In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?
प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है?
राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary
राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people
गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal
राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president
व्याख्या प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में
कथन (c) इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि राज्य के मुख्य की नियुक्ति वंशानुगत नहीं हाती है, बल्कि भारत के गणराज्य होने का तात्पर्य यह है कि भारत में राज्य का मुखिया (राष्ट्राध्यक्ष ) निर्वाचित राष्ट्रपति होता है, जबकि राजतंत्र अथवा राजशाही में राज्य का प्रमुख वंशानुगत आधार पर नियुक्त होता है । भारत का राष्ट्रपति पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
Question 2:
The number of silver medals won by India in Tokyo Olympics 2020 is ______.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा जीते गए रजत पदकों की संख्या ______ है।
2
1
3
4
भारत द्वारा जीते गए कुल पदक 7 हैं: स्वर्ण (नीरज चोपड़ा; पुरुषों की भाला फेंक), रजत (मीराबाई चानू; महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन, रवि कुमार दहिया; पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती), कांस्य (लवलीना बोरगोहेन; महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी, पीवी सिंधुः महिला एकल बैडमिंटन, भारतीय हॉकी टीम; पुरुष हॉकी, बजरंग पुनिया; पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती)।
Question 3:
Consider the pairs given below
नीचे दिए गए युग्मों पर विचार कीजिए
Mountain Peak – Location
पर्वत शिखर - अवस्थिति
1. Mount Diavolo - Middle Andaman
1. माउंट डियोवोली - मध्य अंडमान
2. Mount Koyob - South Andaman
2. माउंट कोयोब - दक्षिण अंडमान
3. Mount Thuiller - Great Nicobar
3. माउंट थुईल्लर - ग्रेट निकोबार
How many of the above pairs are incorrect?
उपर्युक्त युग्मों में से कितने युग्म गलत हैं?
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल एक Only one
सभी तीन All three
केवल दो Only two
व्याख्या दिए गए कोई भी युग्म गलत नहीं हैं।
माउंट डियोवोलो, मध्य अंडमान में स्थित पर्वत शिखर है। इसकी ऊँचाई 515 मी है।
माउंट कोयोब, दक्षिण अंडमान में स्थित पर्वत चोटी है। इसकी ऊँचाई 459 मी है। यह माउंट हैरियट राष्ट्रीय उद्यान का एक हिस्सा है।
माउंट थुईल्लर, ग्रेट निकोबार में स्थित पर्वत शिखर है। इसकी ऊँचाई 642 मी है। यह पर्वत शिखर हिंद महासागर तथा अंडमान की सीमा निर्धारित करता है।
Question 4:
Which act was enacted with the objective of preventing illegal trade in wildlife and derived parts in India?
भारत में वन्यजीवों और व्युत्पन्न भागों में अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से कौन सा अधिनियम बनाया गया था?
वन संरक्षण अधिनियम, 1980 Forest Conservation Act, 1980
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 Environment Protection Act, 1986
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 Wildlife Protection Act, 1972
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 पर्यावरण और पारिस्थितिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के जंगली जानवरों, पक्षियों और पौधों की प्रजातियों के संरक्षण का प्रावधान करता है। वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत संविधान के तहत वनों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित कर दिया गया था। जैविक विविधता अधिनियम, 2002 (संरक्षण, टिकाऊ उपयोग, और जैव संसाधनों के उपयोग से न्यायसंगत लाभ साझा करना)।
Question 5:
The First Five Year Plan was released in the year ______.
प्रथम पंचवर्षीय योजना वर्ष ______ में जारी की गई थी।
1960
1961
1952
1951
पहली पंचवर्षीय योजना (1951- 1956): नेतृत्व - जवाहरलाल नेहरू; हैरोड डोमर मॉडल पर आधारित; मुख्य फोकस कृषि पर था; योजना सफल रही और 3.6% की वृद्धि दर हासिल की (लक्ष्य- 2.1%); देश में पांच आईआईटी (IIT) स्थापित किए गए।
Question 6:
Which of the following states confers the Kalidas Samman every year?
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य प्रतिवर्ष कालिदास सम्मान प्रदान करता है?
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
महाराष्ट्र Maharashtra
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
कालिदास सम्मान पहली बार 1980 में प्रदान किया गया था। यह भारत में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित कला पुरस्कार है। कालिदास सम्मान में 2 लाख भारतीय रुपये का एक पट्टिका और नकद पुरस्कार होता है। पंडित वेंकटेश कुमार को कालिदास सम्मान 2022 मिला है।
Question 7:
Who among the following was/were associated with the introduction of the Ryotwari settlement in India during the British rule?
निम्नलिखित में से कौन ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में रैयतवाड़ी बंदोबस्त को प्रारंभ किए जाने से संबद्ध था/थे?
1. लॉर्ड कॉर्नवालिस Lord Cornwallis
2. अलेक्जेंडर रीड Alexander Reed
3. टॉमस मुनरो Thomas Munro
कूट Coot
केवल 1 Only 1
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
ये सभी All of these
2 और 3 दोनों Both 2 and 3
व्याख्या रैयतवाड़ी बंदोबस्त को प्रारंभ करने में अलेक्जेंडर रीड तथा टॉमस मुनरो का योगदान रहा है । यह बंदोबस्त 1792 ई. में आरंभ किया गया। यह बंदोबस्त तमिलनाडु के बारामहल क्षेत्र में लागू किया गया। इसके तहत कम्पनी तथा किसानों के बीच सीधा समझौता था। इस व्यवस्था के तहत खेत की उपज का अनुमान कर उसका आधा राजस्व के रूप में जमा करना पड़ता था । इसमें भूमि का मालिकाना हक किसनों के पास था। ब्रिटिश भारत के 51% क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू की गई।
Question 8:
Which of the following is an example of reflex action?
प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण निम्न में से कौन-सा है?
1. भोजन को देखकर लार का स्रावण Secretion of saliva on seeing food
2. नींद का आना Falling asleep
3. आसन में बैठना Sitting in a posture
4. दौड़ना एवं कूदना Running and jumping
कूट Code
2 और 3 2 and 3
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
केवल 1 Only 1
3 और 4 3 and 4
व्याख्या भोजन को देखकर लार का स्रावण होना प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है।
किसी उद्दीपन ( Stimulus ) के फलस्वरूप शीघ्रतापूर्वक होने वाली स्वचालित (Autonomous) और अनैच्छिक क्रिया को प्रतिवर्ती क्रिया कहते हैं: जैसे- स्वादिष्ट भोजन देखते ही मुँह में लार का आना, काँटा चुभते ही पैर का झटके के साथ ऊपर उठ जाना, तेज प्रकाश में आँख की पुतली का सिकुड़ जाना, छींकना, खाँसना, आदि प्रतिवर्ती क्रियाएँ हैं।
ये क्रियाएँ मेरुरज्जु से नियन्त्रित होती हैं । प्रतिवर्ती क्रिया तीव्रगति से होने वाली स्वचालित अनुक्रिया है । जिसके संचालन में मस्तिष्क भाग नहीं लेता है।
Question 9:
The number of silver medals won by India in Tokyo Olympics 2020 is ______.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा जीते गए रजत पदकों की संख्या ______ है।
1
3
2
4
भारत द्वारा जीते गए कुल पदक 7 हैं: स्वर्ण (नीरज चोपड़ा; पुरुषों की भाला फेंक), रजत (मीराबाई चानू; महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन, रवि कुमार दहिया; पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती), कांस्य (लवलीना बोरगोहेन; महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी, पीवी सिंधुः महिला एकल बैडमिंटन, भारतीय हॉकी टीम; पुरुष हॉकी, बजरंग पुनिया; पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती)।
Question 10:
Which act was enacted with the objective of preventing illegal trade in wildlife and derived parts in India?
भारत में वन्यजीवों और व्युत्पन्न भागों में अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से कौन सा अधिनियम बनाया गया था?
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 Environment Protection Act, 1986
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 Wildlife Protection Act, 1972
वन संरक्षण अधिनियम, 1980 Forest Conservation Act, 1980
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 पर्यावरण और पारिस्थितिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के जंगली जानवरों, पक्षियों और पौधों की प्रजातियों के संरक्षण का प्रावधान करता है। वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत संविधान के तहत वनों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित कर दिया गया था। जैविक विविधता अधिनियम, 2002 (संरक्षण, टिकाऊ उपयोग, और जैव संसाधनों के उपयोग से न्यायसंगत लाभ साझा करना)।