In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?
प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है?
राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people
राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary
गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal
राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president
व्याख्या प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में
कथन (c) इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि राज्य के मुख्य की नियुक्ति वंशानुगत नहीं हाती है, बल्कि भारत के गणराज्य होने का तात्पर्य यह है कि भारत में राज्य का मुखिया (राष्ट्राध्यक्ष ) निर्वाचित राष्ट्रपति होता है, जबकि राजतंत्र अथवा राजशाही में राज्य का प्रमुख वंशानुगत आधार पर नियुक्त होता है । भारत का राष्ट्रपति पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
Question 2:
In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?
प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है?
राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people
राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president
गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal
राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary
व्याख्या प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में
कथन (c) इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि राज्य के मुख्य की नियुक्ति वंशानुगत नहीं हाती है, बल्कि भारत के गणराज्य होने का तात्पर्य यह है कि भारत में राज्य का मुखिया (राष्ट्राध्यक्ष ) निर्वाचित राष्ट्रपति होता है, जबकि राजतंत्र अथवा राजशाही में राज्य का प्रमुख वंशानुगत आधार पर नियुक्त होता है । भारत का राष्ट्रपति पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
Question 3:
The number of silver medals won by India in Tokyo Olympics 2020 is ______.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा जीते गए रजत पदकों की संख्या ______ है।
2
3
4
1
भारत द्वारा जीते गए कुल पदक 7 हैं: स्वर्ण (नीरज चोपड़ा; पुरुषों की भाला फेंक), रजत (मीराबाई चानू; महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन, रवि कुमार दहिया; पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती), कांस्य (लवलीना बोरगोहेन; महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी, पीवी सिंधुः महिला एकल बैडमिंटन, भारतीय हॉकी टीम; पुरुष हॉकी, बजरंग पुनिया; पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती)।
Question 4:
पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक कौन है ?
Who will be India's flag bearer at the Paris Olympics - 2024 opening ceremony?
अचंता शरथ कमल | Achanta Sharath Kamal
बजरंग पुनिया |Bajrang Punia
पी वी सिंधु | PV Sindhu
मैरीकॉम | Mary Kom
33TH पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 - जुलाई से 11 अगस्त 2024 फ्रांस की राजधनी पेरिस में किया जायेगा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की कि पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल होंगे शरत कमल ओलंपिक में भारत के 19वें ध्वजवाहक है।
वही मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम पेरिस ओलिंपिक में भारतीय दल की प्रमुख (शेफ डी मिशन) होंगी
ध्वजवाहक-
एथलीट पुरमा बनर्जी 1920 में आयोजित एंटवर्प ओलिंपिक में भारत की पहली ओलंपिक ध्वजवाहक थीं,
टोक्यो 2020 में बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम और पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय ध्वजवाहक थे,
अचंत शरत कमल
सम्बंधित राज्य तमिलनाडु
खेल - टेबल टेनिस
कामनवेल्थ गेम्स में टीम इवेंट और सिंगल प्रतिस्पर्धा में कुल 13 पदक जीते ( (7 gold, 3 silver, 3 bronze ) )
अवार्ड्स-
2004: अर्जुन पुरस्कार
2019: पद्म श्री
2022: खेल रत्न पुरस्कार ( MAJOR DHYANCHADRAKHEL RATAN AWARD)
Question 5:
Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?
वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'
इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session
इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal
इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day
व्याख्या वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कथन (a) और (b) सत्य हैं। वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का लक्ष्य घोषित किया था। हालाँकि पूर्ण स्वराज को लक्ष्य के रूप में वर्ष 1928 में मोतीलाल नेहरू ने अपनी नेहरू रिपोर्ट में शामिल किया था।
कथन (d) असत्य है, क्योंकि इस अधिवेशन में 31 दिसंबर, 1929 को स्वाधीनता के स्वीकृत नए तिरंगे को फहराया गया तथा 26 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया था।
Question 6:
The First Five Year Plan was released in the year ______.
प्रथम पंचवर्षीय योजना वर्ष ______ में जारी की गई थी।
1951
1960
1952
1961
पहली पंचवर्षीय योजना (1951- 1956): नेतृत्व - जवाहरलाल नेहरू; हैरोड डोमर मॉडल पर आधारित; मुख्य फोकस कृषि पर था; योजना सफल रही और 3.6% की वृद्धि दर हासिल की (लक्ष्य- 2.1%); देश में पांच आईआईटी (IIT) स्थापित किए गए।
Question 7:
Who was the ruler of the Delhi Sultanate when In-Batuta came to India?
इन-बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत का शासक कौन था?
इब्राहिम लोदी Ibrahim Lodi
फिरोज शाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji
मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq
मुहम्मद बिन तुगलक इन्न-बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत के शासक थे। मुहम्मद बिन तुगलक तुगलक वंश से 1325 से 1351 तक दिल्ली के सुल्तान थे।
Question 8:
Currency devaluation means
मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में वृद्धि Increase in value as compared to major currencies used in the international market
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण Valuation of currency with the help of International Monetary Fund
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में कमी Decrease in value as compared to major currencies used in the international market
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
व्याख्या मुद्रा अवमूल्यन (Devaluation of Currency) का अर्थ- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रचलित प्रमुख मुद्राओं की तुलना में किसी देश विशेष की मुद्रा के मूल्य में कमी करना है।
स्थिर विनिमय दर प्रणाली के अंतर्गत जब किसी सरकारी कार्यवाही द्वारा विनिमय दर बढ़ती है, तो इसे अवमूल्यन कहते हैं। देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए यह तरीका अपनाया जाता है। अवमूल्यन करने से निर्यात में जहाँ तेजी से वृद्धि होती हैं, वहीं आयात कम हो जाता है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जाती है। अवमूल्यन जानबूझकर सरकार द्वारा लिया गया एक प्रभावी निर्णय माना जाता है। इसलिए इसे आर्थिक कूटनीति भी कहा जाता है।
Question 9:
Who among the following was/were associated with the introduction of the Ryotwari settlement in India during the British rule?
निम्नलिखित में से कौन ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में रैयतवाड़ी बंदोबस्त को प्रारंभ किए जाने से संबद्ध था/थे?
1. लॉर्ड कॉर्नवालिस Lord Cornwallis
2. अलेक्जेंडर रीड Alexander Reed
3. टॉमस मुनरो Thomas Munro
कूट Coot
ये सभी All of these
केवल 1 Only 1
2 और 3 दोनों Both 2 and 3
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
व्याख्या रैयतवाड़ी बंदोबस्त को प्रारंभ करने में अलेक्जेंडर रीड तथा टॉमस मुनरो का योगदान रहा है । यह बंदोबस्त 1792 ई. में आरंभ किया गया। यह बंदोबस्त तमिलनाडु के बारामहल क्षेत्र में लागू किया गया। इसके तहत कम्पनी तथा किसानों के बीच सीधा समझौता था। इस व्यवस्था के तहत खेत की उपज का अनुमान कर उसका आधा राजस्व के रूप में जमा करना पड़ता था । इसमें भूमि का मालिकाना हक किसनों के पास था। ब्रिटिश भारत के 51% क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू की गई।
Question 10:
According to the Indian Constitution, on which of the following posts foreign citizens cannot be appointed, but only Indian citizens can be appointed?
भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में किस पद पर विदेशी नागरिकों को नियुक्त नहीं किया जा सकता, बल्कि केवल भारतीय नागरिकों को ही नियुक्त किया जा सकता है ?
1. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the Supreme Court
2. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the High Court
3. भारतीय संसद के सदस्य Members of the Indian Parliament
4. राज्य विधानसभाओं के सदस्य Members of State Assemblies
कूट Code
केवल 1 Only 1
1 और 2 1 and 2
3 और 4 3 and 4
ये सभी All of these
व्याख्या भारतीय संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य, न्यायालयों के न्यायाधीश, राज्य विधानसभाओं के सदस्य आदि केवल भारतीय नागरिक ही बन सकते हैं या इन पदों पर नियुक्त हो सकते हैं। स्थायी राजकीय कर्मचारी के पदों पर भी केवल भारतीय नागरिक नियुक्त हो सकते हैं। कोई विदेशी नागरिक इन पदों पर नियुक्त नहीं किए जा सकते।