Which of the following pairs is correctly matched?
निम्न युग्मों में से सुमेलित युग्म कौन-सा है?
List-I (Bone) - List-II (Presence in the body)
सूची-I (अस्थि) - सूची-II(शरीर में उपस्थिति)
Humerus - bone of hand
ह्यूमरस - हाथ की अस्थि
Clavicle - bone of ankle
क्लेविकल - टखने की अस्थि
Tibia - leg bone
टिबिया - पैर की अस्थि
Ilium - bone of pectoral girdle
इलियम - अंस मेखला की अस्थि
व्याख्या दिए गए युग्मों में से युग्म (a) सुमेलित है। टिबिया एवं फिबुला पैर की अस्थियाँ होती हैं।
इलियम, प्यूबिस एवं इस्चियम कूल्हे या श्रोणि मेखला (Pelvic girdle ) की अस्थियाँ हैं। ह्यूमरस बाँह (भुजा) की अस्थि है, जबकि रेडियस एवं अल्ना हाथ की अस्थियाँ है ।
क्लेविकल (कॉलर बोन) एवं स्कैपुला कंधे या अंस मेखला (Pectoral girdle) की अस्थियाँ हैं, जबकि टार्सल टखने की अस्थियाँ होती हैं।
Question 2:
Which of the following is an example of reflex action?
प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण निम्न में से कौन-सा है?
1. भोजन को देखकर लार का स्रावण Secretion of saliva on seeing food
2. नींद का आना Falling asleep
3. आसन में बैठना Sitting in a posture
4. दौड़ना एवं कूदना Running and jumping
कूट Code
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
केवल 1 Only 1
2 और 3 2 and 3
3 और 4 3 and 4
व्याख्या भोजन को देखकर लार का स्रावण होना प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है।
किसी उद्दीपन ( Stimulus ) के फलस्वरूप शीघ्रतापूर्वक होने वाली स्वचालित (Autonomous) और अनैच्छिक क्रिया को प्रतिवर्ती क्रिया कहते हैं: जैसे- स्वादिष्ट भोजन देखते ही मुँह में लार का आना, काँटा चुभते ही पैर का झटके के साथ ऊपर उठ जाना, तेज प्रकाश में आँख की पुतली का सिकुड़ जाना, छींकना, खाँसना, आदि प्रतिवर्ती क्रियाएँ हैं।
ये क्रियाएँ मेरुरज्जु से नियन्त्रित होती हैं । प्रतिवर्ती क्रिया तीव्रगति से होने वाली स्वचालित अनुक्रिया है । जिसके संचालन में मस्तिष्क भाग नहीं लेता है।
Question 3:
Currency devaluation means
मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में कमी Decrease in value as compared to major currencies used in the international market
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में वृद्धि Increase in value as compared to major currencies used in the international market
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण Valuation of currency with the help of International Monetary Fund
व्याख्या मुद्रा अवमूल्यन (Devaluation of Currency) का अर्थ- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रचलित प्रमुख मुद्राओं की तुलना में किसी देश विशेष की मुद्रा के मूल्य में कमी करना है।
स्थिर विनिमय दर प्रणाली के अंतर्गत जब किसी सरकारी कार्यवाही द्वारा विनिमय दर बढ़ती है, तो इसे अवमूल्यन कहते हैं। देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए यह तरीका अपनाया जाता है। अवमूल्यन करने से निर्यात में जहाँ तेजी से वृद्धि होती हैं, वहीं आयात कम हो जाता है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जाती है। अवमूल्यन जानबूझकर सरकार द्वारा लिया गया एक प्रभावी निर्णय माना जाता है। इसलिए इसे आर्थिक कूटनीति भी कहा जाता है।
Question 4:
What kind of shape do the Himalayan rivers form in the middle and lower parts during their flow?
हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में मध्य एवं निचले भागों में किस प्रकार की आकृति का निर्माण करती हैं?
1. गोखुर झील Oxbow lakes
2. विसर्प नदियाँ Meandering rivers
3. डेल्टा का निर्माण Formation of deltas
4. बाढ़कृत मैदान Flood plains
5. गुंफित वाहिकाएँ Braided channels
कूट Code
1, 2, 3 और 5 1, 2, 3 and 5
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
2, 3, 4 और 5 2, 3, 4 and 5
व्याख्या हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह क्रम में मध्य एवं निचले भागों में विकल्प में दी गई सभी स्थलाकृतियों का निर्माण करती हैं। हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में जब मैदानों में प्रवेश करती हैं, तो इसके मध्य व निचले भागों में अपने साथ भारी मात्रा में सिल्ट एवं बालू के अवसादों का संवहन करती हैं और विभिन्न निक्षेपणात्मक स्थलाकृतियाँ; जैसे- समतल घाटियाँ, विसर्प नदियाँ, गोखुर झीलें, बाढ़कृत मैदान, गुंफित वाहिकाएँ और नदी के मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती हैं।
Question 5:
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 की थीम क्या है ?
International Women's Day is observed on March 8, what is the theme of International Women's Day 2024?
Inspire Inclusion +
Women's Powerful Then Mens
Women's And World
Lets Break
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है,
थीम-2024-Inspire Inclusion
थीम-2023-DigitALL: Innovation and technology for gender equality
Question 6:
The Union Territory of Puducherry is spread over three states. Select the correct pair(s) from the pairs given below regarding its various districts and their locations
पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश तीन राज्यों में फैला हुआ है। इसके विभिन्न जिलों और उनकी अवस्थितियों के संबंध में नीचे दिए गए युग्मों में से सही युग्म/युग्मों का चयन कीजिए
1. यनम - आंध्र प्रदेश Yanam - Andhra Pradesh
2. कराईकल - तमिलनाडु Karaikal - Tamil Nadu
3. माहे - केरल Mahe - Kerala
कूट Code
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल एक Only one
सभी तीन All three
केवल दो Only two
व्याख्या उपर्युक्त सभी युग्म सुमेलित हैं । पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश 4 जिलों से मिलकर बना हुआ है, जो तीन राज्यों में फैला है । यनम, आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के समीप स्थित है, कराईकल एवं पुदुचेरी जिला तमिलनाडु में स्थित है तथा माहे केरल में अरब सागर के निकट स्थित है। पुदुचेरी की राजधानी पुदुचेरी (तमिलनाडु) है।
Question 7:
Consider the pairs given below
नीचे दिए गए युग्मों पर विचार कीजिए
Mountain Peak – Location
पर्वत शिखर - अवस्थिति
1. Mount Diavolo - Middle Andaman
1. माउंट डियोवोली - मध्य अंडमान
2. Mount Koyob - South Andaman
2. माउंट कोयोब - दक्षिण अंडमान
3. Mount Thuiller - Great Nicobar
3. माउंट थुईल्लर - ग्रेट निकोबार
How many of the above pairs are incorrect?
उपर्युक्त युग्मों में से कितने युग्म गलत हैं?
केवल दो Only two
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल एक Only one
सभी तीन All three
व्याख्या दिए गए कोई भी युग्म गलत नहीं हैं।
माउंट डियोवोलो, मध्य अंडमान में स्थित पर्वत शिखर है। इसकी ऊँचाई 515 मी है।
माउंट कोयोब, दक्षिण अंडमान में स्थित पर्वत चोटी है। इसकी ऊँचाई 459 मी है। यह माउंट हैरियट राष्ट्रीय उद्यान का एक हिस्सा है।
माउंट थुईल्लर, ग्रेट निकोबार में स्थित पर्वत शिखर है। इसकी ऊँचाई 642 मी है। यह पर्वत शिखर हिंद महासागर तथा अंडमान की सीमा निर्धारित करता है।
Question 8:
Which of the following statements is false?
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
1. भारत का देशांतरीय विस्तार 68°7' पूर्वी देशांतर से 87°25 पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। The longitudinal extension of India lies between 68°7' East longitude and 87°25' East longitude.
2. कर्क रेखा भारत के लगभग दस राज्यों से गुजरती है। The Tropic of Cancer passes through about ten states of India.
3. भारत की प्रादेशिक जल सीमा 15 समुद्री मील तक है। The territorial water boundary of India is up to 15 nautical miles.
कूट Code
1 और 3 1 and 3
2 और 3 2 and 3
1, 2 और 3 1, 2 and 3
1 और 2 1 and 2
व्याख्या दिए गए तीनों कथन असत्य हैं, क्योंकि भारत का देशांतरीय विस्तार 68°7' पूर्वी देशांतर से 97°25' पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिजोरम से गुजरती है। भारत की प्रादेशिक जल सीमा उसकी तटीय रेखा से 12 समुद्री मील ( 21.9 किमी) अंदर समुद्र तक है, इस क्षेत्र पर भारत का पूर्ण अधिकार है।
Question 9:
Which of the following statements is false?
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को नहीं काटती हैं। Magnetic field lines do not cross each other.
चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ दक्षिण ध्रुव से निकलती हैं तथा उत्तरी ध्रुव में प्रवेश करती हैं। Magnetic field lines emerge from the south pole and enter the north pole.
किसी चुंबक की चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ सतत लूप बनाती हैं। The magnetic field lines of a magnet form a continuous loop.
अधिक क्षेत्र रेखाओं की संख्या प्रबल चुंबकीय क्षेत्र प्रकट करती है। More number of field lines indicates stronger magnetic field.
व्याख्या दिए गए कथनों में से कथन (d) असत्य है, क्योंकि चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा चुंबक के बाहर उत्तरी ध्रुव (N) से दक्षिणी ध्रुव (S) की ओर होती है, जबकि चुंबक के भीतर दक्षिणी ध्रुव S से उत्तरी ध्रुव N की ओर होती है। कथन (a), (b) और (c) सत्य हैं। चुंबक की चुंबकीय क्षेत्र की रेखाएँ सतत लूप बनाती हैं। दो चुंबकीय बल रेखाएँ कभी भी एक-दूसरे को नहीं काटती हैं, क्योंकि ऐसा होने पर कटान (Intersection) बिंदु पर खींची गयी दो स्पर्श रेखाएँ उस बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दो दिशाओं को प्रदर्शित करेंगी जोकि असंभव है।
चुंबकीय क्षेत्र की रेखाओं की सघनता, चुंबकीय क्षेत्र की प्रबलता का मापक है।
Question 10:
69th फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 2024 में किस फ़िल्म ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता?
Which film won the Best Film award at the 69th Filmfare Awards 2024?
animal
Dunki
Pathaan
12th Fail'
Best Film (Popular) - '12th Fail'
Best Director- Vidhu Vinod Chopra for 12th Fail",
Best Actor In A Leading Role - Ranbir Kapoor for 'Animal'
Best Actor In A Leading Role (Female) - Alia Bhatt for 'Rocky