The provision of "First Past the Post" (victory of the person with the most votes) in the Indian Constitution was adopted from the constitution of which country?
भारतीय संविधान में "फर्स्ट पास्ट द पोस्ट" (सर्वाधिक मतप्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान किस देश के संविधान से अंगीकृत किया गया था ?
आयरलैंड Ireland
संयुक्त राज्य अमेरिका United States of America
फ्रांस France
ब्रिटेन Britain
भारत के संविधान में 'फर्स्ट पास्ट द पोस्ट' (सर्वाधिक मत प्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है।
Question 2:
In which of the following articles of the Indian Constitution, the provision of living wage etc. for the employee has been specified?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कर्मचारी के लिए निर्वाह मजदूरी आदि का प्रावधान निर्दिष्ट किया गया है?
अनुच्छेद 42 Article 42
अनुच्छेद 43 Article 43
अनुच्छेद 41 Article 41
अनुच्छेद 40 Article 40
भारतीय संविधान के भाग IV (अनुच्छेद 36-51 ) में राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त (DPSP) शामिल हैं। इन सिद्धान्तों का उद्देश्य लोगों के लिए सामाजिक-आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना और भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करना है भारतीय संविधान के अनुच्छेद 43 में यह प्रावधान हैं कि राज्य सभी कामगारों के लिए निर्वाह योग्य मजदूरी और एक उचित जीवन स्तर सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा ।
Question 3:
Against which team did Sachin Tendulkar score his 100th century in international cricket?
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां शतक किस टीम के खिलाफ बनाया था ?
ऑस्ट्रेलिया Australia
पाकिस्तान Pakistan
बांग्लादेश Bangladesh
इंग्लैंड England
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100 वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित टेस्ट मैचों और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक (टेस्ट में 51 और वनडे में (49) बनाये हैं।
Question 4:
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कौन बन गया है?
Who has recently overtaken State Bank of India (SBI) to become the most valuable public sector undertaking (PSU)?
कैनरा बैंक Canara Bank
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) Life Insurance Corporation of India (LIC)
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) Punjab National Bank (PNB)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) Bank of Baroda (BOB)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 17 जनवरी, 2024 को मार्केट कैप के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) बन गया पिछले एक साल में एलआईसी के शेयर में 26% की बढ़ोतरी हुई है
Question 5:
Dr. Bindeshwar Pathak is related to which of the following?
डॉ. बिंदेश्वर पाठक इनमें से किससे संबंधित हैं?
कृषि समुदाय Agricultural community
महिला आन्दोलन Women's movement
बचपन बचाओ आन्दोलन Save childhood movement
सुलभ शौचालय आन्दोलन Sulabh toilet movement
डॉ. बिन्देश्वर पाठक (02 अप्रैल 1943) विश्वविख्यात भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी है। ये सुलभ शौचालय आन्दोलन से संबंधित हैं। इन्होंने सन् 1970 में सुलभ इन्टरनेशनल की स्थापना की।
Question 6:
Amino acids are often referred to as building blocks
अमीनो अम्ल को अक्सर निर्माण खंड के रूप में जाना जाता है।
वसा fat
प्रोटीन protein
कार्बोहाइड्रेट carbohydrates
चीनी Sugar
अमीनो एसिड को अक्सर प्रोटीन के निर्माण खंड के रूप में जाना जाता है। अमीनो एसिड कार्बनिक यौगिक होते हैं जो प्रोटीन बनाने के लिए संयोजित होते हैं। अमीनो एसिड और प्रोटीन जीवन के निर्माण खंड हैं। जब प्रोटीन पच जाता है या टूट जाता है, तो अमीनो एसिड बचे रहते हैं। मानव शरीर की मदद के लिए प्रोटीन बनाने के लिए अमीनो एसिड का उपयोग करता है।
Question 7:
Shrikhand is an Indian sweet made from drained curd and is one of the main sweets in ________ cuisine.
श्रीखंड एक भारतीय मिठाई है, जो पानी निकाले हुए दही से बनता है और ________व्यंजन में मुख्य मिठाई में से एक है।
हरियाणवी Haryanvi
महाराष्ट्रीयन Maharashtrian
केरल Kerala
बंगाली Bengali
श्रीखण्ड एक भारतीय मिठाई है, जिसे पानी निकाले हुए दही और चीनी से बनाया जाता है। यह मुख्यतः महाराष्ट्र और गुजरात में लोकप्रिय है।
Question 8:
Which language writer Shivshankari has been selected by the KK Birla Foundation for the Saraswati Samman 13 for the year 2022 for her work Suryavansham?
केके बिरला फाउंडेशन द्वारा किस भाषा की लेखिका शिवशंकरी को उनकी कृति सूर्यवंशम के लिए वर्ष 2022 के सरस्वती सम्मान 13 के लिए चुना गया है?
मलयालम Malayalam
तमिल Tamil
हिंदी Hindi
कन्नड़ Kannada
तमिल लेखक शिवशंकरी को उनके 2019 के सूर्यवंशम के लिए सरस्वती सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा। केके बिड़ला फाउंडेशन ने इसकी घोषणा की है।
Question 9:
The provision of "First Past the Post" (victory of the person with the most votes) in the Indian Constitution was adopted from the constitution of which country?
भारतीय संविधान में "फर्स्ट पास्ट द पोस्ट" (सर्वाधिक मतप्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान किस देश के संविधान से अंगीकृत किया गया था ?
ब्रिटेन Britain
फ्रांस France
संयुक्त राज्य अमेरिका United States of America
आयरलैंड Ireland
भारत के संविधान में 'फर्स्ट पास्ट द पोस्ट' (सर्वाधिक मत प्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है।
Question 10:
In which of the following states is the Khechiopalri lake located
खेचिओपालरी झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
नागालैंड Nagaland
सिक्किम Sikkim
पश्चिम बंगाल West Bengal
त्रिपुरा Tripura
खेचिओपालरी झील सिक्किम की खूबसूरत झील है जिसे बौद्ध के साथ-साथ हिंदू भी पवित्र जलाशय के रूप में मानते है ।