CPO Mini Mock General Awareness (18 June 2024)

Question 1:

Which right is the right to vote in general elections?

आम चुनावों में वोट देने का अधिकार कोन-सा अधिकार है ।

  • संविधानेत्तर अधिकार Extra-constitutional Rights

  • मौलिक अधिकारFundamental Rights

  • वैधानिक अधिकार Statutory Rights

  • इनमें से कोई नहीं None of these

Question 2:

Who among the following is not a part of the Union Executive?

निम्नलिखित में से कौन संघ की कार्यपालिका का हिस्सा नहीं है?

  • मंत्रिपरिषद Council of Ministers

  • भारत के प्रधान मंत्री Prime Minister of India

  • भारत के राष्ट्रपति President of India

  • भारत का सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court of India

Question 3:

69th फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 2024 में किस फ़िल्म ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता?

Which film won the Best Film award at the 69th Filmfare Awards 2024? 

  • animal 

  • Pathaan 

  • Dunki 

  • 12th Fail'

Question 4:

Who was the ruler of the Delhi Sultanate when In-Batuta came to India?

इन-बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत का शासक कौन था?

  • फिरोज शाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq

  • मुहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq

  • अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji

  • इब्राहिम लोदी Ibrahim Lodi

Question 5:

Who among the following was/were associated with the introduction of the Ryotwari settlement in India during the British rule?

निम्नलिखित में से कौन ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में रैयतवाड़ी बंदोबस्त को प्रारंभ किए जाने से संबद्ध था/थे? 

1. लॉर्ड कॉर्नवालिस Lord Cornwallis

2. अलेक्जेंडर रीड Alexander Reed

3. टॉमस मुनरो Thomas Munro

कूट Coot

  • केवल 1 Only 1

  • 2 और 3 दोनों Both 2 and 3

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

  • ये सभी All of these

Question 6:

Which law did Gandhiji call 'the handiwork of the devil' and autocratic?

गाँधीजी ने किस कानून को 'शैतान की करतूत' एवं निरंकुशवादी बताया था ? 

  • भारत शासन अधिनियम, 1935 Government of India Act, 1935

  • रॉलेट एक्ट Rowlatt Act

  • मार्ले मिंटो सुधार Morley Minto Reforms

  • भारत शासन अधिनियम, 1919 Government of India Act, 1919

Question 7:

In which industrial policy was it proposed that the private and public sectors work together for industrial development in India?

भारत में औद्योगिक विकास हेतु निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों का एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव किस औद्योगिक नीति में रखा गया था? 

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956 Industrial Policy Resolution, 1956

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1948 Industrial Policy Resolution, 1948

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1977 Industrial Policy Resolution, 1977

  • औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1997 Industrial Policy Resolution, 1997

Question 8:

Who has called Article 32 as the 'heart and soul of the Constitution of India'?

अनुच्छेद 32 को 'भारत के संविधान का हृदय और आत्मा' किसने कहा है?

  • जवाहरलाल नेहरू Jawaharlal Nehru

  • एम.वी. पायली M.V. Paily

  • बी. आर. अम्बेडकर B.R. Ambedkar

  • सच्चिदानंद सिन्हा Sachchidanand Sinha

Question 9:

Which of the statements is/are correct regarding the Lahore Congress Session of 1929?

वर्ष 1929 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? 

  • इस अधिवेशन में 31 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया In this session, 31st January, 1930 was declared as the first Independence Day

  • इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया In this session, Congress declared Poorna Swaraj as its goal

  • 'a' और 'b' दोनों Both 'a' and 'b'

  • इस अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी Jawaharlal Nehru presided over this session

Question 10:

According to the Indian Constitution, on which of the following posts foreign citizens cannot be appointed, but only Indian citizens can be appointed?

भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में किस पद पर विदेशी नागरिकों को नियुक्त नहीं किया जा सकता, बल्कि केवल भारतीय नागरिकों को ही नियुक्त किया जा सकता है ? 

1. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the Supreme Court

2. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश Judge of the High Court

3. भारतीय संसद के सदस्य Members of the Indian Parliament

4. राज्य विधानसभाओं के सदस्य Members of State Assemblies

कूट Code

  • 1 और 2 1 and 2

  • 3 और 4 3 and 4

  • केवल 1 Only 1

  • ये सभी All of these

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.