The famous folk musician Bhupen Hazarika belongs to which of the following states?
प्रसिद्ध लोक संगीतकार भूपेन हजारिका निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित हैं?
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
कर्नाटक Karnataka
असम Assam
ओडिशा Odisha
भूपेन हजारिका असम के रहने वाले हैं। उन्हें व्यापक रूप से जुधा कोंथो के नाम से जाना जाता है। उन्हें 'ब्रह्मपुत्र के बार्ड' के रूप में जाना जाता है। उन्हें 1975 में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1987), पद्म श्री (1977), और पद्म भूषण (2001), दादा साहब फाल्के पुरस्कार (1992), भारत में सिनेमा के लिए सर्वोच्च पुरस्कार और संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (2008) मिला ।
Question 2:
Which of the following regions are included in Latin America?
निम्नलिखित में से कौन-कौन से क्षेत्र लैटिन अमेरिका में शामिल होते हैं?
1. दक्षिण अमेरिका South America
2. मध्य अमेरिका Central America
3. मैक्सिको Mexico
4. वेस्टइंडीज West Indies
कूट Code
3 और 4 3 and 4
1, 3 और 4 1, 3 and 4
1 और 2 1 and 2
ये सभी All of these
व्याख्या लैटिन अमेरिका के अंतर्गत दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, मैक्सिको, वेस्टइंडीज आदि को शामिल किया जाता है।
इन देशों में लैटिन भाषा का उपयोग अधिक किया जाता है, जिसमें स्पेनिश, फ्रेंच, पुर्तगाली इत्यादि प्रमुख हैं, इसलिए इसे लैटिन अमेरिका कहा जाता है।
Question 3:
Which Governor General was impeached in England?
किस गवर्नर जनरल पर इंग्लैंड में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
वेलेजली Wellesley
वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings
कर्जन Curzon
क्लाइव Clive
व्याख्या वॉरेन हेस्टिंग्स अपने कार्यकाल की अवधि के समाप्त हो जाने के पश्चात् 1785 ई. में वापस इंग्लैंड लौट गया, तो ऐडमंड बर्के ने उस पर बंगाल का शासन सही ढंग से न चलाने का आरोप लगाया और इस आरोप के कारण हेस्टिंग्स पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया, जो सात वर्षों तक निरंतर चलता रहा।
Question 4:
69th फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 2024 में किस फ़िल्म ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता?
Which film won the Best Film award at the 69th Filmfare Awards 2024?
Dunki
animal
12th Fail'
Pathaan
Best Film (Popular) - '12th Fail'
Best Director- Vidhu Vinod Chopra for 12th Fail",
Best Actor In A Leading Role - Ranbir Kapoor for 'Animal'
Best Actor In A Leading Role (Female) - Alia Bhatt for 'Rocky
Aur Rani Kii Prem Kahaani"
Question 5:
Consider the following events and arrange them in chronological order
निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
1. गदर पार्टी की स्थापना Foundation of Ghadar Party
3. बर्लिन में 'इंडियन इंडिपेंडेंस कमेटी' की स्थापना Foundation of 'Indian Independence Committee' in Berlin
4. केंद्रीय असेंबली बम कांड Central Assembly Bomb Case
Select the correct answer from the code given below
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
3, 1, 4, 2
1, 3, 4, 2
3, 1, 2, 4
1, 3, 2, 4
व्याख्या उपर्युक्त दी गई घटनाओं का सही कालक्रम 1, 3, 4, 2 है। गदर पार्टी की स्थापना 15 जुलाई, 1913 को संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुई थी। इस पार्टी के प्रमुख नेता सोहन सिंह भाखना, करतार सिंह सराभा तथा लाला हरदयाल थे।
बर्लिन में 'इंडियन इंडिपेंडेंस कमेटी' की स्थापना वर्ष 1915 में की गई थी। इस संगठन की स्थापना भारतीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। दिल्ली में केंद्रीय असेंबली बम कांड की घटना 8 अप्रैल, 1929 को हुई थी।
भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने पब्लिक सेफ्टी बिल तथा ट्रेड डिस्प्यूट बिल के विरुद्ध बम फेंका था तथा गिरफ्तारी दी।
चिटगाँव शस्त्रागार छापे की घटना 18 अप्रैल, 1930 को महान क्रांतिकारी सूर्य सेन के नेतृत्व में हुई थी।
Question 6:
Which statement is not correct regarding Arya Samaj?
आर्य समाज के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
आर्य समाज की यह मान्यता है कि ईश्वर एक है। Arya Samaj believes that God is one.
आर्य समाज के सदस्य 5 सिद्धांतों का अनुसरण करते थे ।Members of Arya Samaj followed 5 principles.
आर्य समाज की स्थापना 1875 ई. में बंबई में की गई थी। Arya Samaj was established in Bombay in 1875 AD.
आर्य समाज बाल विवाह का विरोध तथा विधवा पुनर्विवाह का समर्थन करता है। Arya Samaj opposes child marriage and supports widow remarriage.
व्याख्या आर्य समाज के संबंध में कथन (c) सही नहीं है, क्योंकि आर्य समाज के सदस्य पाँच सिद्धांतों का नहीं, बल्कि 'दस सिद्धांतों' का अनुसरण करते थे। इनमें प्रथम - वेदों का अध्ययन है, जबकि शेष सिद्धांत सद्गुण और नैतिकता से संबंधित हैं। आर्य समाज की स्थापना दयानंद सरस्वती ने की थी और इसका मुख्य उद्देश्य वैदिक धर्म को पुनः शुद्ध रूप में स्थापित करना था। इनका मूल नारा था - "वेदों की ओर लौटो। "
Question 7:
Who among the following is not a part of the Union Executive?
निम्नलिखित में से कौन संघ की कार्यपालिका का हिस्सा नहीं है?
भारत के प्रधान मंत्री Prime Minister of India
भारत का सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court of India
भारत के राष्ट्रपति President of India
मंत्रिपरिषद Council of Ministers
सर्वोच्च न्यायालय सबसे वरिष्ठ संवैधानिक न्यायालय है, और उसके पास न्यायिक समीक्षा की शक्ति है। इसकी स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुई थी। एच. जे. कानिया सर्वोच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश थे। अनुच्छेद 124: सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान से जुड़ी है।
Question 8:
Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?
वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day
इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session
इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal
'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'
व्याख्या वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कथन (a) और (b) सत्य हैं। वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का लक्ष्य घोषित किया था। हालाँकि पूर्ण स्वराज को लक्ष्य के रूप में वर्ष 1928 में मोतीलाल नेहरू ने अपनी नेहरू रिपोर्ट में शामिल किया था।
कथन (d) असत्य है, क्योंकि इस अधिवेशन में 31 दिसंबर, 1929 को स्वाधीनता के स्वीकृत नए तिरंगे को फहराया गया तथा 26 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया था।
Question 9:
In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?
प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है?
गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal
राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people
राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary
राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president
व्याख्या प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में
कथन (c) इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि राज्य के मुख्य की नियुक्ति वंशानुगत नहीं हाती है, बल्कि भारत के गणराज्य होने का तात्पर्य यह है कि भारत में राज्य का मुखिया (राष्ट्राध्यक्ष ) निर्वाचित राष्ट्रपति होता है, जबकि राजतंत्र अथवा राजशाही में राज्य का प्रमुख वंशानुगत आधार पर नियुक्त होता है । भारत का राष्ट्रपति पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
Question 10:
What is the chemical symbol of magnesium?
मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक क्या है?
Mg
Ms
Ma
Mn
Mg परमाणु क्रमांक 12 के साथ मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक है। यह आवर्त सारणी के समूह 2 में एक चमकदार भूरा ठोस है। Mn, मैंगनीज का रासायनिक प्रतीक है जिसका परमाणु क्रमांक 25 है।