Bahadur Shah Zafar was the symbolic leader in Delhi, but the real control was in the hands of a military committee. The head of this committee was
दिल्ली में प्रतीक के रूप में नेता बहादुरशाह जफर थे, किंतु वास्तविक नियंत्रण एक सैनिक समिति के हाथ में था । इस समिति का प्रमुख था
सिकंदर हयात खाँ Sikandar Hayat Khan
जफर खाँ Zafar Khan
जनरल बख्त खाँ General Bakht Khan
मौलवी अहमद उल्लाह Maulvi Ahmad Ullah
व्याख्या दिल्ली में प्रतीक के रूप में विद्रोह के नेता बहादुरशाह जफर थे, लेकिन वास्तविक नियंत्रण एक सैनिक समिति के हाथों में था, जिसका प्रमुख जनरल बख्त खाँ था। इन्होंने ही बरेली के सैनिकों का नेतृत्व किया था और इन्हें दिल्ली ले आए थे। 1857 के विद्रोह के प्रमुख केंद्र - दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झाँसी तथा आरा (बिहार) थे।
Question 2:
Which law did Gandhiji call 'the handiwork of the devil' and autocratic?
गाँधीजी ने किस कानून को 'शैतान की करतूत' एवं निरंकुशवादी बताया था ?
रॉलेट एक्ट Rowlatt Act
मार्ले मिंटो सुधार Morley Minto Reforms
भारत शासन अधिनियम, 1935 Government of India Act, 1935
भारत शासन अधिनियम, 1919 Government of India Act, 1919
व्याख्या महात्मा गाँधी, मोहम्मद अली जिन्ना और अन्य शीर्ष नेताओं ने रॉलेट एक्ट को 'शैतान की करतूत' और निरंकुशवादी कहा था। इन नेताओं का यह मानना था कि यह कानून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूलभूत अधिकारों पर अंकुश लगाने और पुलिस को और अधिक अधिकार देने के लिए लागू किया गया था। अतः इन नेताओं ने इस कानून को सरकार द्वारा लागू की गई लोगों की बुनियादी स्वतंत्रताओं पर अंकुश लगाने का साधन माना ।
Question 3:
The Sangeet Natak Akademi was established in the year _______.
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष _______ में हुई थी।
1951
1952
1950
1953
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 1953 में हुई थी। रवींद्र भवन, दिल्ली जिसमें संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और साहित्य अकादमी है। उपाध्यक्ष (2022) - अरुणा साईराम।
Question 4:
Recently which state government approved the setting up of independent 'Scheduled Caste Commission'?
हाल ही में किस राज्य राज्य सरकार ने स्वतंत्र 'अनुसूचित जाति आयोग' की स्थापना को मंजूरी दी ?
पश्चिम बंगाल West Bengal
इनमें से कोई नहीं None of these
महाराष्ट्र Maharashtra
तमिलनाडु Tamil Nadu
• महाराष्ट्र सरकार ने 'लेक लड़की' योजना को मंजूरी दी
• महाराष्ट्र सरकार 'नमो 11 सूत्रीय कार्यक्रम' लागू करेगी
• महाराष्ट्र सरकार ने जर्मनी के पेशेवर संघ फुटबॉल लीग के साथ समझौता किया
• महाराष्ट सरकार जन्माष्टमी पर 'प्रो गोविंदा' प्रतियोगिता आयोजित
Question 5:
Bahadur Shah Zafar was the symbolic leader in Delhi, but the real control was in the hands of a military committee. The head of this committee was
दिल्ली में प्रतीक के रूप में नेता बहादुरशाह जफर थे, किंतु वास्तविक नियंत्रण एक सैनिक समिति के हाथ में था । इस समिति का प्रमुख था
सिकंदर हयात खाँ Sikandar Hayat Khan
जफर खाँ Zafar Khan
जनरल बख्त खाँ General Bakht Khan
मौलवी अहमद उल्लाह Maulvi Ahmad Ullah
व्याख्या दिल्ली में प्रतीक के रूप में विद्रोह के नेता बहादुरशाह जफर थे, लेकिन वास्तविक नियंत्रण एक सैनिक समिति के हाथों में था, जिसका प्रमुख जनरल बख्त खाँ था। इन्होंने ही बरेली के सैनिकों का नेतृत्व किया था और इन्हें दिल्ली ले आए थे। 1857 के विद्रोह के प्रमुख केंद्र - दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झाँसी तथा आरा (बिहार) थे।
Question 6:
The number of silver medals won by India in Tokyo Olympics 2020 is ______.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा जीते गए रजत पदकों की संख्या ______ है।
1
4
3
2
भारत द्वारा जीते गए कुल पदक 7 हैं: स्वर्ण (नीरज चोपड़ा; पुरुषों की भाला फेंक), रजत (मीराबाई चानू; महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन, रवि कुमार दहिया; पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती), कांस्य (लवलीना बोरगोहेन; महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी, पीवी सिंधुः महिला एकल बैडमिंटन, भारतीय हॉकी टीम; पुरुष हॉकी, बजरंग पुनिया; पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती)।
Question 7:
The Sangeet Natak Akademi was established in the year _______.
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष _______ में हुई थी।
1953
1950
1952
1951
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 1953 में हुई थी। रवींद्र भवन, दिल्ली जिसमें संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और साहित्य अकादमी है। उपाध्यक्ष (2022) - अरुणा साईराम।
Question 8:
Parsec is a unit of_______.
पारसेक_______ की एक इकाई है।
समय Time
लंबाई Length
गति Speed
त्वरण Acceleration
पारसेक लंबाई की एक इकाई है। पारसेक सूर्य से एक खगोलीय पिंड की दूरी है जिसमें एक आर्कसेकंड का लंबन कोण होता है। इसका उपयोग बहुत बड़ी दूरियों को मापने के लिए किया जाता है।
Question 9:
Consider the pairs given below
नीचे दिए गए युग्मों पर विचार कीजिए
Mountain Peak – Location
पर्वत शिखर - अवस्थिति
1. Mount Diavolo - Middle Andaman
1. माउंट डियोवोली - मध्य अंडमान
2. Mount Koyob - South Andaman
2. माउंट कोयोब - दक्षिण अंडमान
3. Mount Thuiller - Great Nicobar
3. माउंट थुईल्लर - ग्रेट निकोबार
How many of the above pairs are incorrect?
उपर्युक्त युग्मों में से कितने युग्म गलत हैं?
सभी तीन All three
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल एक Only one
केवल दो Only two
व्याख्या दिए गए कोई भी युग्म गलत नहीं हैं।
माउंट डियोवोलो, मध्य अंडमान में स्थित पर्वत शिखर है। इसकी ऊँचाई 515 मी है।
माउंट कोयोब, दक्षिण अंडमान में स्थित पर्वत चोटी है। इसकी ऊँचाई 459 मी है। यह माउंट हैरियट राष्ट्रीय उद्यान का एक हिस्सा है।
माउंट थुईल्लर, ग्रेट निकोबार में स्थित पर्वत शिखर है। इसकी ऊँचाई 642 मी है। यह पर्वत शिखर हिंद महासागर तथा अंडमान की सीमा निर्धारित करता है।
Question 10:
The Union Territory of Puducherry is spread over three states. Select the correct pair(s) from the pairs given below regarding its various districts and their locations
पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश तीन राज्यों में फैला हुआ है। इसके विभिन्न जिलों और उनकी अवस्थितियों के संबंध में नीचे दिए गए युग्मों में से सही युग्म/युग्मों का चयन कीजिए
1. यनम - आंध्र प्रदेश Yanam - Andhra Pradesh
2. कराईकल - तमिलनाडु Karaikal - Tamil Nadu
3. माहे - केरल Mahe - Kerala
कूट Code
केवल दो Only two
केवल एक Only one
इनमें से कोई नहीं None of these
सभी तीन All three
व्याख्या उपर्युक्त सभी युग्म सुमेलित हैं । पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश 4 जिलों से मिलकर बना हुआ है, जो तीन राज्यों में फैला है । यनम, आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के समीप स्थित है, कराईकल एवं पुदुचेरी जिला तमिलनाडु में स्थित है तथा माहे केरल में अरब सागर के निकट स्थित है। पुदुचेरी की राजधानी पुदुचेरी (तमिलनाडु) है।