Which mountain range is the origin of Krishna river?
कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन सी पर्वत श्रृंखला है?
विंध्य श्रृंखला Vindhya Range
पूर्वी घाट Eastern Ghats
सतपुड़ा श्रृंखला Satpura Range
सह्याद्री श्रृंखला Sahyadri Range
कृष्णा प्रायद्वीप की दूसरी सबसे बड़ी पूर्व की ओर बहने वाली नदी है। यह पश्चिम में महाराष्ट्र में महाबलेश्वर से निकलती है, और पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से मिलती है। प्रमुख बांध- अलमट्टी बांध, श्रीशैलम बांध, नागार्जुन सागर बांध और प्रकाशम बैराज है।
Question 2:
Who was the ruler of the Delhi Sultanate when In-Batuta came to India?
इन-बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत का शासक कौन था?
मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq
फिरोज शाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
इब्राहिम लोदी Ibrahim Lodi
अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji
मुहम्मद बिन तुगलक इन्न-बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत के शासक थे। मुहम्मद बिन तुगलक तुगलक वंश से 1325 से 1351 तक दिल्ली के सुल्तान थे।
Question 3:
Which of the following states confers the Kalidas Samman every year?
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य प्रतिवर्ष कालिदास सम्मान प्रदान करता है?
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
महाराष्ट्र Maharashtra
कालिदास सम्मान पहली बार 1980 में प्रदान किया गया था। यह भारत में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित कला पुरस्कार है। कालिदास सम्मान में 2 लाख भारतीय रुपये का एक पट्टिका और नकद पुरस्कार होता है। पंडित वेंकटेश कुमार को कालिदास सम्मान 2022 मिला है।
Question 4:
Consider the following statements
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारत की अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्था है। The economy of India is a developing economy.
2. एक विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र विकसित होता है, जबकि उद्योगों के विस्तार में कमी आती है। In a developing economy, the agricultural sector develops, while the expansion of industries decreases.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं? Which of the statements given above is/are incorrect?
केवल 2 Only 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 1 Only 1
1 और 2 1 and 2
व्याख्या दिए गए कथनों में से कथन (2) असत्य है, क्योंकि एक विकासशील अर्थव्यवस्था में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र छोटा होता है, परंतु उसका आकार लगातार विस्तृत होता रहता है और कृषि तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था संकुचित होती जाती है। विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था प्राथमिक या द्वितीयक क्षेत्रकों पर आधारित होती है, क्योंकि विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का योगदान कम होता जाता है और द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र का योगदान बढ़ता जाता है। पिछले कुछ समय से भारतीय अर्थव्यवस्था में भी द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र के योगदान में बढ़ोतरी हुई है। अतः भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्था है।
Question 5:
Recently which state government approved the setting up of independent 'Scheduled Caste Commission'?
हाल ही में किस राज्य राज्य सरकार ने स्वतंत्र 'अनुसूचित जाति आयोग' की स्थापना को मंजूरी दी ?
महाराष्ट्र Maharashtra
पश्चिम बंगाल West Bengal
तमिलनाडु Tamil Nadu
इनमें से कोई नहीं None of these
• महाराष्ट्र सरकार ने 'लेक लड़की' योजना को मंजूरी दी
• महाराष्ट्र सरकार 'नमो 11 सूत्रीय कार्यक्रम' लागू करेगी
• महाराष्ट्र सरकार ने जर्मनी के पेशेवर संघ फुटबॉल लीग के साथ समझौता किया
• महाराष्ट सरकार जन्माष्टमी पर 'प्रो गोविंदा' प्रतियोगिता आयोजित
Question 6:
69th फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 2024 में किस फ़िल्म ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता?
Which film won the Best Film award at the 69th Filmfare Awards 2024?
animal
Pathaan
12th Fail'
Dunki
Best Film (Popular) - '12th Fail'
Best Director- Vidhu Vinod Chopra for 12th Fail",
Best Actor In A Leading Role - Ranbir Kapoor for 'Animal'
Best Actor In A Leading Role (Female) - Alia Bhatt for 'Rocky
Aur Rani Kii Prem Kahaani"
Question 7:
What kind of shape do the Himalayan rivers form in the middle and lower parts during their flow?
हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में मध्य एवं निचले भागों में किस प्रकार की आकृति का निर्माण करती हैं?
1. गोखुर झील Oxbow lakes
2. विसर्प नदियाँ Meandering rivers
3. डेल्टा का निर्माण Formation of deltas
4. बाढ़कृत मैदान Flood plains
5. गुंफित वाहिकाएँ Braided channels
कूट Code
2, 3, 4 और 5 2, 3, 4 and 5
1, 2, 3 और 5 1, 2, 3 and 5
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
व्याख्या हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह क्रम में मध्य एवं निचले भागों में विकल्प में दी गई सभी स्थलाकृतियों का निर्माण करती हैं। हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में जब मैदानों में प्रवेश करती हैं, तो इसके मध्य व निचले भागों में अपने साथ भारी मात्रा में सिल्ट एवं बालू के अवसादों का संवहन करती हैं और विभिन्न निक्षेपणात्मक स्थलाकृतियाँ; जैसे- समतल घाटियाँ, विसर्प नदियाँ, गोखुर झीलें, बाढ़कृत मैदान, गुंफित वाहिकाएँ और नदी के मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती हैं।
Question 8:
The number of silver medals won by India in Tokyo Olympics 2020 is ______.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा जीते गए रजत पदकों की संख्या ______ है।
4
3
2
1
भारत द्वारा जीते गए कुल पदक 7 हैं: स्वर्ण (नीरज चोपड़ा; पुरुषों की भाला फेंक), रजत (मीराबाई चानू; महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन, रवि कुमार दहिया; पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती), कांस्य (लवलीना बोरगोहेन; महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी, पीवी सिंधुः महिला एकल बैडमिंटन, भारतीय हॉकी टीम; पुरुष हॉकी, बजरंग पुनिया; पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती)।
Question 9:
The famous Jhaveri sisters are associated with the ______ classical dance form.
प्रसिद्ध झावेरी बहनें ______ शास्त्रीय नृत्य रूप से जुड़ी हैं।
ओडिसी Odissi
भरतनाट्यम Bharatnatyam
कथक Kathak
मणिपुरी Manipuri
प्रसिद्ध झावेरी बहनें मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य शैली से जुड़ी हैं। कुछ प्रसिद्ध बहन शास्त्रीय नर्तकियाँ सरस्वती और भास्वती (कथक); अनीता और पृथा (भरतनाट्यम), नलिनी-कमलिनी (कथक); नायर बहनें (भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम) और बियांका-नताशा (भरतनाट्यम)।
Question 10:
Which of the following regions are included in Latin America?
निम्नलिखित में से कौन-कौन से क्षेत्र लैटिन अमेरिका में शामिल होते हैं?
1. दक्षिण अमेरिका South America
2. मध्य अमेरिका Central America
3. मैक्सिको Mexico
4. वेस्टइंडीज West Indies
कूट Code
ये सभी All of these
3 और 4 3 and 4
1 और 2 1 and 2
1, 3 और 4 1, 3 and 4
व्याख्या लैटिन अमेरिका के अंतर्गत दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, मैक्सिको, वेस्टइंडीज आदि को शामिल किया जाता है।
इन देशों में लैटिन भाषा का उपयोग अधिक किया जाता है, जिसमें स्पेनिश, फ्रेंच, पुर्तगाली इत्यादि प्रमुख हैं, इसलिए इसे लैटिन अमेरिका कहा जाता है।