों - सार्वजनिक, निजी एवं सार्वजनिक-निजी संयुक्त क्षेत्रों में विभाजित किया गया था।
Question 8:
Bahadur Shah Zafar was the symbolic leader in Delhi, but the real control was in the hands of a military committee. The head of this committee was
दिल्ली में प्रतीक के रूप में नेता बहादुरशाह जफर थे, किंतु वास्तविक नियंत्रण एक सैनिक समिति के हाथ में था । इस समिति का प्रमुख था
सिकंदर हयात खाँ Sikandar Hayat Khan
मौलवी अहमद उल्लाह Maulvi Ahmad Ullah
जफर खाँ Zafar Khan
जनरल बख्त खाँ General Bakht Khan
व्याख्या दिल्ली में प्रतीक के रूप में विद्रोह के नेता बहादुरशाह जफर थे, लेकिन वास्तविक नियंत्रण एक सैनिक समिति के हाथों में था, जिसका प्रमुख जनरल बख्त खाँ था। इन्होंने ही बरेली के सैनिकों का नेतृत्व किया था और इन्हें दिल्ली ले आए थे। 1857 के विद्रोह के प्रमुख केंद्र - दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झाँसी तथा आरा (बिहार) थे।
Question 9:
Which of the following states confers the Kalidas Samman every year?
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य प्रतिवर्ष कालिदास सम्मान प्रदान करता है?
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
महाराष्ट्र Maharashtra
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
कालिदास सम्मान पहली बार 1980 में प्रदान किया गया था। यह भारत में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित कला पुरस्कार है। कालिदास सम्मान में 2 लाख भारतीय रुपये का एक पट्टिका और नकद पुरस्कार होता है। पंडित वेंकटेश कुमार को कालिदास सम्मान 2022 मिला है।
Question 10:
Tansen, one of the famous musicians of medieval India, was in the court of which of the following Mughal emperors?
मध्यकालीन भारत के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक तानसेन निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट के दरबार में थे?
औरंगजेब Aurangzeb
हुमायूं Humayun
अकबर Akbar
बाबर Babur
रामतनु पांडे (तानसेन, अकबर द्वारा दिया गया नाम) एक प्रसिद्ध संगीतकार थे। वह अकबर के दरबार (अबुल फजल, अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, बीरबल, मुल्ला दो-पियाजा, फैजी, राजा मान सिंह, राजा टोडर मल, फकीर अजियो-दीन) के नौ रत्नों में से एक है। तानसेन के घराने को सेनिया घराने के नाम से जाना जाता है। उनका मकबरा ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में है।