Which of the following is not included in the group of Scandinavian countries?
निम्नलिखित में से कौन स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं हैं?
फिनलैंड Finland
डेनमार्क Denmark
नॉर्वे Norway
स्वीडन Sweden
व्याख्या फिनलैंड, स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है। यूरोप के उत्तरी सागर के निकट स्थित देशों - आइसलैंड, नॉर्वे, स्वीडन तथा डेनमार्क को सम्मिलित रूप से 'स्कैंडिनेविया' कहा जाता है।
Question 2:
Which Governor General was impeached in England?
किस गवर्नर जनरल पर इंग्लैंड में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
क्लाइव Clive
कर्जन Curzon
वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings
वेलेजली Wellesley
व्याख्या वॉरेन हेस्टिंग्स अपने कार्यकाल की अवधि के समाप्त हो जाने के पश्चात् 1785 ई. में वापस इंग्लैंड लौट गया, तो ऐडमंड बर्के ने उस पर बंगाल का शासन सही ढंग से न चलाने का आरोप लगाया और इस आरोप के कारण हेस्टिंग्स पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया, जो सात वर्षों तक निरंतर चलता रहा।
Question 3:
What is the chemical symbol of magnesium?
मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक क्या है?
Mg
Ma
Mn
Ms
Mg परमाणु क्रमांक 12 के साथ मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक है। यह आवर्त सारणी के समूह 2 में एक चमकदार भूरा ठोस है। Mn, मैंगनीज का रासायनिक प्रतीक है जिसका परमाणु क्रमांक 25 है।
Question 4:
Which Governor General was impeached in England?
किस गवर्नर जनरल पर इंग्लैंड में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
वेलेजली Wellesley
क्लाइव Clive
कर्जन Curzon
वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings
व्याख्या वॉरेन हेस्टिंग्स अपने कार्यकाल की अवधि के समाप्त हो जाने के पश्चात् 1785 ई. में वापस इंग्लैंड लौट गया, तो ऐडमंड बर्के ने उस पर बंगाल का शासन सही ढंग से न चलाने का आरोप लगाया और इस आरोप के कारण हेस्टिंग्स पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया, जो सात वर्षों तक निरंतर चलता रहा।
Question 5:
प्रो कबड्डी लीग का 10वा सीजन किस टीम ने जीता है?
Which team has won the 10th season of Pro Kabaddi League?
हरियाणा स्टीलर्स | Haryana Steelers
पुनेरी पलटन | Puneri Paltan
पटना पाइरेट्स | Patna Pirates
दबंग दिल्ली KC | Dabang Delhi KC
प्रो कबड्डी लीग- 10 के फाइनल मुकाबले में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से हराकर पहली बार खिताब जीता।
डिफेंडर ऑफ द सीजन - मोहम्मदरेज़ा चियानेह (पुनेरी पलटन)
प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी - पवन सहरावत (तेलुगु टाइटंस)
प्रो कबड्डी लीग
शुरआत - 2013
पहली विजेता - जयपुर पिंक पैंथर्स
सर्वाधिक बार जीता - पटना पाइरेट्स (3 खिताब)
Question 6:
Which of the following states confers the Kalidas Samman every year?
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य प्रतिवर्ष कालिदास सम्मान प्रदान करता है?
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
महाराष्ट्र Maharashtra
कालिदास सम्मान पहली बार 1980 में प्रदान किया गया था। यह भारत में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित कला पुरस्कार है। कालिदास सम्मान में 2 लाख भारतीय रुपये का एक पट्टिका और नकद पुरस्कार होता है। पंडित वेंकटेश कुमार को कालिदास सम्मान 2022 मिला है।
Question 7:
A judge of the High Court retires at the age of ______.
उच्च न्यायालय का एक न्यायाधीश ______ की आयु में सेवानिवृत्त होता है।
60
56
65
62
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष है, जबकि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए यह 65 वर्ष है। अनुच्छेद 217: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति और पद की शर्तों से संबंधित है। इनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
Question 8:
The Union Territory of Puducherry is spread over three states. Select the correct pair(s) from the pairs given below regarding its various districts and their locations
पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश तीन राज्यों में फैला हुआ है। इसके विभिन्न जिलों और उनकी अवस्थितियों के संबंध में नीचे दिए गए युग्मों में से सही युग्म/युग्मों का चयन कीजिए
1. यनम - आंध्र प्रदेश Yanam - Andhra Pradesh
2. कराईकल - तमिलनाडु Karaikal - Tamil Nadu
3. माहे - केरल Mahe - Kerala
कूट Code
सभी तीन All three
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल एक Only one
केवल दो Only two
व्याख्या उपर्युक्त सभी युग्म सुमेलित हैं । पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश 4 जिलों से मिलकर बना हुआ है, जो तीन राज्यों में फैला है । यनम, आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के समीप स्थित है, कराईकल एवं पुदुचेरी जिला तमिलनाडु में स्थित है तथा माहे केरल में अरब सागर के निकट स्थित है। पुदुचेरी की राजधानी पुदुचेरी (तमिलनाडु) है।
Question 9:
Which of the following is an example of reflex action?
प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण निम्न में से कौन-सा है?
1. भोजन को देखकर लार का स्रावण Secretion of saliva on seeing food
2. नींद का आना Falling asleep
3. आसन में बैठना Sitting in a posture
4. दौड़ना एवं कूदना Running and jumping
कूट Code
केवल 1 Only 1
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
3 और 4 3 and 4
2 और 3 2 and 3
व्याख्या भोजन को देखकर लार का स्रावण होना प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है।
किसी उद्दीपन ( Stimulus ) के फलस्वरूप शीघ्रतापूर्वक होने वाली स्वचालित (Autonomous) और अनैच्छिक क्रिया को प्रतिवर्ती क्रिया कहते हैं: जैसे- स्वादिष्ट भोजन देखते ही मुँह में लार का आना, काँटा चुभते ही पैर का झटके के साथ ऊपर उठ जाना, तेज प्रकाश में आँख की पुतली का सिकुड़ जाना, छींकना, खाँसना, आदि प्रतिवर्ती क्रियाएँ हैं।
ये क्रियाएँ मेरुरज्जु से नियन्त्रित होती हैं । प्रतिवर्ती क्रिया तीव्रगति से होने वाली स्वचालित अनुक्रिया है । जिसके संचालन में मस्तिष्क भाग नहीं लेता है।
Question 10:
What is the chemical symbol of magnesium?
मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक क्या है?
Ma
Ms
Mn
Mg
Mg परमाणु क्रमांक 12 के साथ मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक है। यह आवर्त सारणी के समूह 2 में एक चमकदार भूरा ठोस है। Mn, मैंगनीज का रासायनिक प्रतीक है जिसका परमाणु क्रमांक 25 है।