The Union Territory of Puducherry is spread over three states. Select the correct pair(s) from the pairs given below regarding its various districts and their locations
पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश तीन राज्यों में फैला हुआ है। इसके विभिन्न जिलों और उनकी अवस्थितियों के संबंध में नीचे दिए गए युग्मों में से सही युग्म/युग्मों का चयन कीजिए
1. यनम - आंध्र प्रदेश Yanam - Andhra Pradesh
2. कराईकल - तमिलनाडु Karaikal - Tamil Nadu
3. माहे - केरल Mahe - Kerala
कूट Code
केवल दो Only two
सभी तीन All three
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल एक Only one
व्याख्या उपर्युक्त सभी युग्म सुमेलित हैं । पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश 4 जिलों से मिलकर बना हुआ है, जो तीन राज्यों में फैला है । यनम, आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के समीप स्थित है, कराईकल एवं पुदुचेरी जिला तमिलनाडु में स्थित है तथा माहे केरल में अरब सागर के निकट स्थित है। पुदुचेरी की राजधानी पुदुचेरी (तमिलनाडु) है।
Question 2:
Parsec is a unit of_______.
पारसेक_______ की एक इकाई है।
लंबाई Length
गति Speed
त्वरण Acceleration
समय Time
पारसेक लंबाई की एक इकाई है। पारसेक सूर्य से एक खगोलीय पिंड की दूरी है जिसमें एक आर्कसेकंड का लंबन कोण होता है। इसका उपयोग बहुत बड़ी दूरियों को मापने के लिए किया जाता है।
Question 3:
The famous Jhaveri sisters are associated with the ______ classical dance form.
प्रसिद्ध झावेरी बहनें ______ शास्त्रीय नृत्य रूप से जुड़ी हैं।
मणिपुरी Manipuri
ओडिसी Odissi
कथक Kathak
भरतनाट्यम Bharatnatyam
प्रसिद्ध झावेरी बहनें मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य शैली से जुड़ी हैं। कुछ प्रसिद्ध बहन शास्त्रीय नर्तकियाँ सरस्वती और भास्वती (कथक); अनीता और पृथा (भरतनाट्यम), नलिनी-कमलिनी (कथक); नायर बहनें (भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम) और बियांका-नताशा (भरतनाट्यम)।
Question 4:
Which act was enacted with the objective of preventing illegal trade in wildlife and derived parts in India?
भारत में वन्यजीवों और व्युत्पन्न भागों में अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से कौन सा अधिनियम बनाया गया था?
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 Environment Protection Act, 1986
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 Wildlife Protection Act, 1972
वन संरक्षण अधिनियम, 1980 Forest Conservation Act, 1980
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 पर्यावरण और पारिस्थितिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के जंगली जानवरों, पक्षियों और पौधों की प्रजातियों के संरक्षण का प्रावधान करता है। वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत संविधान के तहत वनों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित कर दिया गया था। जैविक विविधता अधिनियम, 2002 (संरक्षण, टिकाऊ उपयोग, और जैव संसाधनों के उपयोग से न्यायसंगत लाभ साझा करना)।
Question 5:
Tansen, one of the famous musicians of medieval India, was in the court of which of the following Mughal emperors?
मध्यकालीन भारत के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक तानसेन निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट के दरबार में थे?
हुमायूं Humayun
अकबर Akbar
औरंगजेब Aurangzeb
बाबर Babur
रामतनु पांडे (तानसेन, अकबर द्वारा दिया गया नाम) एक प्रसिद्ध संगीतकार थे। वह अकबर के दरबार (अबुल फजल, अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, बीरबल, मुल्ला दो-पियाजा, फैजी, राजा मान सिंह, राजा टोडर मल, फकीर अजियो-दीन) के नौ रत्नों में से एक है। तानसेन के घराने को सेनिया घराने के नाम से जाना जाता है। उनका मकबरा ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में है।
Question 6:
What is the chemical symbol of magnesium?
मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक क्या है?
Mn
Ms
Ma
Mg
Mg परमाणु क्रमांक 12 के साथ मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक है। यह आवर्त सारणी के समूह 2 में एक चमकदार भूरा ठोस है। Mn, मैंगनीज का रासायनिक प्रतीक है जिसका परमाणु क्रमांक 25 है।
Question 7:
Which right is the right to vote in general elections?
आम चुनावों में वोट देने का अधिकार कोन-सा अधिकार है ।
संविधानेत्तर अधिकार Extra-constitutional Rights
इनमें से कोई नहीं None of these
वैधानिक अधिकार Statutory Rights
मौलिक अधिकारFundamental Rights
व्याख्या भारत में वोट देने का अधिकार एक विधिक/वैधानिक अधिकार है, न कि मूल अधिकार 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 के द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन करके लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव में मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है।
Question 8:
प्रो कबड्डी लीग का 10वा सीजन किस टीम ने जीता है?
Which team has won the 10th season of Pro Kabaddi League?
हरियाणा स्टीलर्स | Haryana Steelers
पुनेरी पलटन | Puneri Paltan
पटना पाइरेट्स | Patna Pirates
दबंग दिल्ली KC | Dabang Delhi KC
प्रो कबड्डी लीग- 10 के फाइनल मुकाबले में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से हराकर पहली बार खिताब जीता।
डिफेंडर ऑफ द सीजन - मोहम्मदरेज़ा चियानेह (पुनेरी पलटन)
प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी - पवन सहरावत (तेलुगु टाइटंस)
प्रो कबड्डी लीग
शुरआत - 2013
पहली विजेता - जयपुर पिंक पैंथर्स
सर्वाधिक बार जीता - पटना पाइरेट्स (3 खिताब)
Question 9:
Which of the following is an example of reflex action?
प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण निम्न में से कौन-सा है?
1. भोजन को देखकर लार का स्रावण Secretion of saliva on seeing food
2. नींद का आना Falling asleep
3. आसन में बैठना Sitting in a posture
4. दौड़ना एवं कूदना Running and jumping
कूट Code
2 और 3 2 and 3
केवल 1 Only 1
3 और 4 3 and 4
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
व्याख्या भोजन को देखकर लार का स्रावण होना प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है।
किसी उद्दीपन ( Stimulus ) के फलस्वरूप शीघ्रतापूर्वक होने वाली स्वचालित (Autonomous) और अनैच्छिक क्रिया को प्रतिवर्ती क्रिया कहते हैं: जैसे- स्वादिष्ट भोजन देखते ही मुँह में लार का आना, काँटा चुभते ही पैर का झटके के साथ ऊपर उठ जाना, तेज प्रकाश में आँख की पुतली का सिकुड़ जाना, छींकना, खाँसना, आदि प्रतिवर्ती क्रियाएँ हैं।
ये क्रियाएँ मेरुरज्जु से नियन्त्रित होती हैं । प्रतिवर्ती क्रिया तीव्रगति से होने वाली स्वचालित अनुक्रिया है । जिसके संचालन में मस्तिष्क भाग नहीं लेता है।
Question 10:
Consider the following statements in the context of Australia and identify the correct statements.
ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा इसमें सही कथनों की पहचान कीजिए
1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार है। The Great Dividing Range extends parallel to the eastern coast of Australia.
2. कोशियुस्को ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है। Kosciusko is the highest peak of Australia.
3. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। The world famous Great Barrier Reef is located in the west of Australia.
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
1 और 2 1 and 2
1, 2 और 3 1, 2 and 3
2 और 3 2 and 3
केवल 2 Only 2
व्याख्या ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में कथन (1) और (2) सही हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार पाया जाता है। उत्तर में इसकी चौड़ाई अधिक लेकिन ऊँचाई कम, परंतु दक्षिण में यह संकरी और ऊँचाई अधिक मिलती है। माउंट कोशियुस्को (2234 मी) ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है।
कथन (3) सही नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे विश्व का प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट के साथ-साथ समुद्र में एक प्रवालभित्ति (मूंगे की चट्टानों की बहुत चौड़ी दीवार जैसी) है, जिसे ग्रेट बैरियर रीफ कहते हैं ।