ग्लोबल सैटेलाइट लोकेटिंग व्हीकल Global Satellite Locating Vehicle
जी. एस. एल. वी. (Geo-stationary or Geosyn- chronous satellite Launch Vehicle - GSLV) एक शक्तिशाली तीन चरणों वाला 'भू- तुल्यकालिक या भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान है। GSLV के प्रथम चरण में ठोस प्रणोदक, द्वितीय चरण में द्रव प्रणोदक तथा तृतीय चरण में क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किया जाता है। यह दो टन से अधिक भार के उपग्रह को पृथ्वी से 36000 किमी की ऊँचाई पर भू-स्थिर कक्षा में स्थापित कर देता है।
Question 2:
Every year 'International Day of Sign Languages' is celebrated all over the world ?
विश्व भर में प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages) मनाया जाता है?
13 सितंबर 13 September
23 सितंबर 23 September
13 अक्टूबर 13 October
23 अक्टूबर 23 October
Question 3:
The pH of a liquid was found to be 7. Which liquid is it likely to be?
एक तरल का pH 7 पाया गया था. यह कौन सा तरल होने की संभावना है?
पानी water
क्षार Base
अम्ल acid
लवण salt
शुद्ध जल का pH मान 7 होता है।
Question 4:
In which year was the English version of the Bhagavadgita by Charles Wilkins first published?
चार्ल्स विल्किन्स का भागवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले किस वर्ष में प्रकाशित किया गया था ?
1685
1725
1785
1885
चार्ल्स विल्किन्स द्वारा अनुवादित भगवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले वर्ष 1785 में प्रकाशित किया गया था। गीता का फारसी में अनुवाद दारा शिकोह ने किया था ।
Question 5:
_______ is one of the recipients of the Ramon Magsaysay Award.
_______रेमन मैग्सेसे (Ramon Magsaysay) पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में से एक है।
सुप्रभा शेषन Suprabha Seshan
निर्मला देशपांडे Nirmala Deshpande
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
सीएनआर राव CNR Rao
‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' वर्ष 1957 में स्थापित किया गया था और इसे एशिया का सर्वोच्च सम्मान माना जाता हैं। इसका नाम फिलीपींस गणराज्य के तीसरे राष्ट्रपति 'रेमन मैग्सेसे' के नाम पर रखा गया। यह पुरस्कार सरकारी सेवा, सार्वजनिक सेवा, सामुदायिक नेतृत्व, पत्रकारिता, साहित्य एवं रचनाकार संचार कला तथा शांति एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में प्रदान किया जाता है। वर्ष 2006 में अरविंद केजरीवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।
Question 6:
In which of the following articles of the Indian Constitution, the provision of living wage etc. for the employee has been specified?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कर्मचारी के लिए निर्वाह मजदूरी आदि का प्रावधान निर्दिष्ट किया गया है?
अनुच्छेद 40 Article 40
अनुच्छेद 41 Article 41
अनुच्छेद 42 Article 42
अनुच्छेद 43 Article 43
भारतीय संविधान के भाग IV (अनुच्छेद 36-51 ) में राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त (DPSP) शामिल हैं। इन सिद्धान्तों का उद्देश्य लोगों के लिए सामाजिक-आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना और भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करना है भारतीय संविधान के अनुच्छेद 43 में यह प्रावधान हैं कि राज्य सभी कामगारों के लिए निर्वाह योग्य मजदूरी और एक उचित जीवन स्तर सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा ।
Question 7:
Shrikhand is an Indian sweet made from drained curd and is one of the main sweets in ________ cuisine.
श्रीखंड एक भारतीय मिठाई है, जो पानी निकाले हुए दही से बनता है और ________व्यंजन में मुख्य मिठाई में से एक है।
महाराष्ट्रीयन Maharashtrian
केरल Kerala
हरियाणवी Haryanvi
बंगाली Bengali
श्रीखण्ड एक भारतीय मिठाई है, जिसे पानी निकाले हुए दही और चीनी से बनाया जाता है। यह मुख्यतः महाराष्ट्र और गुजरात में लोकप्रिय है।
Question 8:
Which of the following are the strongest seismic waves?
निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे तीव्र भूकंपीय तरंगें (seismic waves) हैं?
सतही तरंगें surface waves
द्वितीयक तरंगें secondary waves
ज्वारीय तरंगें tidal waves
प्राथमिक तरंगें primary waves
भूकम्प के दौरान पृथ्वी में कई प्रकार की तरंगे उत्पन्न होती है जिन्हें भूकम्पीय तरंगें कहते है । जब भूकम्प अपने भूकम्प केन्द्र से प्रारम्भ होता है तो मुख्यतः तीन प्रकार की तरंगें उत्पन्न होती हैं। , (1) प्राथमिक या P- तरंगें , (2) द्वितीयक / गौण या S - तरंगें , (3) धरातलीय / दीर्घ या L - तरंगे । , प्राथमिक भूकंपीय तरंगों की चाल सबसे तीव्र लगभग 8 km/sec होती है। ये तरंगें ध्वनि की भांति अनुदैर्ध्य तरंगें होती है। उच्च घनत्व वाली चट्टानों में इनकी गति 8-14 km/sec होती है। ये ठोस, द्रव्य तथा गैसीय पदार्थो में यात्रा कर सकती है।
Question 9:
Who among the following is credited with formulating the three laws of planetary motion?
निम्नलिखित में से किसे ग्रह की गति के तीन नियमों का प्रतिपादन करने का श्रेय दिया जाता है?
आइजैक न्यूटन Isaac Newton
टाइको ब्राहे Tycho Brahe
गैलीलियो गैलीली Galileo Galilei
जोहान्स केप्लर Johannes Kepler
जोहान्स केप्लर ने ग्रहों की गति के तीन नियम प्रस्तावित किए। तीन नियम के अनुसार: 1. किसी ग्रह की कक्षा एक दीर्घवृत्त है जिसमें सूर्य दो केंद्रों में से एक पर होता है। , 2. एक ग्रह और सूर्य को मिलाने वाला एक रेखा खंड समान समय अंतराल में समान क्षेत्रों को पार करता है। , 3. किसी ग्रह की कक्षीय अवधि का वर्ग उसकी कक्षा के अर्ध- प्रमुख अक्ष की लंबाई के घन के समानुपाती होता है।
Question 10:
On the banks of which lake is the Golden Temple situated?
स्वर्ण मंदिर किस झील के किनारे पर स्थित है?
गोल्डन झील Golden Lake
अमृत सरोवर झील Amrit Sarovar Lake
सुखना झील Sukhna Lake
हरिके झील Harike Lake
स्वर्ण मंदिर अमृत सरोवर झील के किनारे पर स्थित है। स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब या दरबार साहिब भी कहा जाता है।