The 'stones' formed in human kidneys are usually made of?
मानव गुर्दे में बनने वाली 'पथरी' प्रायः किसकी बनी होती है?
1. कैल्सियम ऑक्जलेट की Calcium oxalate
2. सोडियम एसीटेट की Sodium acetate
3. मैग्नीशियम सल्फेट की Magnesium sulphate
4. कैल्शियम की Calcium
कूट Code
1 और 4 1 and 4
केवल 3 Only 3
2 और 3 2 and 3
केवल 1 Only 1
व्याख्या वृक्क में निर्मित 'पथरी' या स्टोन वास्तव में, कैल्शियम ऑक्जलेट के क्रिस्टल होते हैं। वृक्क में जब ऑक्जलेट्स की मात्रा बढ़ जाती है, तो पथरी बनती है। शरीर में पोटैशियम, प्रोटीन, सोडियम और शर्करा की कमी या वृद्धि के कारण भी वृक्क में पथरी की समस्या हो जाती है।
Question 2:
Which statement is not correct regarding Arya Samaj?
आर्य समाज के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
आर्य समाज की स्थापना 1875 ई. में बंबई में की गई थी। Arya Samaj was established in Bombay in 1875 AD.
आर्य समाज बाल विवाह का विरोध तथा विधवा पुनर्विवाह का समर्थन करता है। Arya Samaj opposes child marriage and supports widow remarriage.
आर्य समाज की यह मान्यता है कि ईश्वर एक है। Arya Samaj believes that God is one.
आर्य समाज के सदस्य 5 सिद्धांतों का अनुसरण करते थे ।Members of Arya Samaj followed 5 principles.
व्याख्या आर्य समाज के संबंध में कथन (c) सही नहीं है, क्योंकि आर्य समाज के सदस्य पाँच सिद्धांतों का नहीं, बल्कि 'दस सिद्धांतों' का अनुसरण करते थे। इनमें प्रथम - वेदों का अध्ययन है, जबकि शेष सिद्धांत सद्गुण और नैतिकता से संबंधित हैं। आर्य समाज की स्थापना दयानंद सरस्वती ने की थी और इसका मुख्य उद्देश्य वैदिक धर्म को पुनः शुद्ध रूप में स्थापित करना था। इनका मूल नारा था - "वेदों की ओर लौटो। "
Question 3:
The Union Territory of Puducherry is spread over three states. Select the correct pair(s) from the pairs given below regarding its various districts and their locations
पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश तीन राज्यों में फैला हुआ है। इसके विभिन्न जिलों और उनकी अवस्थितियों के संबंध में नीचे दिए गए युग्मों में से सही युग्म/युग्मों का चयन कीजिए
1. यनम - आंध्र प्रदेश Yanam - Andhra Pradesh
2. कराईकल - तमिलनाडु Karaikal - Tamil Nadu
3. माहे - केरल Mahe - Kerala
कूट Code
इनमें से कोई नहीं None of these
केवल दो Only two
सभी तीन All three
केवल एक Only one
व्याख्या उपर्युक्त सभी युग्म सुमेलित हैं । पुदुचेरी केंद्रशासित प्रदेश 4 जिलों से मिलकर बना हुआ है, जो तीन राज्यों में फैला है । यनम, आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के समीप स्थित है, कराईकल एवं पुदुचेरी जिला तमिलनाडु में स्थित है तथा माहे केरल में अरब सागर के निकट स्थित है। पुदुचेरी की राजधानी पुदुचेरी (तमिलनाडु) है।
Question 4:
Bahadur Shah Zafar was the symbolic leader in Delhi, but the real control was in the hands of a military committee. The head of this committee was
दिल्ली में प्रतीक के रूप में नेता बहादुरशाह जफर थे, किंतु वास्तविक नियंत्रण एक सैनिक समिति के हाथ में था । इस समिति का प्रमुख था
सिकंदर हयात खाँ Sikandar Hayat Khan
जनरल बख्त खाँ General Bakht Khan
जफर खाँ Zafar Khan
मौलवी अहमद उल्लाह Maulvi Ahmad Ullah
व्याख्या दिल्ली में प्रतीक के रूप में विद्रोह के नेता बहादुरशाह जफर थे, लेकिन वास्तविक नियंत्रण एक सैनिक समिति के हाथों में था, जिसका प्रमुख जनरल बख्त खाँ था। इन्होंने ही बरेली के सैनिकों का नेतृत्व किया था और इन्हें दिल्ली ले आए थे। 1857 के विद्रोह के प्रमुख केंद्र - दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झाँसी तथा आरा (बिहार) थे।
Question 5:
Which of the following pairs is correctly matched?
निम्न युग्मों में से सुमेलित युग्म कौन-सा है?
List-I (Bone) - List-II (Presence in the body)
सूची-I (अस्थि) - सूची-II(शरीर में उपस्थिति)
Tibia - leg bone
टिबिया - पैर की अस्थि
Ilium - bone of pectoral girdle
इलियम - अंस मेखला की अस्थि
Humerus - bone of hand
ह्यूमरस - हाथ की अस्थि
Clavicle - bone of ankle
क्लेविकल - टखने की अस्थि
व्याख्या दिए गए युग्मों में से युग्म (a) सुमेलित है। टिबिया एवं फिबुला पैर की अस्थियाँ होती हैं।
इलियम, प्यूबिस एवं इस्चियम कूल्हे या श्रोणि मेखला (Pelvic girdle ) की अस्थियाँ हैं। ह्यूमरस बाँह (भुजा) की अस्थि है, जबकि रेडियस एवं अल्ना हाथ की अस्थियाँ है ।
क्लेविकल (कॉलर बोन) एवं स्कैपुला कंधे या अंस मेखला (Pectoral girdle) की अस्थियाँ हैं, जबकि टार्सल टखने की अस्थियाँ होती हैं।
Question 6:
A judge of the High Court retires at the age of ______.
उच्च न्यायालय का एक न्यायाधीश ______ की आयु में सेवानिवृत्त होता है।
60
56
65
62
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष है, जबकि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए यह 65 वर्ष है। अनुच्छेद 217: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति और पद की शर्तों से संबंधित है। इनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
Question 7:
Which mountain range is the origin of Krishna river?
कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन सी पर्वत श्रृंखला है?
विंध्य श्रृंखला Vindhya Range
सह्याद्री श्रृंखला Sahyadri Range
सतपुड़ा श्रृंखला Satpura Range
पूर्वी घाट Eastern Ghats
कृष्णा प्रायद्वीप की दूसरी सबसे बड़ी पूर्व की ओर बहने वाली नदी है। यह पश्चिम में महाराष्ट्र में महाबलेश्वर से निकलती है, और पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से मिलती है। प्रमुख बांध- अलमट्टी बांध, श्रीशैलम बांध, नागार्जुन सागर बांध और प्रकाशम बैराज है।
Question 8:
Which of the following Indians has not received the 'Nobel Prize'?
निम्न में से किस भारतीय को 'नोबेल पुरस्कार' नहीं मिला है ?
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
मदर टेरेसा Mother Teresa
अमर्त्य सेन Amartya Sen
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम Dr. APJ Abdul Kalam
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न मिला लेकिन उन्हें कभी नोबेल पुरस्कार नहीं मिला।
Question 9:
What kind of shape do the Himalayan rivers form in the middle and lower parts during their flow?
हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में मध्य एवं निचले भागों में किस प्रकार की आकृति का निर्माण करती हैं?
1. गोखुर झील Oxbow lakes
2. विसर्प नदियाँ Meandering rivers
3. डेल्टा का निर्माण Formation of deltas
4. बाढ़कृत मैदान Flood plains
5. गुंफित वाहिकाएँ Braided channels
कूट Code
2, 3, 4 और 5 2, 3, 4 and 5
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
1, 2, 3 और 5 1, 2, 3 and 5
व्याख्या हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह क्रम में मध्य एवं निचले भागों में विकल्प में दी गई सभी स्थलाकृतियों का निर्माण करती हैं। हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में जब मैदानों में प्रवेश करती हैं, तो इसके मध्य व निचले भागों में अपने साथ भारी मात्रा में सिल्ट एवं बालू के अवसादों का संवहन करती हैं और विभिन्न निक्षेपणात्मक स्थलाकृतियाँ; जैसे- समतल घाटियाँ, विसर्प नदियाँ, गोखुर झीलें, बाढ़कृत मैदान, गुंफित वाहिकाएँ और नदी के मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती हैं।
Question 10:
The First Five Year Plan was released in the year ______.
प्रथम पंचवर्षीय योजना वर्ष ______ में जारी की गई थी।
1960
1952
1951
1961
पहली पंचवर्षीय योजना (1951- 1956): नेतृत्व - जवाहरलाल नेहरू; हैरोड डोमर मॉडल पर आधारित; मुख्य फोकस कृषि पर था; योजना सफल रही और 3.6% की वृद्धि दर हासिल की (लक्ष्य- 2.1%); देश में पांच आईआईटी (IIT) स्थापित किए गए।