In which of the following year the Criminal Procedure (Identification) Bill was passed by the Parliament of India?
निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत की संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया ( पहचान ) विधेयक पारित किया गया था?
2018
2022
2019
2021
संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 अप्रैल 2022 में पारित किया गया। इस विधेयक ने औपनिवेशिक युग के कानून, कैदियों की पहचान अधिनियम, 1920 को प्रतिस्थापित किया। यह अधिनियम अपराधियों के साथ-साथ अपराधों के आरोपियों के शारीरिक और जैविक नमूने लेने के लिए कानूनी मंजूरी प्रदान करता है।
Question 2:
Select the correct order of the states as per the given order of cultural festivals celebrated in the respective states.
संबंधित राज्यों में मनाए जाने वाले सांस्कृतिक उत्सव के दिए गए क्रम के अनुसार राज्यों के सही क्रम का चयन करें।
Hampi Dance Festival, Mamallapuram Dance Festival, Nishagandhi Festival, Taj Festival
तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश Tamil Nadu, Karnataka, Kerala, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक Uttar Pradesh, Tamil Nadu, Kerala, Karnataka
कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश Karnataka, Tamil Nadu, Kerala, Uttar Pradesh
केरल, तमलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश Kerala, Tamil Nadu, Karnataka, Uttar Pradesh
Question 3:
Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?
कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.
इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.
इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor
इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.
कुटीर उद्योग सामूहिक रूप से उन उद्योगों को कहते हैं जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर में ही किया जाता है न कि किसी कारखाने में । कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी एवं अधिक कुशलता से अपने हाथों के माध्यम से वस्तुओं का निर्माण किया जाता है।
Question 4:
In 2016, which of the new notes in the Mahatma Gandhi series printed after demonetisation has a picture of Mangalyaan representing India's first interplanetary space mission on it?
2016 में, विमुद्रीकरण के बाद छापी गई महत्मा गांधी श्रृंखला की नई नोटों में से किस मूल्यवर्ग के नोट पर भारत के पहले अंतर्ग्रहीय अंतरिक्ष मिशन का प्रतिनिधित्व करने वाले मंगलयान की तस्वीर प्रदर्शित है?
2000 रु.
500रु.
200 रु.
50रु.
वर्ष 2016 में विमुद्रीकरण के बाद छापी गयी महात्मा गाँधी शृंखला की नयी नोटों में 2000 मूल्य वर्ग के नोट पर भारत के पहले अंतर्ग्रहीय मिशन का प्रतिनिधित्व करने वाले मंगलयान का चित्र प्रदर्शित है। जबकि 500 मूल्यवर्ग के नोट पर लाल किला का चित्र अंकित है ।
Question 5:
What is the symbol of RBI
आरबीआई (RBI) का प्रतीक क्या है?
पिरामिड और एक ईगल Pyramid and an eagle
अशोक स्तंभ Ashoka Pillar
एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर Bengal tiger in front of a palm tree
रक्षात्मक अवस्था में बैठा हुआ कुत्ता dog sitting on the defensive
देश के बैंकों के बैंक कहे जाने वाले आरबीआई का अधिकारिक प्रतीक चिन्ह एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर । यह चिन्ह औपनिवेशिक अतीत की निशानी है और इसे ईस्ट इण्डिया कम्पनी के प्रतीक चिन्ह से लिया गया है।
Question 6:
Which language writer Shivshankari has been selected by the KK Birla Foundation for the Saraswati Samman 13 for the year 2022 for her work Suryavansham?
केके बिरला फाउंडेशन द्वारा किस भाषा की लेखिका शिवशंकरी को उनकी कृति सूर्यवंशम के लिए वर्ष 2022 के सरस्वती सम्मान 13 के लिए चुना गया है?
तमिल Tamil
मलयालम Malayalam
हिंदी Hindi
कन्नड़ Kannada
तमिल लेखक शिवशंकरी को उनके 2019 के सूर्यवंशम के लिए सरस्वती सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा। केके बिड़ला फाउंडेशन ने इसकी घोषणा की है।
Question 7:
In which of the following year the Criminal Procedure (Identification) Bill was passed by the Parliament of India?
निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत की संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया ( पहचान ) विधेयक पारित किया गया था?
2021
2022
2018
2019
संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 अप्रैल 2022 में पारित किया गया। इस विधेयक ने औपनिवेशिक युग के कानून, कैदियों की पहचान अधिनियम, 1920 को प्रतिस्थापित किया। यह अधिनियम अपराधियों के साथ-साथ अपराधों के आरोपियों के शारीरिक और जैविक नमूने लेने के लिए कानूनी मंजूरी प्रदान करता है।
Question 8:
According to the 2011 census, which of these states has the largest tribal population?
2011 की जनगणना के अनुसार, इनमें से किस राज्य में सर्वाधिक आदिवासी आबादी निवास करती है?
ओडिशा Odisha
राजस्थान Rajasthan
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
महाराष्ट्र Maharashtra
2011 की जनगणना 15वें क्रम की थी जिसका आदर्श वाक्य “हमारी जनगणना हमारा भविष्य" था। भारत में सर्वप्रथम जनगणना 1872 में लॉर्ड मेयो के समय में हुई और 1881 से लगातार होती आ रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में आदिवासी आबादी सबसे ज्यादा है। तथा नागालैंण्ड एकमात्र राज्य है जिसकी जनसंख्या वृद्धि ऋणात्मक थी ।
Question 9:
ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर बन रहा है?
In which city of Australia is the world's tallest Ram temple being built ?
सिडनी sydney
ब्रिसबेन brisbane
मेलबर्न melbourne
पर्थ Perth
पर्थ शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर बन रहा है
इस मंदिर की ऊंचाई करीब 721 फ़ुट होगी
Question 10:
Who has been chosen by the Board of Control for Cricket in India as the official partner for the domestic and international seasons?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सीजन के लिए ऑफिसियल पार्टनर चुना है ?
टेक महिन्द्रा Tech Mahindra
एसबीआई लाइफ SBI Life
एयरटेल इंडिया Airtel India
टाटा पॉवर __ Tata Power __
BCCI, SBI Official Partner: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय सीजन 2023-26 के लिए एसबीआई लाइफ को अपना ऑफिशियल पार्टनर घोषित कर दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) लाइफ ने बीसीसीआई के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है.