The number of silver medals won by India in Tokyo Olympics 2020 is ______.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा जीते गए रजत पदकों की संख्या ______ है।
2
4
3
1
भारत द्वारा जीते गए कुल पदक 7 हैं: स्वर्ण (नीरज चोपड़ा; पुरुषों की भाला फेंक), रजत (मीराबाई चानू; महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन, रवि कुमार दहिया; पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती), कांस्य (लवलीना बोरगोहेन; महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी, पीवी सिंधुः महिला एकल बैडमिंटन, भारतीय हॉकी टीम; पुरुष हॉकी, बजरंग पुनिया; पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती)।
Question 2:
Recently which state government approved the setting up of independent 'Scheduled Caste Commission'?
हाल ही में किस राज्य राज्य सरकार ने स्वतंत्र 'अनुसूचित जाति आयोग' की स्थापना को मंजूरी दी ?
पश्चिम बंगाल West Bengal
इनमें से कोई नहीं None of these
तमिलनाडु Tamil Nadu
महाराष्ट्र Maharashtra
• महाराष्ट्र सरकार ने 'लेक लड़की' योजना को मंजूरी दी
• महाराष्ट्र सरकार 'नमो 11 सूत्रीय कार्यक्रम' लागू करेगी
• महाराष्ट्र सरकार ने जर्मनी के पेशेवर संघ फुटबॉल लीग के साथ समझौता किया
• महाराष्ट सरकार जन्माष्टमी पर 'प्रो गोविंदा' प्रतियोगिता आयोजित
Question 3:
Which of the following is not included in the group of Scandinavian countries?
निम्नलिखित में से कौन स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं हैं?
डेनमार्क Denmark
नॉर्वे Norway
फिनलैंड Finland
स्वीडन Sweden
व्याख्या फिनलैंड, स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है। यूरोप के उत्तरी सागर के निकट स्थित देशों - आइसलैंड, नॉर्वे, स्वीडन तथा डेनमार्क को सम्मिलित रूप से 'स्कैंडिनेविया' कहा जाता है।
Question 4:
Which of the following statements is false?
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
अधिक क्षेत्र रेखाओं की संख्या प्रबल चुंबकीय क्षेत्र प्रकट करती है। More number of field lines indicates stronger magnetic field.
चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ दक्षिण ध्रुव से निकलती हैं तथा उत्तरी ध्रुव में प्रवेश करती हैं। Magnetic field lines emerge from the south pole and enter the north pole.
चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को नहीं काटती हैं। Magnetic field lines do not cross each other.
किसी चुंबक की चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ सतत लूप बनाती हैं। The magnetic field lines of a magnet form a continuous loop.
व्याख्या दिए गए कथनों में से कथन (d) असत्य है, क्योंकि चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा चुंबक के बाहर उत्तरी ध्रुव (N) से दक्षिणी ध्रुव (S) की ओर होती है, जबकि चुंबक के भीतर दक्षिणी ध्रुव S से उत्तरी ध्रुव N की ओर होती है। कथन (a), (b) और (c) सत्य हैं। चुंबक की चुंबकीय क्षेत्र की रेखाएँ सतत लूप बनाती हैं। दो चुंबकीय बल रेखाएँ कभी भी एक-दूसरे को नहीं काटती हैं, क्योंकि ऐसा होने पर कटान (Intersection) बिंदु पर खींची गयी दो स्पर्श रेखाएँ उस बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दो दिशाओं को प्रदर्शित करेंगी जोकि असंभव है।
चुंबकीय क्षेत्र की रेखाओं की सघनता, चुंबकीय क्षेत्र की प्रबलता का मापक है।
Question 5:
Which statement is not correct regarding Arya Samaj?
आर्य समाज के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
आर्य समाज की यह मान्यता है कि ईश्वर एक है। Arya Samaj believes that God is one.
आर्य समाज बाल विवाह का विरोध तथा विधवा पुनर्विवाह का समर्थन करता है। Arya Samaj opposes child marriage and supports widow remarriage.
आर्य समाज के सदस्य 5 सिद्धांतों का अनुसरण करते थे ।Members of Arya Samaj followed 5 principles.
आर्य समाज की स्थापना 1875 ई. में बंबई में की गई थी। Arya Samaj was established in Bombay in 1875 AD.
व्याख्या आर्य समाज के संबंध में कथन (c) सही नहीं है, क्योंकि आर्य समाज के सदस्य पाँच सिद्धांतों का नहीं, बल्कि 'दस सिद्धांतों' का अनुसरण करते थे। इनमें प्रथम - वेदों का अध्ययन है, जबकि शेष सिद्धांत सद्गुण और नैतिकता से संबंधित हैं। आर्य समाज की स्थापना दयानंद सरस्वती ने की थी और इसका मुख्य उद्देश्य वैदिक धर्म को पुनः शुद्ध रूप में स्थापित करना था। इनका मूल नारा था - "वेदों की ओर लौटो। "
Question 6:
The Union Territory of Puducherry is spread over three states. Select the correct pair(s) from the pairs given below regarding its various districts and their locations
पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश तीन राज्यों में फैला हुआ है। इसके विभिन्न जिलों और उनकी अवस्थितियों के संबंध में नीचे दिए गए युग्मों में से सही युग्म/युग्मों का चयन कीजिए
1. यनम - आंध्र प्रदेश Yanam - Andhra Pradesh
2. कराईकल - तमिलनाडु Karaikal - Tamil Nadu
3. माहे - केरल Mahe - Kerala
कूट Code
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल एक Only one
केवल दो Only two
सभी तीन All three
व्याख्या उपर्युक्त सभी युग्म सुमेलित हैं । पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश 4 जिलों से मिलकर बना हुआ है, जो तीन राज्यों में फैला है । यनम, आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के समीप स्थित है, कराईकल एवं पुदुचेरी जिला तमिलनाडु में स्थित है तथा माहे केरल में अरब सागर के निकट स्थित है। पुदुचेरी की राजधानी पुदुचेरी (तमिलनाडु) है।
Question 7:
The famous Jhaveri sisters are associated with the ______ classical dance form.
प्रसिद्ध झावेरी बहनें ______ शास्त्रीय नृत्य रूप से जुड़ी हैं।
भरतनाट्यम Bharatnatyam
मणिपुरी Manipuri
ओडिसी Odissi
कथक Kathak
प्रसिद्ध झावेरी बहनें मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य शैली से जुड़ी हैं। कुछ प्रसिद्ध बहन शास्त्रीय नर्तकियाँ सरस्वती और भास्वती (कथक); अनीता और पृथा (भरतनाट्यम), नलिनी-कमलिनी (कथक); नायर बहनें (भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम) और बियांका-नताशा (भरतनाट्यम)।
Question 8:
The Union Territory of Puducherry is spread over three states. Select the correct pair(s) from the pairs given below regarding its various districts and their locations
पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश तीन राज्यों में फैला हुआ है। इसके विभिन्न जिलों और उनकी अवस्थितियों के संबंध में नीचे दिए गए युग्मों में से सही युग्म/युग्मों का चयन कीजिए
1. यनम - आंध्र प्रदेश Yanam - Andhra Pradesh
2. कराईकल - तमिलनाडु Karaikal - Tamil Nadu
3. माहे - केरल Mahe - Kerala
कूट Code
सभी तीन All three
केवल दो Only two
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल एक Only one
व्याख्या उपर्युक्त सभी युग्म सुमेलित हैं । पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश 4 जिलों से मिलकर बना हुआ है, जो तीन राज्यों में फैला है । यनम, आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के समीप स्थित है, कराईकल एवं पुदुचेरी जिला तमिलनाडु में स्थित है तथा माहे केरल में अरब सागर के निकट स्थित है। पुदुचेरी की राजधानी पुदुचेरी (तमिलनाडु) है।
Question 9:
Consider the following statements in the context of Australia and identify the correct statements.
ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा इसमें सही कथनों की पहचान कीजिए
1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार है। The Great Dividing Range extends parallel to the eastern coast of Australia.
2. कोशियुस्को ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है। Kosciusko is the highest peak of Australia.
3. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम में विश्व प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। The world famous Great Barrier Reef is located in the west of Australia.
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
2 और 3 2 and 3
1 और 2 1 and 2
केवल 2 Only 2
1, 2 और 3 1, 2 and 3
व्याख्या ऑस्ट्रेलिया के संदर्भ में कथन (1) और (2) सही हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी तट के समानांतर ग्रेट डिवाइडिंग रेंज का विस्तार पाया जाता है। उत्तर में इसकी चौड़ाई अधिक लेकिन ऊँचाई कम, परंतु दक्षिण में यह संकरी और ऊँचाई अधिक मिलती है। माउंट कोशियुस्को (2234 मी) ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर है।
कथन (3) सही नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे विश्व का प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ अवस्थित है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट के साथ-साथ समुद्र में एक प्रवालभित्ति (मूंगे की चट्टानों की बहुत चौड़ी दीवार जैसी) है, जिसे ग्रेट बैरियर रीफ कहते हैं ।
Question 10:
Which of the following pairs is correctly matched?
निम्न युग्मों में से सुमेलित युग्म कौन-सा है?
List-I (Bone) - List-II (Presence in the body)
सूची-I (अस्थि) - सूची-II(शरीर में उपस्थिति)
Ilium - bone of pectoral girdle
इलियम - अंस मेखला की अस्थि
Clavicle - bone of ankle
क्लेविकल - टखने की अस्थि
Tibia - leg bone
टिबिया - पैर की अस्थि
Humerus - bone of hand
ह्यूमरस - हाथ की अस्थि
व्याख्या दिए गए युग्मों में से युग्म (a) सुमेलित है। टिबिया एवं फिबुला पैर की अस्थियाँ होती हैं।
इलियम, प्यूबिस एवं इस्चियम कूल्हे या श्रोणि मेखला (Pelvic girdle ) की अस्थियाँ हैं। ह्यूमरस बाँह (भुजा) की अस्थि है, जबकि रेडियस एवं अल्ना हाथ की अस्थियाँ है ।
क्लेविकल (कॉलर बोन) एवं स्कैपुला कंधे या अंस मेखला (Pectoral girdle) की अस्थियाँ हैं, जबकि टार्सल टखने की अस्थियाँ होती हैं।