पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक कौन है ?
Who will be India's flag bearer at the Paris Olympics - 2024 opening ceremony?
मैरीकॉम | Mary Kom
पी वी सिंधु | PV Sindhu
बजरंग पुनिया |Bajrang Punia
अचंता शरथ कमल | Achanta Sharath Kamal
33TH पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 - जुलाई से 11 अगस्त 2024 फ्रांस की राजधनी पेरिस में किया जायेगा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की कि पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल होंगे शरत कमल ओलंपिक में भारत के 19वें ध्वजवाहक है।
वही मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम पेरिस ओलिंपिक में भारतीय दल की प्रमुख (शेफ डी मिशन) होंगी
ध्वजवाहक-
एथलीट पुरमा बनर्जी 1920 में आयोजित एंटवर्प ओलिंपिक में भारत की पहली ओलंपिक ध्वजवाहक थीं,
टोक्यो 2020 में बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम और पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय ध्वजवाहक थे,
अचंत शरत कमल
सम्बंधित राज्य तमिलनाडु
खेल - टेबल टेनिस
कामनवेल्थ गेम्स में टीम इवेंट और सिंगल प्रतिस्पर्धा में कुल 13 पदक जीते ( (7 gold, 3 silver, 3 bronze ) )
अवार्ड्स-
2004: अर्जुन पुरस्कार
2019: पद्म श्री
2022: खेल रत्न पुरस्कार ( MAJOR DHYANCHADRAKHEL RATAN AWARD)
Question 2:
Which mountain range is the origin of Krishna river?
कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन सी पर्वत श्रृंखला है?
विंध्य श्रृंखला Vindhya Range
सह्याद्री श्रृंखला Sahyadri Range
सतपुड़ा श्रृंखला Satpura Range
पूर्वी घाट Eastern Ghats
कृष्णा प्रायद्वीप की दूसरी सबसे बड़ी पूर्व की ओर बहने वाली नदी है। यह पश्चिम में महाराष्ट्र में महाबलेश्वर से निकलती है, और पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से मिलती है। प्रमुख बांध- अलमट्टी बांध, श्रीशैलम बांध, नागार्जुन सागर बांध और प्रकाशम बैराज है।
Question 3:
निम्नलिखित में से किसे एबेल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है ?
Who among the following has been awarded the Abel Prize 2024?
करेन उहलेनबेक | Karen Uhlenbeck
कबूस | Qaboos
मिशेल टैलाग्रैंड | Michel Talagrand
लास्ज़लो लोवाज़ | Laszlo Lovaaz
> नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स के द्वारा एबेल पुरस्कार 2024 से मिशेल टैलाग्रैंड को सम्मानित किया है
> मिशेल टैलाग्रैंड फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (CNRS), पेरिस, फ्रांस के गणित के रिसर्चर है.
> मिशेल टैलाग्रैंड को यह पुरस्कार probability theory and stochastic processes के उनके अनुसंधान के लिए दिया गया है.
पुरस्कार गणित के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है, इस पुरस्कार को गणित का नोबेल कहा जाता है
प्रदानकर्ता नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स
प्रथम बार सम्मानित -2003
प्रथम प्राप्तकर्ता जीन पियर सेर | Jean-Pierre Ser
2023 लुइस कैफरेली | Luis Caffarelli
Question 4:
Which act was enacted with the objective of preventing illegal trade in wildlife and derived parts in India?
भारत में वन्यजीवों और व्युत्पन्न भागों में अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से कौन सा अधिनियम बनाया गया था?
वन संरक्षण अधिनियम, 1980 Forest Conservation Act, 1980
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 Environment Protection Act, 1986
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 Wildlife Protection Act, 1972
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 पर्यावरण और पारिस्थितिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के जंगली जानवरों, पक्षियों और पौधों की प्रजातियों के संरक्षण का प्रावधान करता है। वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत संविधान के तहत वनों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित कर दिया गया था। जैविक विविधता अधिनियम, 2002 (संरक्षण, टिकाऊ उपयोग, और जैव संसाधनों के उपयोग से न्यायसंगत लाभ साझा करना)।
Question 5:
Which of the following states confers the Kalidas Samman every year?
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य प्रतिवर्ष कालिदास सम्मान प्रदान करता है?
महाराष्ट्र Maharashtra
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
कालिदास सम्मान पहली बार 1980 में प्रदान किया गया था। यह भारत में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित कला पुरस्कार है। कालिदास सम्मान में 2 लाख भारतीय रुपये का एक पट्टिका और नकद पुरस्कार होता है। पंडित वेंकटेश कुमार को कालिदास सम्मान 2022 मिला है।
Question 6:
What kind of shape do the Himalayan rivers form in the middle and lower parts during their flow?
हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में मध्य एवं निचले भागों में किस प्रकार की आकृति का निर्माण करती हैं?
1. गोखुर झील Oxbow lakes
2. विसर्प नदियाँ Meandering rivers
3. डेल्टा का निर्माण Formation of deltas
4. बाढ़कृत मैदान Flood plains
5. गुंफित वाहिकाएँ Braided channels
कूट Code
1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4
2, 3, 4 और 5 2, 3, 4 and 5
1, 2, 3 और 5 1, 2, 3 and 5
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
व्याख्या हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह क्रम में मध्य एवं निचले भागों में विकल्प में दी गई सभी स्थलाकृतियों का निर्माण करती हैं। हिमालयी नदियाँ अपने प्रवाह के क्रम में जब मैदानों में प्रवेश करती हैं, तो इसके मध्य व निचले भागों में अपने साथ भारी मात्रा में सिल्ट एवं बालू के अवसादों का संवहन करती हैं और विभिन्न निक्षेपणात्मक स्थलाकृतियाँ; जैसे- समतल घाटियाँ, विसर्प नदियाँ, गोखुर झीलें, बाढ़कृत मैदान, गुंफित वाहिकाएँ और नदी के मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती हैं।
Question 7:
Which of the following Indians has not received the 'Nobel Prize'?
निम्न में से किस भारतीय को 'नोबेल पुरस्कार' नहीं मिला है ?
कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi
मदर टेरेसा Mother Teresa
अमर्त्य सेन Amartya Sen
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम Dr. APJ Abdul Kalam
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न मिला लेकिन उन्हें कभी नोबेल पुरस्कार नहीं मिला।
Question 8:
Who has called Article 32 as the 'heart and soul of the Constitution of India'?
अनुच्छेद 32 को 'भारत के संविधान का हृदय और आत्मा' किसने कहा है?
जवाहरलाल नेहरू Jawaharlal Nehru
एम.वी. पायली M.V. Paily
सच्चिदानंद सिन्हा Sachchidanand Sinha
बी. आर. अम्बेडकर B.R. Ambedkar
बी.आर. अंबेडकर ने अनुच्छेद 32 को 'भारत के संविधान का हृदय और आत्मा' कहा है। अनुच्छेद 32 संसद को इन प्रादेश को जारी करने के लिए किसी अन्य अदालत को अधिकृत करने का अधिकार देता है। प्रादेश के प्रकार बंदी प्रत्यक्षीकरण ('आपके पास शरीर हो सकता है'), उत्प्रेषण रिट ('प्रमाणित होना'), प्रतिषेध ('किसी चीज़ को रोकने का अधिनियम'), परमादेश ('हम आदेश'), अधिकार पृच्छा ('आपका अधिकार क्या है)।
Question 9:
Parsec is a unit of_______.
पारसेक_______ की एक इकाई है।
लंबाई Length
गति Speed
त्वरण Acceleration
समय Time
पारसेक लंबाई की एक इकाई है। पारसेक सूर्य से एक खगोलीय पिंड की दूरी है जिसमें एक आर्कसेकंड का लंबन कोण होता है। इसका उपयोग बहुत बड़ी दूरियों को मापने के लिए किया जाता है।
Question 10:
Which statement is not correct regarding Arya Samaj?
आर्य समाज के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
आर्य समाज की यह मान्यता है कि ईश्वर एक है। Arya Samaj believes that God is one.
आर्य समाज के सदस्य 5 सिद्धांतों का अनुसरण करते थे ।Members of Arya Samaj followed 5 principles.
आर्य समाज की स्थापना 1875 ई. में बंबई में की गई थी। Arya Samaj was established in Bombay in 1875 AD.
आर्य समाज बाल विवाह का विरोध तथा विधवा पुनर्विवाह का समर्थन करता है। Arya Samaj opposes child marriage and supports widow remarriage.
व्याख्या आर्य समाज के संबंध में कथन (c) सही नहीं है, क्योंकि आर्य समाज के सदस्य पाँच सिद्धांतों का नहीं, बल्कि 'दस सिद्धांतों' का अनुसरण करते थे। इनमें प्रथम - वेदों का अध्ययन है, जबकि शेष सिद्धांत सद्गुण और नैतिकता से संबंधित हैं। आर्य समाज की स्थापना दयानंद सरस्वती ने की थी और इसका मुख्य उद्देश्य वैदिक धर्म को पुनः शुद्ध रूप में स्थापित करना था। इनका मूल नारा था - "वेदों की ओर लौटो। "