CPO Mini Mock General Awareness (18 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित में से किसे एबेल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है ?

Who among the following has been awarded the Abel Prize 2024? 

  • करेन उहलेनबेक | Karen Uhlenbeck 

  • मिशेल टैलाग्रैंड | Michel Talagrand

  • कबूस | Qaboos 

  • लास्ज़लो लोवाज़ | Laszlo Lovaaz 

Question 2:

Consider the following events and arrange them in chronological order

निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए 

1. गदर पार्टी की स्थापना Foundation of Ghadar Party

2. चिटगाँव शस्त्रागार छापा Chittagong Armoury Raid

3. बर्लिन में 'इंडियन इंडिपेंडेंस कमेटी' की स्थापना Foundation of 'Indian Independence Committee' in Berlin

4. केंद्रीय असेंबली बम कांड Central Assembly Bomb Case

Select the correct answer from the code given below

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए 

  • 1, 3, 4, 2 

  • 1, 3, 2, 4 

  • 3, 1, 2, 4 

  • 3, 1, 4, 2 

Question 3:

Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?

वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? 

  • इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session

  • इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal

  • इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day

  • 'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'

Question 4:

In the preamble, India has been declared a republic. In this context, which statement does not confirm it?

प्रस्तावना में भारत को एक गणराज्य घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कौन-सा कथन इसकी पुष्टि नहीं करता है? 

  • राज्य के मुखिया की नियुक्ति वंशानुगत होती है The appointment of the head of the state is hereditary

  • राज्य का मुखिया निर्वाचित राष्ट्रपति होता है The head of the state is the elected president

  • राज्य का मुखिया जनता द्वारा निर्वाचित व्यक्ति होता है The head of the state is a person elected by the people 

  • गणराज्य के सभी नागरिक समान होते हैं All citizens of a republic are equal

Question 5:

Which law did Gandhiji call 'the handiwork of the devil' and autocratic?

गाँधीजी ने किस कानून को 'शैतान की करतूत' एवं निरंकुशवादी बताया था ? 

  • रॉलेट एक्ट Rowlatt Act

  • भारत शासन अधिनियम, 1935 Government of India Act, 1935

  • मार्ले मिंटो सुधार Morley Minto Reforms

  • भारत शासन अधिनियम, 1919 Government of India Act, 1919

Question 6:

प्रो कबड्डी लीग का 10वा सीजन किस टीम ने जीता है?

Which team has won the 10th season of Pro Kabaddi League? 

  • पटना पाइरेट्स | Patna Pirates 

  • हरियाणा स्टीलर्स | Haryana Steelers 

  • पुनेरी पलटन | Puneri Paltan 

  • दबंग दिल्ली KC | Dabang Delhi KC 

Question 7:

Consider the following statements

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

1. भारत की अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्था है। The economy of India is a developing economy.

2. एक विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र विकसित होता है, जबकि उद्योगों के विस्तार में कमी आती है। In a developing economy, the agricultural sector develops, while the expansion of industries decreases.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं? Which of the statements given above is/are incorrect?

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

  • 1 और 2 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 2 Only 2

Question 8:

In which industrial policy was it proposed that the private and public sectors work together for industrial development in India?

भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों का एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव किस औद्योगिक नीति में रखा गया था? 

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 Industrial Policy Resolution, 1956

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1997 Industrial Policy Resolution, 1997

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1977 Industrial Policy Resolution, 1977

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1948 Industrial Policy Resolution, 1948

Question 9:

Bahadur Shah Zafar was the symbolic leader in Delhi, but the real control was in the hands of a military committee. The head of this committee was

दिल्ली में प्रतीक के रूप में नेता बहादुरशाह जफर थे, किंतु वास्तविक नियंत्रण एक सैनिक समिति के हाथ में था । इस समिति का प्रमुख था 

  • जफर खाँ Zafar Khan

  • मौलवी अहमद उल्लाह Maulvi Ahmad Ullah

  • सिकंदर हयात खाँ Sikandar Hayat Khan

  • जनरल बख्त खाँ General Bakht Khan

Question 10:

Which right is the right to vote in general elections?

आम चुनावों में वोट देने का अधिकार कोन-सा अधिकार है ।

  • मौलिक अधिकारFundamental Rights

  • संविधानेत्तर अधिकार Extra-constitutional Rights

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • वैधानिक अधिकार Statutory Rights

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable