CPO Mini Mock General Awareness (18 June 2024)

Question 1:

In which industrial policy was it proposed that the private and public sectors work together for industrial development in India?

भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों का एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव किस औद्योगिक नीति में रखा गया था? 

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1977 Industrial Policy Resolution, 1977

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1948 Industrial Policy Resolution, 1948

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1997 Industrial Policy Resolution, 1997

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 Industrial Policy Resolution, 1956

Question 2:

Consider the following statements in the context of Australia and identify the correct statements.

ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा इसमें सही कथनों की पहचान कीजिए

1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार है। The Great Dividing Range extends parallel to the eastern coast of Australia.

2. कोशियुस्को ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है। Kosciusko is the highest peak of Australia.

3. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। The world famous Great Barrier Reef is located in the west of Australia.

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?

  • 2 और 3 2 and 3

  • 1 और 2 1 and 2

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 2 Only 2

Question 3:

The first train was inaugurated between which two stations in 1853?

1853 में किन दो स्टेशनों के बीच पहली ट्रेन का उद्घाटन किया गया था ?

  • मुंबई (तब बॉम्बे) और ठाणे Mumbai (then Bombay) and Thane

  • दिल्ली और चंडीगढ़ Delhi and Chandigarh

  • बैंगलोर और मैसूर Bangalore and Mysore

  • मुंबई (तब बॉम्बे) और सूरत Mumbai (then Bombay) and Surat

Question 4:

Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?

वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? 

  • इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal

  • इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day

  • इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session

  • 'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'

Question 5:

Which statement is not correct regarding Arya Samaj?

आर्य समाज के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है? 

  • आर्य समाज बाल विवाह का विरोध तथा विधवा पुनर्विवाह का समर्थन करता है। Arya Samaj opposes child marriage and supports widow remarriage.

  • आर्य समाज की यह मान्यता है कि ईश्वर एक है। Arya Samaj believes that God is one.

  • आर्य समाज की स्थापना 1875 ई. में बंबई में की गई थी। Arya Samaj was established in Bombay in 1875 AD.

  • आर्य समाज के सदस्य 5 सिद्धांतों का अनुसरण करते थे ।Members of Arya Samaj followed 5 principles. 

Question 6:

Parsec is a unit of_______.

पारसेक_______ की एक इकाई है।

  • गति Speed

  • लंबाई Length

  • त्वरण Acceleration

  • समय Time

Question 7:

Who among the following is not a part of the Union Executive?

निम्नलिखित में से कौन संघ की कार्यपालिका का हिस्सा नहीं है?

  • भारत का सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court of India

  • भारत के राष्ट्रपति President of India

  • भारत के प्रधान मंत्री Prime Minister of India

  • मंत्रिपरिषद Council of Ministers

Question 8:

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 की थीम क्या है ?

International Women's Day is observed on March 8, what is the theme of International Women's Day 2024? 

  • Lets Break

  • Women's And World 

  • Women's Powerful Then Mens 

  • Inspire Inclusion + 

Question 9:

Which right is the right to vote in general elections?

आम चुनावों में वोट देने का अधिकार कोन-सा अधिकार है ।

  • मौलिक अधिकारFundamental Rights

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • वैधानिक अधिकार Statutory Rights

  • संविधानेत्तर अधिकार Extra-constitutional Rights

Question 10:

प्रो कबड्डी लीग का 10वा सीजन किस टीम ने जीता है?

Which team has won the 10th season of Pro Kabaddi League? 

  • पुनेरी पलटन | Puneri Paltan 

  • दबंग दिल्ली KC | Dabang Delhi KC 

  • पटना पाइरेट्स | Patna Pirates 

  • हरियाणा स्टीलर्स | Haryana Steelers 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.