What is the 99th amendment of the constitution about?
संविधान का 99वां संशोधन किसके बारे में है?
बांग्लादेश और भारत के बीच भूमि सीमा पर समझौता Agreement on land boundary between Bangladesh and India
हैदराबाद - कर्नाटक क्षेत्र के विकास के लिए कदम उठाने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल को सशक्त बनाना Empowering the Governor of Karnataka to take steps for the development of the Hyderabad-Karnataka region
राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग की स्थापना करना Establishment of the National Judicial Appointments Commission
भारत में GST शुरू करना Introduction of GST in India
संविधान का 99वाँ संशोधन राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) की स्थापना से सम्बंधित है। सुप्रीम कोर्ट भारतीय संविधान का संरक्षक है। यह भारतीय संसद के कानून की व्याख्या करने वाला सबसे बड़ा अभिकरण है। 14 अक्टूबर, 2015 को मुख्य न्यायाधीश जे. एस. खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने 'राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम' और 99वें संविधान संशोधन अधिनियम को रद्द कर कॉलेजियम प्रणाली को पुनः बहाल कर दिया।
Question 2:
Alha Gayan is a major genre of folk songs sung in some parts of _______.
आल्हा गायन _______ के कुछ भागों में गाए जाने वाले लोकगीतों की एक प्रमुख शैली है।
ओडिशा Odisha
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
असम Assam
पंजाब Punjab
आल्हा गायन उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में गाए जाने वाले लोकगीतों की एक प्रमुख शैली है।
Question 3:
Who among the following is credited with formulating the three laws of planetary motion?
निम्नलिखित में से किसे ग्रह की गति के तीन नियमों का प्रतिपादन करने का श्रेय दिया जाता है?
गैलीलियो गैलीली Galileo Galilei
टाइको ब्राहे Tycho Brahe
जोहान्स केप्लर Johannes Kepler
आइजैक न्यूटन Isaac Newton
जोहान्स केप्लर ने ग्रहों की गति के तीन नियम प्रस्तावित किए। तीन नियम के अनुसार: 1. किसी ग्रह की कक्षा एक दीर्घवृत्त है जिसमें सूर्य दो केंद्रों में से एक पर होता है। , 2. एक ग्रह और सूर्य को मिलाने वाला एक रेखा खंड समान समय अंतराल में समान क्षेत्रों को पार करता है। , 3. किसी ग्रह की कक्षीय अवधि का वर्ग उसकी कक्षा के अर्ध- प्रमुख अक्ष की लंबाई के घन के समानुपाती होता है।
Question 4:
Dr. Bindeshwar Pathak is related to which of the following?
डॉ. बिंदेश्वर पाठक इनमें से किससे संबंधित हैं?
महिला आन्दोलन Women's movement
सुलभ शौचालय आन्दोलन Sulabh toilet movement
कृषि समुदाय Agricultural community
बचपन बचाओ आन्दोलन Save childhood movement
डॉ. बिन्देश्वर पाठक (02 अप्रैल 1943) विश्वविख्यात भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी है। ये सुलभ शौचालय आन्दोलन से संबंधित हैं। इन्होंने सन् 1970 में सुलभ इन्टरनेशनल की स्थापना की।
Question 5:
Emperor Ashoka, in year 12 of his reign, appointed a special officer who surveyed the land, maintained land records and administered justice. Those officials were called ……..
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12 वर्ष में, एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। उन अधिकारियों को ...... .. कहा जाता था।
समाहर्ता samahartha
अमात्य Amatya
रज्जुक Rajjuk
चालुक्य Chalukya
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12वें वर्ष में एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। इन अधिकारियों को रज्जुक कहा जाता था ।
Question 6:
Whose autobiography is "Life on my terms"?
“Life on my terms" किसकी आत्मकथा है?
शरद पवार Sharad Pawar
चेतन भगत Chetan Bhagat
प्रणब मुखर्जी Pranab Mukherjee
शशि थरूर Shashi Tharoor
"Life on my terms" शरद पवार की आत्मकथा है। इस पुस्तक में मराठा नेता शरद पवार ने 50 साल के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों का विस्तृत वर्णन किया है।
Question 7:
Which gas can be stabilized by lightning in the atmosphere?
वायुमंडल में तड़ित ( lightning) द्वारा किस गैस का स्थिरीकरण हो सकता है?
नाइट्रोजन Nitrogen
कार्बन डाइऑक्साइड carbon dioxide
ऑक्सीजन oxygen
आर्गन Argon
वायुमण्डल में तड़ित ( lightning) द्वारा नाइट्रोजन गैस का स्थिरीकरण हो जाता है । वायुमण्डल में लगभग 78% नाइट्रोजन पाया जाता है। वर्षा ऋतु या अन्य सामान्य दिनों में विद्युत विसर्जन (तड़ित) की क्रिया होने पर वायुमण्डलीय नाइट्रोजन और ऑक्सीजन परस्पर संयोग करके नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) बनाते है। नाइट्रिक ऑक्साइड ऑक्सीजन के साथ संयोग करके नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) बनाते है। यह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वर्षा जल में घुलकर नाइट्रिक अम्ल (HNO3) तथा नाइट्रस अम्ल (HNO 2 ) में परिवर्तित हो जाते है और वर्षा जल के साथ मिट्टी में उपस्थित चूना या अन्य क्षारीय पदार्थों से संयोग कर यह पौधों के लिए उपजाऊ नाइट्रेट या नाइट्राइट बन जाता है
Question 8:
On the banks of which lake is the Golden Temple situated?
स्वर्ण मंदिर किस झील के किनारे पर स्थित है?
सुखना झील Sukhna Lake
गोल्डन झील Golden Lake
अमृत सरोवर झील Amrit Sarovar Lake
हरिके झील Harike Lake
स्वर्ण मंदिर अमृत सरोवर झील के किनारे पर स्थित है। स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब या दरबार साहिब भी कहा जाता है।
Question 9:
Wind is used for pollination-
हवा से परागण के लिए प्रयोग किया जाता है-
सिसिफॉली Sisifoli
एंजियोप्लास्टी Angioplasty
एनेमोफिली Anemophily
एंडोफिली endophily
एनीमोफिली या पवन परागण, परागण का एक रूप है जिससे पराग वायु द्वारा वितरित किया जाता है। एंजियोप्लास्टी शब्द का अर्थ है एक संकुचित या अवरुद्ध धमनी को खोलने के लिए एक गुब्बारे का उपयोग करना ।
Question 10:
In which of the following states is the Khechiopalri lake located
खेचिओपालरी झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
त्रिपुरा Tripura
पश्चिम बंगाल West Bengal
नागालैंड Nagaland
सिक्किम Sikkim
खेचिओपालरी झील सिक्किम की खूबसूरत झील है जिसे बौद्ध के साथ-साथ हिंदू भी पवित्र जलाशय के रूप में मानते है ।