What kind of shape do the Himalayan rivers form in the middle and lower parts during their flow?
हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में मध्य एवं निचले भागों में किस प्रकार की आकृति का निर्माण करती हैं?
1. गोखुर झील Oxbow lakes
2. विसर्प नदियाँ Meandering rivers
3. डेल्टा का निर्माण Formation of deltas
4. बाढ़कृत मैदान Flood plains
5. गुंफित वाहिकाएँ Braided channels
कूट Code
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
1, 2, 3 और 5 1, 2, 3 and 5
2, 3, 4 और 5 2, 3, 4 and 5
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
व्याख्या हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह क्रम में मध्य एवं निचले भागों में विकल्प में दी गई सभी स्थलाकृतियों का निर्माण करती हैं। हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में जब मैदानों में प्रवेश करती हैं, तो इसके मध्य व निचले भागों में अपने साथ भारी मात्रा में सिल्ट एवं बालू के अवसादों का संवहन करती हैं और विभिन्न निक्षेपणात्मक स्थलाकृतियाँ; जैसे- समतल घाटियाँ, विसर्प नदियाँ, गोखुर झीलें, बाढ़कृत मैदान, गुंफित वाहिकाएँ और नदी के मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती हैं।
Question 2:
Consider the pairs given below
नीचे दिए गए युग्मों पर विचार कीजिए
Mountain Peak – Location
पर्वत शिखर - अवस्थिति
1. Mount Diavolo - Middle Andaman
1. माउंट डियोवोली - मध्य अंडमान
2. Mount Koyob - South Andaman
2. माउंट कोयोब - दक्षिण अंडमान
3. Mount Thuiller - Great Nicobar
3. माउंट थुईल्लर - ग्रेट निकोबार
How many of the above pairs are incorrect?
उपर्युक्त युग्मों में से कितने युग्म गलत हैं?
केवल एक Only one
केवल दो Only two
सभी तीन All three
इनमें से कोई नहीं None of these
व्याख्या दिए गए कोई भी युग्म गलत नहीं हैं।
माउंट डियोवोलो, मध्य अंडमान में स्थित पर्वत शिखर है। इसकी ऊँचाई 515 मी है।
माउंट कोयोब, दक्षिण अंडमान में स्थित पर्वत चोटी है। इसकी ऊँचाई 459 मी है। यह माउंट हैरियट राष्ट्रीय उद्यान का एक हिस्सा है।
माउंट थुईल्लर, ग्रेट निकोबार में स्थित पर्वत शिखर है। इसकी ऊँचाई 642 मी है। यह पर्वत शिखर हिंद महासागर तथा अंडमान की सीमा निर्धारित करता है।
Question 3:
Consider the following statements in the context of Australia and identify the correct statements.
ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा इसमें सही कथनों की पहचान कीजिए
1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार है। The Great Dividing Range extends parallel to the eastern coast of Australia.
2. कोशियुस्को ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है। Kosciusko is the highest peak of Australia.
3. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। The world famous Great Barrier Reef is located in the west of Australia.
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
2 और 3 2 and 3
1 और 2 1 and 2
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 2 Only 2
व्याख्या ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में कथन (1) और (2) सही हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार पाया जाता है। उत्तर में इसकी चौड़ाई अधिक लेकिन ऊँचाई कम, परंतु दक्षिण में यह संकरी और ऊँचाई अधिक मिलती है। माउंट कोशियुस्को (2234 मी) ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है।
कथन (3) सही नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे विश्व का प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट के साथ-साथ समुद्र में एक प्रवालभित्ति (मूंगे की चट्टानों की बहुत चौड़ी दीवार जैसी) है, जिसे ग्रेट बैरियर रीफ कहते हैं ।
Question 4:
Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?
वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session
इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day
'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'
इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal
व्याख्या वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कथन (a) और (b) सत्य हैं। वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का लक्ष्य घोषित किया था। हालाँकि पूर्ण स्वराज को लक्ष्य के रूप में वर्ष 1928 में मोतीलाल नेहरू ने अपनी नेहरू रिपोर्ट में शामिल किया था।
कथन (d) असत्य है, क्योंकि इस अधिवेशन में 31 दिसंबर, 1929 को स्वाधीनता के स्वीकृत नए तिरंगे को फहराया गया तथा 26 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया था।
Question 5:
Which act was enacted with the objective of preventing illegal trade in wildlife and derived parts in India?
भारत में वन्यजीवों और व्युत्पन्न भागों में अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से कौन सा अधिनियम बनाया गया था?
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 Wildlife Protection Act, 1972
वन संरक्षण अधिनियम, 1980 Forest Conservation Act, 1980
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 Environment Protection Act, 1986
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 पर्यावरण और पारिस्थितिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के जंगली जानवरों, पक्षियों और पौधों की प्रजातियों के संरक्षण का प्रावधान करता है। वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत संविधान के तहत वनों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित कर दिया गया था। जैविक विविधता अधिनियम, 2002 (संरक्षण, टिकाऊ उपयोग, और जैव संसाधनों के उपयोग से न्यायसंगत लाभ साझा करना)।
Question 6:
The Sangeet Natak Akademi was established in the year _______.
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष _______ में हुई थी।
1950
1952
1951
1953
संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 1953 में हुई थी। रवींद्र भवन, दिल्ली जिसमें संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और साहित्य अकादमी है। उपाध्यक्ष (2022) - अरुणा साईराम।
Question 7:
Which of the following pairs is correctly matched?
निम्न युग्मों में से सुमेलित युग्म कौन-सा है?
List-I (Bone) - List-II (Presence in the body)
सूची-I (अस्थि) - सूची-II(शरीर में उपस्थिति)
Humerus - bone of hand
ह्यूमरस - हाथ की अस्थि
Ilium - bone of pectoral girdle
इलियम - अंस मेखला की अस्थि
Tibia - leg bone
टिबिया - पैर की अस्थि
Clavicle - bone of ankle
क्लेविकल - टखने की अस्थि
व्याख्या दिए गए युग्मों में से युग्म (a) सुमेलित है। टिबिया एवं फिबुला पैर की अस्थियाँ होती हैं।
इलियम, प्यूबिस एवं इस्चियम कूल्हे या श्रोणि मेखला (Pelvic girdle ) की अस्थियाँ हैं। ह्यूमरस बाँह (भुजा) की अस्थि है, जबकि रेडियस एवं अल्ना हाथ की अस्थियाँ है ।
क्लेविकल (कॉलर बोन) एवं स्कैपुला कंधे या अंस मेखला (Pectoral girdle) की अस्थियाँ हैं, जबकि टार्सल टखने की अस्थियाँ होती हैं।
Question 8:
Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?
वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day
इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal
'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'
इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session
व्याख्या वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कथन (a) और (b) सत्य हैं। वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का लक्ष्य घोषित किया था। हालाँकि पूर्ण स्वराज को लक्ष्य के रूप में वर्ष 1928 में मोतीलाल नेहरू ने अपनी नेहरू रिपोर्ट में शामिल किया था।
कथन (d) असत्य है, क्योंकि इस अधिवेशन में 31 दिसंबर, 1929 को स्वाधीनता के स्वीकृत नए तिरंगे को फहराया गया तथा 26 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया था।
Question 9:
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 की थीम क्या है ?
International Women's Day is observed on March 8, what is the theme of International Women's Day 2024?
Inspire Inclusion +
Women's Powerful Then Mens
Lets Break
Women's And World
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है,
थीम-2024-Inspire Inclusion
थीम-2023-DigitALL: Innovation and technology for gender equality
Question 10:
Recently which state government approved the setting up of independent 'Scheduled Caste Commission'?
हाल ही में किस राज्य राज्य सरकार ने स्वतंत्र 'अनुसूचित जाति आयोग' की स्थापना को मंजूरी दी ?
तमिलनाडु Tamil Nadu
इनमें से कोई नहीं None of these
पश्चिम बंगाल West Bengal
महाराष्ट्र Maharashtra
• महाराष्ट्र सरकार ने 'लेक लड़की' योजना को मंजूरी दी
• महाराष्ट्र सरकार 'नमो 11 सूत्रीय कार्यक्रम' लागू करेगी
• महाराष्ट्र सरकार ने जर्मनी के पेशेवर संघ फुटबॉल लीग के साथ समझौता किया
• महाराष्ट सरकार जन्माष्टमी पर 'प्रो गोविंदा' प्रतियोगिता आयोजित