Tansen, one of the famous musicians of medieval India, was in the court of which of the following Mughal emperors?
मध्यकालीन भारत के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक तानसेन निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट के दरबार में थे?
हुमायूं Humayun
औरंगजेब Aurangzeb
बाबर Babur
अकबर Akbar
रामतनु पांडे (तानसेन, अकबर द्वारा दिया गया नाम) एक प्रसिद्ध संगीतकार थे। वह अकबर के दरबार (अबुल फजल, अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, बीरबल, मुल्ला दो-पियाजा, फैजी, राजा मान सिंह, राजा टोडर मल, फकीर अजियो-दीन) के नौ रत्नों में से एक है। तानसेन के घराने को सेनिया घराने के नाम से जाना जाता है। उनका मकबरा ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में है।
Question 2:
Which Governor General was impeached in England?
किस गवर्नर जनरल पर इंग्लैंड में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
कर्जन Curzon
वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings
वेलेजली Wellesley
क्लाइव Clive
व्याख्या वॉरेन हेस्टिंग्स अपने कार्यकाल की अवधि के समाप्त हो जाने के पश्चात् 1785 ई. में वापस इंग्लैंड लौट गया, तो ऐडमंड बर्के ने उस पर बंगाल का शासन सही ढंग से न चलाने का आरोप लगाया और इस आरोप के कारण हेस्टिंग्स पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया, जो सात वर्षों तक निरंतर चलता रहा।
Question 3:
Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?
वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal
'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'
इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session
इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day
व्याख्या वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कथन (a) और (b) सत्य हैं। वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का लक्ष्य घोषित किया था। हालाँकि पूर्ण स्वराज को लक्ष्य के रूप में वर्ष 1928 में मोतीलाल नेहरू ने अपनी नेहरू रिपोर्ट में शामिल किया था।
कथन (d) असत्य है, क्योंकि इस अधिवेशन में 31 दिसंबर, 1929 को स्वाधीनता के स्वीकृत नए तिरंगे को फहराया गया तथा 26 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया था।
Question 4:
Which of the following pairs is correctly matched?
निम्न युग्मों में से सुमेलित युग्म कौन-सा है?
List-I (Bone) - List-II (Presence in the body)
सूची-I (अस्थि) - सूची-II(शरीर में उपस्थिति)
Ilium - bone of pectoral girdle
इलियम - अंस मेखला की अस्थि
Tibia - leg bone
टिबिया - पैर की अस्थि
Humerus - bone of hand
ह्यूमरस - हाथ की अस्थि
Clavicle - bone of ankle
क्लेविकल - टखने की अस्थि
व्याख्या दिए गए युग्मों में से युग्म (a) सुमेलित है। टिबिया एवं फिबुला पैर की अस्थियाँ होती हैं।
इलियम, प्यूबिस एवं इस्चियम कूल्हे या श्रोणि मेखला (Pelvic girdle ) की अस्थियाँ हैं। ह्यूमरस बाँह (भुजा) की अस्थि है, जबकि रेडियस एवं अल्ना हाथ की अस्थियाँ है ।
क्लेविकल (कॉलर बोन) एवं स्कैपुला कंधे या अंस मेखला (Pectoral girdle) की अस्थियाँ हैं, जबकि टार्सल टखने की अस्थियाँ होती हैं।
Question 5:
Who has called Article 32 as the 'heart and soul of the Constitution of India'?
अनुच्छेद 32 को 'भारत के संविधान का हृदय और आत्मा' किसने कहा है?
एम.वी. पायली M.V. Paily
जवाहरलाल नेहरू Jawaharlal Nehru
सच्चिदानंद सिन्हा Sachchidanand Sinha
बी. आर. अम्बेडकर B.R. Ambedkar
बी.आर. अंबेडकर ने अनुच्छेद 32 को 'भारत के संविधान का हृदय और आत्मा' कहा है। अनुच्छेद 32 संसद को इन प्रादेश को जारी करने के लिए किसी अन्य अदालत को अधिकृत करने का अधिकार देता है। प्रादेश के प्रकार बंदी प्रत्यक्षीकरण ('आपके पास शरीर हो सकता है'), उत्प्रेषण रिट ('प्रमाणित होना'), प्रतिषेध ('किसी चीज़ को रोकने का अधिनियम'), परमादेश ('हम आदेश'), अधिकार पृच्छा ('आपका अधिकार क्या है)।
Question 6:
Which of the following statements is false?
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
1. भारत का देशांतरीय विस्तार 68°7' पूर्वी देशांतर से 87°25 पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। The longitudinal extension of India lies between 68°7' East longitude and 87°25' East longitude.
2. कर्क रेखा भारत के लगभग दस राज्यों से गुजरती है। The Tropic of Cancer passes through about ten states of India.
3. भारत की प्रादेशिक जल सीमा 15 समुद्री मील तक है। The territorial water boundary of India is up to 15 nautical miles.
कूट Code
2 और 3 2 and 3
1 और 2 1 and 2
1, 2 और 3 1, 2 and 3
1 और 3 1 and 3
व्याख्या दिए गए तीनों कथन असत्य हैं, क्योंकि भारत का देशांतरीय विस्तार 68°7' पूर्वी देशांतर से 97°25' पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिजोरम से गुजरती है। भारत की प्रादेशिक जल सीमा उसकी तटीय रेखा से 12 समुद्री मील ( 21.9 किमी) अंदर समुद्र तक है, इस क्षेत्र पर भारत का पूर्ण अधिकार है।
Question 7:
Which law did Gandhiji call 'the handiwork of the devil' and autocratic?
गाँधीजी ने किस कानून को 'शैतान की करतूत' एवं निरंकुशवादी बताया था ?
मार्ले मिंटो सुधार Morley Minto Reforms
भारत शासन अधिनियम, 1919 Government of India Act, 1919
रॉलेट एक्ट Rowlatt Act
भारत शासन अधिनियम, 1935 Government of India Act, 1935
व्याख्या महात्मा गाँधी, मोहम्मद अली जिन्ना और अन्य शीर्ष नेताओं ने रॉलेट एक्ट को 'शैतान की करतूत' और निरंकुशवादी कहा था। इन नेताओं का यह मानना था कि यह कानून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूलभूत अधिकारों पर अंकुश लगाने और पुलिस को और अधिक अधिकार देने के लिए लागू किया गया था। अतः इन नेताओं ने इस कानून को सरकार द्वारा लागू की गई लोगों की बुनियादी स्वतंत्रताओं पर अंकुश लगाने का साधन माना ।
Question 8:
Who has recently become the first Telugu actor to win the Best Actor Award at the 'National Film Awards 2023'?
हाल ही में 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलगु एक्टर कौन बने हैं?
नागर्जुन Nagarjuna
महेश बाबू Mahesh Babu
अल्लू अर्जुन Allu Arjun
इनमें से कोई नहीं None of these
• सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' राकेंट्री द नांची हॉजेक्ट ने जीता है
• लॉरियस के एम्बेसडर के रूप में नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया गया
• 'सत्यजीत रे लाइफटाइम फिल्म पुरस्कार' से माइकल इगालस को सम्मानित किया जाएगा
• मणिपुरी भाषा में बाल साहित्य प्रस्कार दिलीप नोंगमेधेम को मिला है
Question 9:
Which right is the right to vote in general elections?
आम चुनावों में वोट देने का अधिकार कोन-सा अधिकार है ।
संविधानेत्तर अधिकार Extra-constitutional Rights
वैधानिक अधिकार Statutory Rights
इनमें से कोई नहीं None of these
मौलिक अधिकारFundamental Rights
व्याख्या भारत में वोट देने का अधिकार एक विधिक/वैधानिक अधिकार है, न कि मूल अधिकार 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 के द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन करके लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव में मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है।
Question 10:
The famous Jhaveri sisters are associated with the ______ classical dance form.
प्रसिद्ध झावेरी बहनें ______ शास्त्रीय नृत्य रूप से जुड़ी हैं।
मणिपुरी Manipuri
भरतनाट्यम Bharatnatyam
ओडिसी Odissi
कथक Kathak
प्रसिद्ध झावेरी बहनें मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य शैली से जुड़ी हैं। कुछ प्रसिद्ध बहन शास्त्रीय नर्तकियाँ सरस्वती और भास्वती (कथक); अनीता और पृथा (भरतनाट्यम), नलिनी-कमलिनी (कथक); नायर बहनें (भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम) और बियांका-नताशा (भरतनाट्यम)।