जी. एस. एल. वी. (Geo-stationary or Geosyn- chronous satellite Launch Vehicle - GSLV) एक शक्तिशाली तीन चरणों वाला 'भू- तुल्यकालिक या भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान है। GSLV के प्रथम चरण में ठोस प्रणोदक, द्वितीय चरण में द्रव प्रणोदक तथा तृतीय चरण में क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किया जाता है। यह दो टन से अधिक भार के उपग्रह को पृथ्वी से 36000 किमी की ऊँचाई पर भू-स्थिर कक्षा में स्थापित कर देता है।
Question 2:
Renowned dancer Pratibha Prahlad is associated with which dance form?
प्रख्यात नृत्यांगना प्रतिभा प्रह्लाद किस नृत्य शैली से संबंधित हैं ?
ओडिसी Odishi
भरतनाट्यम Bharatnatyam
कथक Kathak
कथकली Kathakali
प्रतिभा प्रहलाद भरतनाट्यम नर्तक, शिक्षक कोरियोग्राफर, कला प्रशासक और लेखिका हैं। वह दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय कला महोत्सव की संस्थापक निदेशक थी ।
Question 3:
हाल ही में स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक कौन बने हैं?
Recently, who has become the first Indian tourist to go to space?
शुभांशु शुक्ला Shubhanshu Shukla
अजित कृष्णन Ajit Krishnan
गोपी थोटाकुरा Gopi Thotakura
अंगद प्रताप Angad Pratap
गोपी थोटाकुरा
ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड 25 मिशन के तहत 6 लोगों को अंतरिक्ष में भेजा गया है।
इनमें भारत के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं।
इसी के साथ गोपी थोटाकुरा पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन गए हैं
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना वर्ष 2000 में की थी।
Question 4:
Who has been chosen by the Board of Control for Cricket in India as the official partner for the domestic and international seasons?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सीजन के लिए ऑफिसियल पार्टनर चुना है ?
एयरटेल इंडिया Airtel India
एसबीआई लाइफ SBI Life
टेक महिन्द्रा Tech Mahindra
टाटा पॉवर __ Tata Power __
BCCI, SBI Official Partner: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय सीजन 2023-26 के लिए एसबीआई लाइफ को अपना ऑफिशियल पार्टनर घोषित कर दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) लाइफ ने बीसीसीआई के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है.
Question 5:
Which of these committees was formed to reform the banking sector?
इनमें से किस समिति का गठन बैंकिंग क्षेत्र में सुधार हेतु किया गया था
चेलैया समिति Chelliah Committee
केलकर समिति Kelkar Committee
नरसिम्हन समिति Narasimhan Committee
मल्होत्रा समिति Malhotra Committee
Question 6:
On the banks of which lake is the Golden Temple situated?
स्वर्ण मंदिर किस झील के किनारे पर स्थित है?
अमृत सरोवर झील Amrit Sarovar Lake
गोल्डन झील Golden Lake
सुखना झील Sukhna Lake
हरिके झील Harike Lake
स्वर्ण मंदिर अमृत सरोवर झील के किनारे पर स्थित है। स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब या दरबार साहिब भी कहा जाता है।
Question 7:
Wind is used for pollination-
हवा से परागण के लिए प्रयोग किया जाता है-
एनेमोफिली Anemophily
सिसिफॉली Sisifoli
एंडोफिली endophily
एंजियोप्लास्टी Angioplasty
एनीमोफिली या पवन परागण, परागण का एक रूप है जिससे पराग वायु द्वारा वितरित किया जाता है। एंजियोप्लास्टी शब्द का अर्थ है एक संकुचित या अवरुद्ध धमनी को खोलने के लिए एक गुब्बारे का उपयोग करना ।
Question 8:
Against which team did Sachin Tendulkar score his 100th century in international cricket?
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां शतक किस टीम के खिलाफ बनाया था ?
इंग्लैंड England
ऑस्ट्रेलिया Australia
बांग्लादेश Bangladesh
पाकिस्तान Pakistan
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100 वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित टेस्ट मैचों और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक (टेस्ट में 51 और वनडे में (49) बनाये हैं।
Question 9:
In which of the following states is the Khechiopalri lake located
खेचिओपालरी झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
त्रिपुरा Tripura
सिक्किम Sikkim
पश्चिम बंगाल West Bengal
नागालैंड Nagaland
खेचिओपालरी झील सिक्किम की खूबसूरत झील है जिसे बौद्ध के साथ-साथ हिंदू भी पवित्र जलाशय के रूप में मानते है ।
Question 10:
_______ is one of the recipients of the Ramon Magsaysay Award.
_______रेमन मैग्सेसे (Ramon Magsaysay) पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में से एक है।
सुप्रभा शेषन Suprabha Seshan
सीएनआर राव CNR Rao
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
निर्मला देशपांडे Nirmala Deshpande
‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' वर्ष 1957 में स्थापित किया गया था और इसे एशिया का सर्वोच्च सम्मान माना जाता हैं। इसका नाम फिलीपींस गणराज्य के तीसरे राष्ट्रपति 'रेमन मैग्सेसे' के नाम पर रखा गया। यह पुरस्कार सरकारी सेवा, सार्वजनिक सेवा, सामुदायिक नेतृत्व, पत्रकारिता, साहित्य एवं रचनाकार संचार कला तथा शांति एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में प्रदान किया जाता है। वर्ष 2006 में अरविंद केजरीवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।