In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?
प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है?
राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president
गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal
राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary
राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people
व्याख्या प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में
कथन (c) इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि राज्य के मुख्य की नियुक्ति वंशानुगत नहीं हाती है, बल्कि भारत के गणराज्य होने का तात्पर्य यह है कि भारत में राज्य का मुखिया (राष्ट्राध्यक्ष ) निर्वाचित राष्ट्रपति होता है, जबकि राजतंत्र अथवा राजशाही में राज्य का प्रमुख वंशानुगत आधार पर नियुक्त होता है । भारत का राष्ट्रपति पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
Question 2:
Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?
वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'
इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day
इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal
इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session
व्याख्या वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कथन (a) और (b) सत्य हैं। वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का लक्ष्य घोषित किया था। हालाँकि पूर्ण स्वराज को लक्ष्य के रूप में वर्ष 1928 में मोतीलाल नेहरू ने अपनी नेहरू रिपोर्ट में शामिल किया था।
कथन (d) असत्य है, क्योंकि इस अधिवेशन में 31 दिसंबर, 1929 को स्वाधीनता के स्वीकृत नए तिरंगे को फहराया गया तथा 26 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया था।
Question 3:
Who among the following is not a part of the Union Executive?
निम्नलिखित में से कौन संघ की कार्यपालिका का हिस्सा नहीं है?
भारत के राष्ट्रपति President of India
मंत्रिपरिषद Council of Ministers
भारत का सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court of India
भारत के प्रधान मंत्री Prime Minister of India
सर्वोच्च न्यायालय सबसे वरिष्ठ संवैधानिक न्यायालय है, और उसके पास न्यायिक समीक्षा की शक्ति है। इसकी स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुई थी। एच. जे. कानिया सर्वोच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश थे। अनुच्छेद 124: सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान से जुड़ी है।
Question 4:
Which Governor General was impeached in England?
किस गवर्नर जनरल पर इंग्लैंड में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
कर्जन Curzon
क्लाइव Clive
वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings
वेलेजली Wellesley
व्याख्या वॉरेन हेस्टिंग्स अपने कार्यकाल की अवधि के समाप्त हो जाने के पश्चात् 1785 ई. में वापस इंग्लैंड लौट गया, तो ऐडमंड बर्के ने उस पर बंगाल का शासन सही ढंग से न चलाने का आरोप लगाया और इस आरोप के कारण हेस्टिंग्स पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया, जो सात वर्षों तक निरंतर चलता रहा।
Question 5:
Which of the following statements is false?
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
1. भारत का देशांतरीय विस्तार 68°7' पूर्वी देशांतर से 87°25 पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। The longitudinal extension of India lies between 68°7' East longitude and 87°25' East longitude.
2. कर्क रेखा भारत के लगभग दस राज्यों से गुजरती है। The Tropic of Cancer passes through about ten states of India.
3. भारत की प्रादेशिक जल सीमा 15 समुद्री मील तक है। The territorial water boundary of India is up to 15 nautical miles.
कूट Code
1 और 2 1 and 2
1 और 3 1 and 3
2 और 3 2 and 3
1, 2 और 3 1, 2 and 3
व्याख्या दिए गए तीनों कथन असत्य हैं, क्योंकि भारत का देशांतरीय विस्तार 68°7' पूर्वी देशांतर से 97°25' पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिजोरम से गुजरती है। भारत की प्रादेशिक जल सीमा उसकी तटीय रेखा से 12 समुद्री मील ( 21.9 किमी) अंदर समुद्र तक है, इस क्षेत्र पर भारत का पूर्ण अधिकार है।
Question 6:
Tansen, one of the famous musicians of medieval India, was in the court of which of the following Mughal emperors?
मध्यकालीन भारत के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक तानसेन निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट के दरबार में थे?
अकबर Akbar
हुमायूं Humayun
औरंगजेब Aurangzeb
बाबर Babur
रामतनु पांडे (तानसेन, अकबर द्वारा दिया गया नाम) एक प्रसिद्ध संगीतकार थे। वह अकबर के दरबार (अबुल फजल, अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, बीरबल, मुल्ला दो-पियाजा, फैजी, राजा मान सिंह, राजा टोडर मल, फकीर अजियो-दीन) के नौ रत्नों में से एक है। तानसेन के घराने को सेनिया घराने के नाम से जाना जाता है। उनका मकबरा ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में है।
Question 7:
Which of the following statements is false?
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
अधिक क्षेत्र रेखाओं की संख्या प्रबल चुंबकीय क्षेत्र प्रकट करती है। More number of field lines indicates stronger magnetic field.
चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ दक्षिण ध्रुव से निकलती हैं तथा उत्तरी ध्रुव में प्रवेश करती हैं। Magnetic field lines emerge from the south pole and enter the north pole.
किसी चुंबक की चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ सतत लूप बनाती हैं। The magnetic field lines of a magnet form a continuous loop.
चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को नहीं काटती हैं। Magnetic field lines do not cross each other.
व्याख्या दिए गए कथनों में से कथन (d) असत्य है, क्योंकि चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा चुंबक के बाहर उत्तरी ध्रुव (N) से दक्षिणी ध्रुव (S) की ओर होती है, जबकि चुंबक के भीतर दक्षिणी ध्रुव S से उत्तरी ध्रुव N की ओर होती है। कथन (a), (b) और (c) सत्य हैं। चुंबक की चुंबकीय क्षेत्र की रेखाएँ सतत लूप बनाती हैं। दो चुंबकीय बल रेखाएँ कभी भी एक-दूसरे को नहीं काटती हैं, क्योंकि ऐसा होने पर कटान (Intersection) बिंदु पर खींची गयी दो स्पर्श रेखाएँ उस बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दो दिशाओं को प्रदर्शित करेंगी जोकि असंभव है।
चुंबकीय क्षेत्र की रेखाओं की सघनता, चुंबकीय क्षेत्र की प्रबलता का मापक है।
Question 8:
The 'stones' formed in human kidneys are usually made of?
मानव गुर्दे में बनने वाली 'पथरी' प्रायः किसकी बनी होती है?
1. कैल्सियम ऑक्जलेट की Calcium oxalate
2. सोडियम एसीटेट की Sodium acetate
3. मैग्नीशियम सल्फेट की Magnesium sulphate
4. कैल्शियम की Calcium
कूट Code
2 और 3 2 and 3
केवल 1 Only 1
1 और 4 1 and 4
केवल 3 Only 3
व्याख्या वृक्क में निर्मित 'पथरी' या स्टोन वास्तव में, कैल्शियम ऑक्जलेट के क्रिस्टल होते हैं। वृक्क में जब ऑक्जलेट्स की मात्रा बढ़ जाती है, तो पथरी बनती है। शरीर में पोटैशियम, प्रोटीन, सोडियम और शर्करा की कमी या वृद्धि के कारण भी वृक्क में पथरी की समस्या हो जाती है।
Question 9:
Who was the ruler of the Delhi Sultanate when In-Batuta came to India?
इन-बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत का शासक कौन था?
फिरोज शाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
इब्राहिम लोदी Ibrahim Lodi
अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji
मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq
मुहम्मद बिन तुगलक इन्न-बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत के शासक थे। मुहम्मद बिन तुगलक तुगलक वंश से 1325 से 1351 तक दिल्ली के सुल्तान थे।
Question 10:
According to the Indian Constitution, on which of the following posts foreign citizens cannot be appointed, but only Indian citizens can be appointed?
भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में किस पद पर विदेशी नागरिकों को नियुक्त नहीं किया जा सकता, बल्कि केवल भारतीय नागरिकों को ही नियुक्त किया जा सकता है ?
1. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the Supreme Court
2. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the High Court
3. भारतीय संसद के सदस्य Members of the Indian Parliament
4. राज्य विधानसभाओं के सदस्य Members of State Assemblies
कूट Code
3 और 4 3 and 4
1 और 2 1 and 2
ये सभी All of these
केवल 1 Only 1
व्याख्या भारतीय संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य, न्यायालयों के न्यायाधीश, राज्य विधानसभाओं के सदस्य आदि केवल भारतीय नागरिक ही बन सकते हैं या इन पदों पर नियुक्त हो सकते हैं। स्थायी राजकीय कर्मचारी के पदों पर भी केवल भारतीय नागरिक नियुक्त हो सकते हैं। कोई विदेशी नागरिक इन पदों पर नियुक्त नहीं किए जा सकते।